What is Stork Bites in Babies: नवजात शिशुओं की देखभाल हर तरह से महत्वपूर्ण होती है। यह सिर्फ नवजात शिशु के शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण होता है। कई बार देखा जाता है कि कुछ नवजात शिशुओं के गर्दन के पीछे जन्म से ही लाल रंग के निशान होते हैं। कुछ नवजात के शरीर पर यह पैचेज गुलाबी रंग के होते हैं, जिन्हें एंजल किस के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन कई बार न्यू पेरेंट्स नवजात शिशु के शरीर पर इस तरह के लाल के निशान देखकर परेशान हो जाते हैं और समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें अब क्या करना चाहिए।
नवजात शिशु के गर्दन के पीछे लाल निशान (Red Patches on Baby Skin) क्यों होते हैं और क्या पेरेंट्स को इससे घबराने की जरूरत है? इस विषय पर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में..
नवजात शिशु के गर्दन के पीछे लाल पैच क्यों होता है?- Why does a newborn baby have a red patch on the back of its neck?
डॉ. तरुण आनंद के अनुसार, नवजात शिशु के गर्दन के पीछे लाल पैच या गुलाबी रंग के निशान को मेडिकल भाषा में स्ट्रोक बाइट कहा जाता है। ये निशान वास्तव में हानिरहित जन्म चिह्न हैं जिन्हें नेवस सिम्प्लेक्स के रूप में जाना जाता है और शिशुओं में काफी आम हैं।
स्ट्रोक बाइट क्या है?- What is a stroke bite?
गुलाबी से लेकर लाल-बैंगनी रंग की रक्त वाहिकाओं (कोशिकाओं) का समूह होता है जो नवजात शिशु की त्वचा पर उसके सिर या गर्दन के पीछे दिखाई देता है। कुछ मामलों में नवजात शिशुओं के पलकों, माथे या भौंहों के बीच भी स्ट्रोक बाइट हो सकते हैं। डॉक्टर का कहना है कि स्ट्रोक बाइट एक तरह का जन्म चिह्न है और समय के साथ यह फीका पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
स्ट्रोक बाइट ठीक हो सकता है?- Can a stroke bite be cured?
डॉक्टर की मानें तो, बच्चे की उम्र बढ़ने के साथ-साथ ज्यादातर स्ट्रोक बाइट के निशान फीके पड़ जाते हैं, आमतौर पर 12 से 18 महीने तक ये गायब हो जाते हैं। हालांकि, गर्दन के पीछे के निशान लंबे समय तक बने रह सकते हैं, लेकिन आम तौर पर समय के साथ ये कम दिखाई देने लगते हैं।
View this post on Instagram
स्ट्रोक बाइट के लक्षण क्या हैं?- What are the symptoms of a stroke bite?
स्ट्रोक बाइट के निशान अन्य जन्म चिह्नों की तुलना में अलग दिखते हैं और उनकी विशेषताओं में शामिल हैं:
- सिर या गर्दन के पीछे दिखाई देना
- त्वचा पर सपाट निशान(मैक्यूल्स)
- गुलाबी से लाल-बैंगनी रंग जो आपके बच्चे की त्वचा की टोन से अलग दिखाई देता है
क्या स्ट्रोक बाइट का इलाज करना चाहिए?- Should a stroke bite be treated?
डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि अमूमन ज्यादातर मामलों में किसी तरह के इलाज या दवाओं की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन जिन बच्चों को स्ट्रोक बाइट वाली जगह पर खुजली, सूजन या किसी अन्य तरह की परेशानी होती है, तब पेरेंट्स को डॉक्टर से इलाज करवाने की जरूरत पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
स्ट्रोक बाइट होने पर डॉक्टर को कब दिखाएं?
नवजात शिशु के शरीर में नजर आने वाले स्ट्रोक बाइट में कोई बदलाव नजर आए, जैसे कि उभरी हुई त्वचा, रंग में बदलाव या खून आना, तो अपने बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लें।
डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि स्ट्रोक बाइट होने पर पेरेंट्स को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। आप इसे एक दाग की तरह की समझें, जो वक्त के साथ हल्का होने लगेगा।
Image Credit: Freepik.com