Why do Babies Keep Their Hands Raised During Breastfeeding: स्तनपान हर शिशु की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। शिशु के सही शारीरिक व मानसिक विकास के लिए डॉक्टर 6 महीने तक शिशु को स्तनपान (Health Benefits of Breastfeeding) कराने की ही सलाह देते हैं। स्तनपान सिर्फ शिशु को सही पोषण और बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान नहीं करता, बल्कि मां और बच्चे के बीच भी एक कनेक्शन बनाता है। अक्सर देखा जाता है कि छोटे बच्चे स्तनपान के दौरान अपने हाथों से मां का चेहरा, आंखें, गाल और नाक को छूने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं कई बार बच्चा अपनी छोटी सी उंगली को मां के मुंह में डालकर उसे चूसने का इशारा करता है।
कई बार स्तनपान के दौरान बच्चा अपने हाथ को ऊपर की ओर उठाकर भी रखता है। छोटे बच्चे की ये अठखेलियों को देखकर मां काफी खुश होती है, लेकिन आपने सोचा स्तनपान के दौरान बच्चा इस तरह की हरकतें आखिरकार करता क्यों (Why do Babies Keep Their Hands Raised During Breastfeeding) हैं? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद से। डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इस विषय पर जानकारी दी है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 3 तरीके, कम समय में तेजी से होगी ग्रोथ
इसे भी पढ़ेंः जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से
स्तनपान के दौरान बेबी हाथ उठाकर क्यों रखते हैं?- Why do Babies Keep Their Hands Raised During Breastfeeding
डॉ. तरुण आनंद के अनुसार, स्तनपान के दौरान शिशु का हाथ उठाकर रखना, अपने हाथों की उंगलियों को मां के मुंह में डालना थैंक्यू कहने का एक खास तरीका है। छोटा बच्चा अपनी इस तरह की हरकत से मां को बताना चाहता है कि वह उसके स्तन के दूध, गर्माहट और शारीरिक एहसास से काफी खुश है और इसे बार-बार पाना चाहता है। डॉक्टर का कहना है, जब आपका बच्चा दूध पिलाने के दौरान अपनी नन्ही उंगली आगे बढ़ाता है या आपको छूता है, तो यह मां के दिल को छू लेने वाले अनुभवों में से एक होता है। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में अन्य बातें...
इसे भी पढ़ेंः बच्चे के गले में कुछ अटक गया है तो अपनाएं ये 3 उपाय, मिलेगी राहत
View this post on Instagram
दुनिया की खोज
छोटे बच्चे का स्तनपान के दौरान हाथ ऊपर रखना, मां के मुंह में उंगली डालना सीखने का एक तरीका है। शुरुआत के अनमोल महीनों में, बच्चे स्पर्श के माध्यम से अपने पर्यावरण के बारे में सीखने की कोशिश करते हैं। मां की त्वचा को महसूस करके, वे दुनिया की खोज करना शुरू कर देते हैं और आपको अपना सुरक्षित जगह पर महसूस करने की कोशिश करते हैं।
एक अटूट बंधन का निर्माण
डॉ. तरुण के अनुसार, स्तनपान के दौरान मां के बच्चे की त्वचा को छूना एक अनकही बातचीत का हिस्सा हैं। यह उनका यह कहने का तरीका है, "मुझे तुम पर भरोसा है, मैं तुमसे प्यार करता हूं," जो लगाव की एक नींव बनाता है जो जीवन भर मां और बच्चे के बीच बना रहता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
शांति और जुड़ाव का क्षण
भोजन का समय एक शांतिपूर्ण, साझा अनुभव होता है। वह कोमल स्पर्श आपके बच्चे के करीब होने का तरीका है, जो उस पल की खूबसूरती को बढ़ाता है, क्योंकि वे आपकी गर्मजोशी और दिल की धड़कन महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः नहीं बढ़ रहा बच्चों का वजन तो उन्हें पिलाएं ये 3 जूस, तेजी से होगा वेट गेन
डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि बच्चा जितना लंबी उम्र तक स्तनपान करता है, वह हाथ को ऊपर उठाने और मां की त्वचा को छूने की कोशिश करता है।
Image Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version