What to do if a Child has Something Stuck in their Throat: छोटे बच्चे का शरीर बहुत ही नाजुक होता है और दिमाग बहुत चंचल। बच्चों को ये पता ही नहीं होता है कि उनके लिए कौन सी चीज सही है और कौन सी चीज गलत है। नई-नई चीजों का देखकर छोटे बच्चे इतना ज्यादा उत्सुक हो जाते हैं, कि उसे मुंह में ले लेते हैं। छोटे बच्चों को हमेशा ऐसा लगता है कि जो चीज आंखों को लुभा रही है, वह उनके खाने के लिए ही है। मैं ये बात इतने दावे के साथ इसलिए कह रही हूं, क्योंकि मैं खुद 1 साल के बच्चे की मां हूं। मेरा बेटा जो भी लाल-पीली चीज को देखता है, उसे मुंह में ले लेता है। इसके चक्कर में मेरा बेटा कई बार छोटी गेंद, सिक्का, राजमा, मोटे वाले छोले के दाने मुंह में ले लेता है। कई बार इस तरह की चीजें मेरे बेटे के मुंह से गले में फंस जाती थी, जिसे मुझको बहुत सारी जद्दोजहद के बाद निकालना पड़ता था।
गले में चीजों के अटकनें के कारण मेरा बेटा बहुत ज्यादा रोता था और परेशान होता था। कई बार तो ऐसा हुआ है कि मेरे बेटे ने गले में आसपास पड़ी कोई चीज (Child Care Tips) अटका ली और उसे हमें डॉक्टर के पास जाकर निकलना पड़ा। बच्चे के गले में अटकी हुई चीज को निकालना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इसके कारण बच्चे की जान भी जा सकती है। मेरी ही तरह कई न्यू मॉम को छोटे बच्चे के साथ इस तरह की चीज का सामना करना पड़ता है। लेकिन ज्यादातर पेरेंट्स को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि बच्चे के गले में कुछ अटकनें के बाद क्या करना (What to do if a Child has Something Stuck in their Throat) चाहिए। आज इस लेख में लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद से जानेंगे बच्चे के गले में कोई चीज अटकने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
बच्चे के गले में कोई चीज अटकनें पर क्या करना चाहिए?- What to do if a Child has Something Stuck in their Throat
डॉ. तरुण आनंद का कहना है बच्चे के गले में कोई चीज अटकनें पर पेरेंट्स को गुस्सा या घबराने से बचना चाहिए। ध्यान रहे कि आपका बच्चा गले में चीज के फंसने से पहले ही मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान है, ऐसे में आप गुस्सा या पैनिक करेंगे, तो उसकी परेशान और बढ़ जाएगी। इसलिए दिमाग को शांत रखकर ही काम करें।
1. उंगली से निकालने की कोशिश करें
बच्चे के गले में कोई चीज अटकी हुई है, तो सबसे पहले बच्चे के मुंह को खोलकर देखें। अगर चीज ऊपर की ओर नजर आ रही है तो उसे उंगली से निकालने की कोशिश करें। बच्चे के मुंह में उंगली डालते वक्त ध्यान दें कि आपको फंसी हुई चीज को ऊपर खींचना है। अगर आप उसे नीचे की ओर धकेलेंगे, तो यह बच्चे के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
View this post on Instagram
2. बच्चे के शांत रखें
गले में कोई चीज अटकने पर बच्चे को शांत करने की कोशिश करें। इस स्थिति में बच्चे को बैठकर या खड़ाकर करके रखें। डॉक्टर की मानें तो बच्चे के गले में कोई चीज अटकनें के बाद उसे लेटने या सोने देने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः नहीं बढ़ रहा बच्चों का वजन तो उन्हें पिलाएं ये 3 जूस, तेजी से होगा वेट गेन
3. बच्चे को खांसी करवाएं
बच्चे के गले में कोई ठोस चीज अटकने पर उसके पीठ पर 5 बार हल्के से थपथपाएं। यह उसे खांसने या छींकने में मदद कर सकता है। जब बच्चा जोर से खांसता या छींकता है, तो यह गले में अटकी हुई चीज को बाहर निकालने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ेंः जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से
इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
इन ट्रिक्स को अपनाने के बाद भी बच्चे के गले से अटकी हुई चीज नहीं निकल पाती है, तो बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाएं और इलाज करवाएं।
Image Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version