Side Effects of Keeping Medicines in Kids Reach in Hindi: बच्चों की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। उनके पास ऐसी कोई भी वस्तु नहीं रखनी चाहिए, जिसके संपर्क में आने से उनकी सेहत को खतरा हो। कई बार घर के बड़े-बुजुर्ग डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की दवाएं खाकर बच्चों के आस-पास रख देते हैं। कई बार तो लोग खांसी और ताकत का टॉनिक पीकर रख देते हैं। इन दवाओं से अंजान बच्चे कई बार वह सिरप या टॉनिक को खोलकर सूंघने लगते हैं। ऐसा करना उनकी सेहत पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं। आइये डॉ. सईद मुजाहिद अंसारी (Drhifive) से जानते हैं बच्चों के आस-पास दवाएं रखने से क्या नुकसान हो सकते हैं।
बच्चों के आस-पास दवाएं रखने के नुकसान
डॉक्टर के मुताबिक एक से 4 साल तक के बच्चे काफी चुलबुले होते हैं उन्हें किसी बात की समझ नहीं रहती है। इसलिए इस उम्र के बच्चों के संपर्क में दवाएं बिलकुल न रखें। दरअसल, कई बार हाई ब्लड प्रेशर या हार्ट से जुड़ी बीमारियों की दवाएं अधिक एमजी की होती हैं, जिसे अगर बच्चे गलती से खा लें तो यह उनके लिए कई बार जान जाने का जोखिम भी बढ़ा सकती है। वहीं, अगर छोटे बच्चे खांसी का सिरप या कोई दूसरी लिक्विड दवाई पी लें तो उनके लिए इसे पचा पाना आसान नहीं होता है। इसके चलते उन्हें उल्टी, मतली और पेट में तेज दर्द होने जैसी समस्या हो सकती है। इसके साथ ही बच्चा अगर किसी दवाई को सूंघ या निगल ले तो इससे उसे बहुत नींद आने के साथ ही बेहोशी भी आ सकती है।
View this post on Instagram
गलती से दवाई खाने पर क्या करें?
अगर आपका बच्चा गलती से दवाई खा लेता है तो सबसे पहले आप उसे डॉक्टर के पास लेकर जाएं। इसके साथ ही आप उसकी पीठ थपथपाकर उसे उल्टी कराएं। इससे बच्चे द्वारा खाई गई दवाई कई बार निकल जाती है। साथ ही कोशिश करें कि दवाई खाने के बाद उसे किसी ऐसी जगह पर रखें जहां, बच्चे का पहुंच पाना संभव न हो।