बच्चों की तबियत बिगड़ने पर बार-बार न दें एंटीबायोटिक्स, सेहत को इस तरह से पहुंचाते हैं नुकसान

Are Antibiotics Harmful For Children?- बच्चों को बार-बार एंटीबायोटिक देने से  इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों की तबियत बिगड़ने पर बार-बार न दें एंटीबायोटिक्स, सेहत को इस तरह से पहुंचाते हैं नुकसान


Are Antibiotics Harmful For Children?- छोटे बच्चे सर्दी, जुकाम, खांसी और वायरल इंफेक्शन जैसी बीमारियों की चपेट में आसानी से आ जाते हैं। यह बीमारियां बैक्टीरिया के कारण होती हैं, जिसके इलाज के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। बच्चों को इन बीमारियों से दूर रखने के लिए कई पेरेंट्स उन्हें हल्के सर्दी-जुकाम में भी एंटीबायोटिक दवाएं खिलाने लगते हैं। लेकिन डॉक्टर बच्चों को बहुत ज्यादा एंटीबायोटिक देने से माना करते हैं। बच्चों को एंटीबायोटिक्स क्यों नहीं देनी चाहिए? और एंटीबायोटिक लेने के क्या नुकसान हैं? आइए पीडियाट्रिशन डॉ सैयद मुजाहिद हुसैन से जानते हैं। 

एंटीबायोटिक दवा खाने से बच्चों को क्या नुकसान होता है? - What Are The Side Effects Of Antibiotics For Children in Hindi?

  • बच्चों को एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा डोज देने से एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी बैक्टीरिया का विकास हो सकता है, जिससे उनमें संक्रमण का इलाज करना मुश्किल हो जाता है।
  • बच्चे के शरीर में कोई बैक्टीरिया मौजूद न हो, तो ऐसे में उन्हें एंटीबायोटिक्स देने से शरीर में मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे उनकी सेहत पर गलत असर पड़ सकता है। 

  • एंटीबायोटिक्स गट हेल्थ में मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया के संतुलन को बिगाड़ सकते हैं, जो पाचन, पोषक तत्वों के अवशोषण और बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। 
  • कुछ बच्चों को एंटीबायोटिक दवाओं से एलर्जी हो सकती हैं, जो उनके शरीर पर हल्के चकत्ते से लेकर कई  गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। 
  • बच्चों को एंटीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक उपयोग प्रतिरक्षा प्रणाली पर असर डाल सकता है। जिससे संभावित रूप से वो संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं। 
  • एंटीबायोटिक्स कभी-कभी बच्चों में दस्त या एसिडिटी का कारण भी बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें- एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस क्या है? जानें इसे कंट्रोल करने के टिप्स

बच्चों को एंटिबायोटिक देने से पहले ध्यान रखें ये बातें - Keep These Things In Mind Before Giving Antibiotics To Children in Hindi

  • बच्चों को एंटीबायोटिक दवाएं देने से पहले 2 से 3 दिन बच्चे की स्थिति का अंकलन करें। 
  • खुद से कोई भी दवा देने से परहेज करें और डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही उन्हें दवाई दें। 
  • अनावश्यक एंटीबायोटिक उपयोग से बचने की कोशिश करें। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by DrSayed Mujahid Husain (@dr_hifive)

अगर आप भी बच्चों को सर्दी-जुकाम से सुरक्षित रखने के लिए एंटिबायोटिक दवाएं उन्हें खिलाते हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit: Freepik

Read Next

शिशु की अचानक मौत का कारण बन सकता है Sudden Infant Death Syndrome, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version