शिशु की अचानक मौत का कारण बन सकता है Sudden Infant Death Syndrome, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Sudden Infant Death Syndrome- अचानक शिशु की मृत्यु होने को सडन इन्फेंट डेथ सिंड्रोम कहा जाता है, जिसमें बच्चे की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु की अचानक मौत का कारण बन सकता है Sudden Infant Death Syndrome, डॉक्टर से जानें इसके बारे में


Sudden Infant Death Syndrome- शिशु की अचनाक हुई मृत्यु के कारण कई माता-पिता आज तक सदमे में हैं और अपने बच्चे के मृत्यु का कारण जानने की कोशिश कर रहे है। आपने अपने आस-पास, किसी दोस्त, रिश्तेदारों में किसी न किसी बच्चे के साथ ऐसा हादसा होते हुए सुना होगा कि, बच्चा रात को हंसते खेलते हुए सोया, लेकिन सुबह उठा ही नहीं या जन्म के तुरंत बाद शिशु की मृत्यु हो गई, या मौसम का बदलाव बच्चा झेल नहीं पाया। दरअसल नवजात बच्चे की इस तरह की मृत्यु को सडन इंफेंट डेथ सिंड्रोम (Sudden Death Syndrome) कहा जाता है।  इस लेख में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के एसोसिएट डायरेक्टर पीडियाट्रिक्स डॉ अनिल गुप्ता (Dr Anil Gupta, Associate Director Pediatrics, Critical Care Medicine, Medanta Hospital Lucknow) से जानते हैं क्या है सडन इंफेंट डेथ सिंड्रोम और इसके कारण?

सडन इन्फेंट डेथ सिंड्रोम क्या है? - What Is Sudden Infant Death Syndrome in Hindi?

सडन इंफेंट डेथ सिंड्रोम, 1 साल के बच्चों की अचानक, बिना किसी कारण हुई मृत्यु को कहते हैं। शिशु की इस तरह की मृत्यु का कारण जांच के बाद ही पता चल पाता है, और कई बार तो कारण ही अस्ष्ट रह जाते हैं। सडन इंफेंट डेथ सिंड्रोम शिशुओं के जन्म से 6 महीने तक सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकती है। सडन इंफेंट डेथ सिंड्रोम 1 महीने से 1 साल के उम्र के बच्चों में मौत का सबसे आम कारणों में से एक माना जाता है। इस समस्या के कारण दुनियाभर में हर साल कई शिशु की मौत होती है। कई बार जन्म के साथ ही शिशु मरा हुआ पैदा होता है, ये भी सडन इंफेंट डेथ सिंड्रोम का एक कारण है, जिसमें बच्चा प्रसाव के दौरान दम घुटने या गर्भ में किसी तरह के इंफेक्शन या बीमारी के कारण मृत पैदा होता है। 

इसे भी पढ़ें- क्या दूध पीते ही आपका बच्चा भी कर देता है उल्टी? डॉक्टर से जानें कारण

सडन इन्फेंट डेथ सिंड्रोम के क्या कारण हैं? - Causes Of Sudden Infant Death Syndrome in Hindi

  • पेट के बल सोने के कारण 
  • शिशु का सही तरह से विकास न होना
  • जन्म के समय शिशु का कम वजन होना
  • घर में किसी भी व्यक्ति का स्मोकिंग करना
  • गर्भावस्था के दौरान मां ने धूम्रपान या अल्कोहल का सेवन किया हो 
  • सर्दियों के मौसम में तापमान अत्यधिक ठंडा होना या रूम का तापमान बहुत कम होना।
  • बच्चे को ओवरहीटिंग होना 
  • मां के गर्भधारण के बीच कम अंतराल होना
  • सोने के दौरान दूध पीना
  • 20 साल से कम उम्र की मां
Sudden Infant Death Syndrome

सडन इंफेंट डेथ सिंड्रोम से बचाव के टिप्स - How to Prevent Sudden Infant Death Syndrome in Hindi 

  • बच्चे को सख्त और सपाट गद्दे पर सुलाए।
  • 6 महीने या उससे कम उम्र के बच्चे पर इस बात का ध्यान दें कि बच्चा अपनी पीठ के बल सो रहा है।
  • गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान या शराब जैसी चीजों का सेवन करने से परहेज करें। 
  • कंबल को बच्चे के कंधे के नीचे दबाकर रखें। 
  • बच्चे के कमरे का तापमान बहुत अधिक गर्म या ठंडा न हो, जिससे वो असहज हो सके। मॉं को स्तनपान कराते रहना चाहिए।

बच्चे के जन्म से पहले और बाद में उनका खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आपकी छोटी सी लापरवाही शिशु के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव डाल सकती है। इसलिए अपने शिशु के स्वास्थ्य पर कोई भी हलचल नजर आने पर अपने हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

Image Credit- Freepik

Read Next

बच्चों को कफ सिरप किस उम्र से देना शुरू करना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer