How Do You Treat a Baby's Cough: वयस्कों के मुकाबले छोटे बच्चों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है, इसलिए बच्चे जल्दी बीमार हो जाते हैं। छोटे बच्चों में इम्यूनिटी कम होने से उन्हें खांसी की समस्या भी हो जाती है। इसके अलावा मौसम में बदलाव आने या प्रदूषण ज्यादा होने से भी बच्चों को खांसी हो सकती है। कई लोग छोटे बच्चों को खांसी होने पर कप सिरप देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि छोटे बच्चों को कप सिरप किस उम्र से देना चाहिए? साथ ही क्या कम उम्र में कप सिरप देने से बच्चे को नुकसान हो सकता है? इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि सीके बिरला हॉस्पिटल (गुरुग्राम) के लीड कंसल्टेंट ऑफ नियोनेटोलॉजी एंड पीडियाट्रिक डॉ सौरभ खन्ना से।
पहले जानें क्या बच्चों को खांसी में कप सिरप देना सही है? Is It Safe To Give Cough Syrup To Babies
एक्सपर्ट के मुताबिक बच्चों को खांसी में कप सिरप देना सही है, क्योंकि इससे बच्चे की छाती और गले में जमा कप निकल आना है। इसके साथ ही कप सिरप पीने से बच्चों को जल्दी आराम भी मिल पाता है। इसलिए डॉक्टर बच्चों को खांसी में कप सिरप देने की सलाह देते हैं।
बच्चे को कप सिरप कब से देना चाहिए? When To Give Cough Syrup To Babies
एक्सपर्ट के मुताबिक एक साल से अधिक उम्र के बच्चे को कप सिरप दिया जा सकता है। लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि किस वजह से बच्चे को कप सिरप दिया जा रहा है। जैसे कि क्या बच्चे को खांसी एलर्जी की वजह से हुई है या इंफेक्शन की वजह से। इसके साथ ही क्या बच्चे को खांसी खाती में इंफेक्शन की वजह से है या गले के इंफेक्शन की वजह से। इन बातों को ध्यान में रखकर ही आपको बच्चों को कप सिरप देना शुरू करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- सर्दी-खांसी से राहत दिलाएगा ये केमिकल फ्री होममेड कफ सिरप, जानें बनाने का तरीका
बच्चे को कप सिरप देते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए- Things Keep In Mind While Giving Cup Syrup To Babies
डॉक्टर के मुताबिक अगर आप बच्चे को कप सिरप देते हैं, तो ध्यान रखें कि उस सिरप में केवल एक ही कॉम्पोनेंट इस्तेमाल किया गया हो। क्योंकि मल्टी कॉम्पोनेंट वाले सिरप बच्चें की सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं। साथ ही आप बच्चे के लिए कप सिरप डॉक्टर की सलाह पर ही दें।
कप सिरप की ओवरडोज होने के बच्चों को होने वाले नुकसान- Side Effects of Overdose of Cough Syrup
कप सिरप की ओवरडोज होने या कम उम्र से ही बच्चों को कप सिरप देने से उनकी सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। इसके कारण बच्चों को ज्यादा नींद आने की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह पेट दर्द, ज्यादा पसीना आना, ब्लड प्रेशर और हार्ट बीट में उतार-चढ़ाव आने का कारण भी बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- कफ सिरप पीते समय न करें ये 5 गलतियां, फायदे के बजाय हो सकता है नुकसान
इस लेख में आपको सामान्य जानकारी प्रदान की गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।