Doctor Verified

खांसी के ल‍िए कफ सिरप पीने से पहले रखें इन 5 बातों का ख्‍याल, जल्‍दी होगा दवा का असर

कफ सिरप का सेवन करते समय सही खुराक, डॉक्टर की सलाह और अन्‍य बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि इसके दुष्प्रभाव से बचा जा सके।
  • SHARE
  • FOLLOW
खांसी के ल‍िए कफ सिरप पीने से पहले रखें इन 5 बातों का ख्‍याल, जल्‍दी होगा दवा का असर


कफ सिरप एक आम दवा है, जिसका इस्‍तेमाल खांसी और बलगम को कम करने के लिए किया जाता है। यह दवा सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी समस्याओं में राहत देती है, जिससे मरीज को आराम मिलता है। कफ सिरप के कई प्रकार होते हैं, जिनमें सूखी खांसी के लिए और बलगम वाली खांसी के लिए अलग-अलग फार्मूले होते हैं। हालांकि, कफ सिरप का सेवन करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जैसे सही सिरप का चुनाव, खुराक का पालन करना और इसके दुष्प्रभावों से बचने के उपाय। सही तरीके से इस्‍तेमाल करने पर यह सिरप बहुत असरदार हो सकता है, लेकिन गलत तरीके से इस्‍तेमाल करने से इसके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे खांसी के ल‍िए कफ सिरप पीने से पहले क‍िन बातों का ख्‍याल रखना चाह‍िए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

1. सही प्रकार का कफ सिरप चुनें- Choose Right Type of Cough Syrup

things-to-know-before-taking-cough-syrup

बाजार में कई प्रकार के कफ सिरप म‍िलते हैं, जैसे कि कफ कंट्रोल, एंटी-हिस्टामिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी। इनका चयन इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी खांसी किस प्रकार की है- सूखी खांसी या बलगमी वाली खांसी। सूखी खांसी के लिए एंटी-हिस्टामिन और बलगम वाली खांसी के लिए कफ रिलीफ सिरप अच्‍छे होते हैं। सही सिरप को चुनने से आप खांसी के लक्षण से जल्‍दी छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सूखी खांसी से परेशान हैं, तो पिएं घर पर बना शहद कफ सिरप, दूर होगी समस्या

2. सिरप का दुष्प्रभाव- Cough Syrup Side Effects

कफ सिरप में कुछ खास प्रकार की दवाएं होती हैं, जो आपके शरीर पर अलग-अलग प्रभाव डाल सकती हैं। इनमें से कुछ सिरप में कोडीन या डेक्सट्रोमेथॉर्फन जैसी सामग्री होती है, जो कि नशे की लत का कारण बन सकती हैं। लंबे समय तक इनका सेवन करने से नशे की आदत पड़ सकती है और मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए, इसे केवल डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए और तय खुराक से ज्यादा नहीं लेना चाहिए।

3. गर्भवती महिलाएं कैसे करें कफ स‍िरप का सेवन?- Cough Syrup For Pregnant Women

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए कफ सिरप का सेवन सुरक्षित नहीं होता है। गर्भावस्था के दौरान कुछ दवाएं बच्चे पर बुरा असर डाल सकती हैं और बच्चों में कफ सिरप का ज्‍यादा सेवन साइड इफेक्ट्स पैदा कर सकता है, जैसे कि उल्‍टी आना या अपच होना। अगर आपको सर्दी-खांसी है, तो हमेशा डॉक्टर से सलाह लें और उनकी बताई दवाओं का ही सेवन करें।

4. खुराक का ध्यान रखें- Cough Syrup Quantity

कफ सिरप की खुराक का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप सिरप की खुराक ज्‍यादा लेते हैं, तो यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। सिरप के ज्‍यादा सेवन से लिवर और किडनी पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा, शरीर में पानी की कमी और उल्टियां भी हो सकती हैं। कफ सिरप की खुराक आमतौर पर 1 से 2 चम्मच (5-10 मिलीलीटर) होती है और इसे दिन में 1 से 2 बार लिया जा सकता है।

5. दवा के साथ न प‍िएं कफ स‍िरप- Avoid Cough Syrup With Medicine

अगर आप अन्य दवाओं का सेवन कर रहे हैं, तो कफ सिरप लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है। कफ सिरप कुछ अन्य दवाइयों के साथ मिलकर खराब प्रत‍िक्र‍िया दे सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं, तो कफ सिरप के साथ इनका सेवन करना ठीक नहीं है। यह रक्तचाप, शुगर और हृदय रोग से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है।

खांसी और बलगम से राहत पाने के लिए कफ स‍िरप का सेवन असरदार हो सकता है। लेकिन इसके सेवन से पहले जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सही खुराक का पालन करें और डॉक्टर से सलाह लेकर कफ स‍िरप चुनें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

New Year Resolution: नए साल में मेंटली फिट रहने के लिए जरूर लें ये 5 संकल्प, एंग्जाइटी-डिप्रेशन से रहेंगे दूर

Disclaimer