Doctor Verified

कफ सिरप की ओवरडोज पड़ सकती है सेहत पर भारी, जानें सही डोज और सावधानियां

हाल ही में 3 कफ स‍िरप के बैन हो जाने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं क‍ि कफ स‍िरप का सेवन कैसे क‍िया जाना चाह‍िए? जो लोग कफ स‍िरप की तय डोज से ज्‍यादा का सेवन कर लेते हैं वे बीमार हो सकते हैं और दवा का साइड इफेक्‍ट हो सकता है। जानें सही डोज और सावधान‍ियां।
  • SHARE
  • FOLLOW
कफ सिरप की ओवरडोज पड़ सकती है सेहत पर भारी, जानें सही डोज और सावधानियां


कफ स‍िरप को खांसी या गले की खराश होने पर इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। अक्‍सर यह देखा जाता है क‍ि खांसी जैसी समस्‍या को मामूली समझकर लोग डॉक्‍टर की सलाह पर कफ स‍िरप का सेवन नहीं करते, वे बस मेड‍िकल स्‍टोर पर जाकर कोई भी मौजूदा कफ स‍िरप लेकर सेवन करने लगते हैं। हाल ही में कफ स‍िरप चर्चा का व‍िषय बन चुकी है। दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में तीन कफ सिरप की पहचान की है, जिनमें मिलावट पाई गई है। इस म‍िलावट का पता तब चला जब मध्य प्रदेश में कई बच्चों की मौत का कारण कफ स‍िरप का इस्‍तेमाल न‍िकला। ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है क‍ि आख‍िर कफ स‍िरप का सेवन कैसे क‍िया जाना चाह‍िए, इसकी सही डोज और क‍िन सावधान‍ियां को फॉलो करने की जरूरत है? इस लेख में हम जानेंगे कफ स‍िरप की ओवरडोज क्‍यों नुकसानदायक है और कफ स‍िरप का सेवन करने से पहले क‍िन बातों का ख्‍याल रखा जाना चाह‍िए? इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन से बात की।

कफ स‍िरप की ओवरडोज के नुकसान- Side Effects Of Cough Syrup Overdose

  • सांस लेने में दिक्कत
  • दिल और ब्लड प्रेशर पर असर
  • तंत्रिका तंत्र पर असर
  • एक्‍ट‍िव इंग्रीड‍िएंट्स के कारण ल‍िवर या क‍िडनी पर असर
  • उल्टी, पेट दर्द, दस्त

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है बच्चों को कफ सिरप देने की सही उम्र?  कहीं आप भी तो नहीं कर रहे कोई गलती

सभी कफ सिरप की डोज एक जैसी होती है?- Is Dose Of All Cough Syrup Are Same

डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि सभी कफ स‍िरप की डोज एक जैसी नहीं होती। दवा में मौजूद इंंग्रीड‍िएंंट्स के आधार पर डोज तय क‍ी जाती है। हर इंंग्रीड‍िएंंट की सुरक्ष‍ित खुराक अलग होती है। उम्र के मुताब‍िक भी डोज में अंतर आता है। बच्‍चों और वयस्‍कों के ल‍िए खुराक अलग-अलग होती है। वहीं बीमार‍ियों के साथ भी दवा की खुराक का सीधा संबंध है। हार्ट, फेफड़े या ल‍िवर की समस्‍या होने पर खुराक को एडजस्‍ट क‍िया जाता है।

कफ सिरप की सही डोज क्‍या होना चाह‍िए?- Recommended Dose Of Cough Syrup

cough-syrup-dose-and-usage

डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि अगर कफ स‍िरप का ब्रांड या फार्मूला अलग है, तो खुराक बदल सकती है। इसल‍िए हमेशा लेबल पर ल‍िखी खुराक और डॉक्‍टर की सलाह का पालन करना चाह‍िए। एक सामान्‍य तौर पर कफ स‍िरप की डोज इस प्रकार होनी चाहि‍ए-

बच्चों के लिए:

  • 6 से 12 वर्ष: 5 से 10 मिलीलीटर हर 5 घंटे में।
  • 12 वर्ष और उससे ऊपर: वयस्कों के समान खुराक।

वयस्कों के लिए:

10 से 15 मिलीलीटर हर 4-6 घंटे में।

एफडीए ने 20 अप्रैल, 2017 को एक ड्रग सेफ्टी कम्युनिकेशन जारी किया, जिसमें बच्चों में कोडीन और ट्रामाडोल ड्रग्‍स के इस्‍तेमाल को सीमित करने की चेतावनी दी गई। कोडीन एक ड्रग है ज‍िसे दर्द को कम करने और खांंसी के इलाज में इस्‍तेमाल कि‍या जाता है, लेक‍िन इन ड्रग्‍स से बचें।

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) के मुताब‍िक, 2 से 4 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चों में कफ सिरप का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

कफ स‍िरप का सेवन करने से पहले जानें जरूरी सावधान‍ियां- Precautions To Know Before Using Cough Syrup

  • 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ओटीसी कफ स‍िरप न दें।
  • बच्‍चों को कफ स‍िरप देने से पहले डॉक्‍टर से सलाह जरूर लें।
  • अगर खांसी 7 द‍िन या उससे ज्‍यादा समय के ल‍िए बनी रहे या खांसी के साथ सांस की समस्‍या भी हो, तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।
  • एक ही एक्‍ट‍िव इंग्रीड‍िएंट वाली दवाओं को एक साथ न लें।
  • तय खुराक से ज्‍यादा खुराक का सेवन करने से बचें। सही मात्रा के ल‍िए स‍िरप के साथ म‍िले कप या ड्रॉपर का इस्‍तेमाल करें।

न‍िष्कर्ष:

लेबल पर दी गई खुराक से ज्‍यादा कफ स‍िरप का सेवन नहीं करना चाह‍िए और एक ही एक्‍ट‍िव सामग्री वाली दवाओं का एक साथ इस्‍तेमाल न करें, ताकि ओवरडोज से बचा जा सके।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • कफ स‍िरप पीना फायदेमंद है?

    कफ स‍िरप का सेवन करने से ड्राई और बलगम वाली खांसी से राहत म‍िलती है। सही डोज और डॉक्‍टर की सलाह से ली गई कफ सि‍रप से गले की जलन और खराश से राहत म‍िलती है।
  • कफ स‍िरप के नुकसान क्‍या हैं?

    कफ स‍िरप का ज्‍यादा सेवन करने से सांस लेने में द‍िक्‍कत, चक्‍कर, उल्‍टी या अन‍िद्रा की समस्‍या हो सकती है। बच्‍चों में यह खतरा और भी ज्‍यादा बढ़ जाता है।
  • कफ का सेवन कब न करें?

    अगर खांसी लंबे समय तक बनी रहे या छाती में दर्द या सांस की तकलीफ हो, तो कफ स‍िरप का सेवन न करें। बच्‍चों, गर्भवती मह‍िलाओं और स्‍तनपान कराने वाली मांओं को डॉक्‍टर के सलाह के बगैर कफ स‍िरप का सेवन नहीं करना चाह‍िए।

 

 

 

Read Next

5 संकेत जो बताते हैं कि आप सही खाना नहीं खा रहे हैं, जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 16, 2025 12:06 IST

    Modified By : Yashaswi Mathur
  • Oct 16, 2025 12:06 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS