Doctor Verified

क्या आपको पता है बच्चों को कफ सिरप देने की सही उम्र? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे कोई गलती

हाल ही में कफ सिरप को लेकर लगातार कुछ ऐसी खबरें आई हैं, जिसके बाद बच्चों के लिए इसके इस्तेमाल को लेकर हर मां-बाप को जागरूक होकर सोचना चाहिए। सरकार ने कुछ गाइडलाइन्स भी जारी की हैं लेकिन सवाल ये है कि बच्चों को कफ सिरप देने की सही उम्र क्या है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपको पता है बच्चों को कफ सिरप देने की सही उम्र?  कहीं आप भी तो नहीं कर रहे कोई गलती


कफ सिरप पीने की वजह से हाल ही में देश के अलग-अलग राज्यों में बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार ने कफ सिरप को लेकर कुछ गाइडलाइन्स (Centre Advisory on Use of Cough Syrups for Children) जारी की जिसमें बताया कि 2 साल के कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप (cough syrup to kids) नहीं देना चाहिए। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाएं न दी जाएं। मंत्रालय ने कहा है कि आमतौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इनकी सिफारिश नहीं की जाती है और इससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए उचित खुराक का सख्ती से पालन करना चाहिए और कई दवाओं के संयोजन से बचना चाहिए। ऐसे में माता-पिता कंफ्यूज हैं कि बच्चों को किस उम्र में सिरप (When to give a child cough syrup) दें? इसलिए हमने इस बारे में Dr. Parimala V Thirumalesh, Sr. Consultant - Neonatology & Paediatrics, Aster CMI Hospital, Bangalore से बात की

बच्चों को कफ सिरप देने की सही उम्र क्या है?

Dr. Parimala V Thirumalesh, बताते हैं कि ''एक बाल रोग विशेषज्ञ होने के नाते, मैं माता-पिता को सलाह देता हूं कि बच्चों को कफ सिरप देने से पहले बहुत सावधानी बरतें। 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए, कफ सिरप आमतौर पर अनुशंसित नहीं होते हैं, क्योंकि ये असुरक्षित हो सकते हैं और गंभीर साइड इफेक्ट्स पैदा कर सकते हैं। सुरक्षित विकल्पों में बच्चे को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाना, ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना और नाक की बंद नाक को धीरे से साफ करना शामिल है।''

2 से 6 साल के बच्चों के लिए, कुछ कफ सिरप इस्तेमाल किए जा सकते हैं, लेकिन केवल डॉक्टर के मार्गदर्शन में। लेबल पर दी गई सटीक खुराक का पालन करना जरूरी है, क्योंकि सुझाई गई मात्रा से ज्यादा देना खतरनाक हो सकता है। सटीकता सुनिश्चित करने के लिए हमेशा दवा के साथ आने वाले मापने वाले कप या चम्मच का ही इस्तेमाल करें। 6 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे आमतौर पर बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलने वाले कफ सिरप ले सकते हैं, लेकिन फिर भी किसी बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लेना सबसे अच्छा है, खासकर अगर बच्चे को अस्थमा, लिवर की समस्या या एलर्जी जैसी कोई समस्या हो।

इसे भी पढ़ें: बच्चों का सर्दी-जुकाम नहीं हो रहा ठीक? कफ सिरप की जगह ट्राई करें अदरक का यह नुस्खा

American Academy of Pediatrics (AAP) की मानें तो 4 साल से कम उम्र के बच्चों को बिना डॉक्टरी पर्ची के मिलने वाली खांसी और जुकाम की दवाएं नहीं दी जानी चाहिए। 4 से 6 साल के बच्चों को खांसी और जुकाम की दवाएं तभी लेनी चाहिए जब डॉक्टर ने खुद इसकी सलाह दी हो। इतना ही नहीं 7 साल और इससे ज्यादा उम्र के बच्चे को जरूरत पड़ने पर खांसी और जुकाम की दवा का सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सही इस्तेमाल और सही मात्रा में दवा लेना जरूरी है। इतना ही नहीं अगर किसी 10 साल के बच्चे को खांसी है, लेकिन वह स्कूल जाने लायक ठीक महसूस कर रहा है तो उसे दिन भर आराम देने के लिए खांसी की दवा की एक खुराक दे सकते हैं लेकिन डॉक्टर को इस बारे में बात करना चाहिए।

cough_syrup

US Food and Drug Admistration के अनुसार ''FDA दो साल से कम उम्र के बच्चों में खांसी और जुकाम के लक्षणों के लिए बिना डॉक्टर के पर्चे वाली दवाओं की सिफारिश नहीं करता क्योंकि इनसे गंभीर और जानलेवा दुष्प्रभाव हो सकते हैं।'' इतना ही नहीं कफ सिरप के निर्माता को खांसी और जुकाम की दवाओं पर स्वेच्छा से यह लेबल लगाना चाहिए कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों में इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें: क्या खांसी की दवा लेने के बाद पानी पी सकते हैं? डॉक्टर से जानें सावधानियां

डॉक्टर ने बताया है ये उपाय

Dr. Parimala V Thirumales बताते हैं कि अक्सर, बच्चों की खांसी घरेलू देखभाल जैसे गर्म तरल पदार्थ, शहद (1 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए) और भाप लेने से ठीक हो जाती है। लगातार खांसी, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ या घरघराहट होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना जरूरी है।

यह याद रखना जरूरी है कि खांसी एक प्राकृतिक सुरक्षात्मक तंत्र है जो वायुमार्ग से बलगम और जलन पैदा करने वाले तत्वों को साफ करने में मदद करता है। ज्यादातर मामलों में, इसे कफ सिरप से नहीं दबाना चाहिए। बलगम साफ करने में मदद करने वाली दवाओं का इस्तेमाल डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।

FAQ

  • बच्चों की खांसी तुरंत कैसे ठीक करें?

    एक साल के बच्चे को खांसी होने पर उन्हें गर्म पानी में हल्का सा शहद मिलाकर दें जो कि कफ को साफ करने के साथ फेफड़ों को साफ करने में मदद कर सकता है।
  • रात में ज्यादा खांसी आए तो क्या करें?

    रात में ज्यादा खांसी होने पर आप बच्चे की चेस्ट की सिकाई करें और उन्हें भाप दिलवाएं जो कि कफ को पिघलाने के साथ इन्हें बाहर निकालने में मदद कर सकता है। 
  • खांसी बंद नहीं हो रही है तो क्या करें?

    खांसी बंद नहीं हो रही हो तो डॉक्टर को दिखाएं और इसे पुरानी न होने दें। इसके अलावा आप काढ़ा पी सकते हैं जो कि लगातार आती खांसी से आराम दिला सकती है। 

 

 

 

Read Next

बच्चों को किस तरह के इंफेक्शन का जोखिम अधिक होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 13, 2025 17:07 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS