Doctor Verified

सपोसिटरी और ओरल सिरप में क्या अंतर होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करते हैं शरीर के लिए काम

Difference Between Suppository and Oral Syrups in Hindi: सपोसिटरी सिरप बच्चों को गुदाद्वार के जरिए दी जाती है, जबकि ओरल सिरप मुंह से दिया जाता है। सपोसिटरी सिरप देना बच्चों के लिए ओरल सिरप से थोड़ा ज्यादा आसान होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सपोसिटरी और ओरल सिरप में क्या अंतर होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करते हैं शरीर के लिए काम

Difference Between Suppository and Oral Syrups in Hindi: बड़ों की तुलना में बच्चों की इम्यूनिटी आमतौर पर कमजोर होती है, जिसके चलते वे बार-बार बीमार पड़ते रहते हैं। बच्चे दवाएं भी ठीक तरह से नहीं खा पाते हैं, जिसके चलते माता-पिता उन्हें ओरल सिरप या सपोसिटरी सिरप देते हैं। सपोसिटरी सिरप एक प्रकार की सिंगल डोज मेडिसिन होती है, जो बच्चों के मलाशय (गुदाद्वार) के रास्ते दी जाती है। वहीं, कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में बच्चों को ओरल सिरप भी दिया जाता है। हालांकि, दोनों ही बच्चों के लिए जरूरी होते हैं। अगर आपका बच्चा भी छोटा है और आप सपोसिटरी और ओरल सिरप में अक्सर कंफ्यूज रहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। आइये बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सईद मुजाहिद अंसारी dr_hifive से जानते हैं सपोसिटरी और ओरल सिरप में क्या अंतर होता है?

क्या है सपोसिटरी सिरप? (Suppository Syrup in Hindi)

सपोसिटरी सिरप एक ऐसी दवा है, जो बच्चों के गुदाद्वार के जरिए दी जाती है। इस सिरप के जरिए आमतौर पर बच्चों के जी मचलाने की समस्या, उल्टी, दस्त, दर्द और कब्ज आदि को दूर किया जाता है। यह सिरप कोन के आकार में होता है, जो ग्लेटेनिन और कोको बटर से मिलकर बना होता है। यह सिरप पिघलता है, जिसके बाद बच्चों को दिया जाता है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by DrSayed Mujahid Husain (@dr_hifive)

ओरल सिरप क्या होता है? (Oral Syrup in Hindi)

ओरल सिरप एक प्रकार का सिरप है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर बच्चों के लिए एक उपचार का काम करता है। ओरल सिरप का बच्चों को पिलाया जाता है। इसका इस्तेमाल पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, अपच आदि को कम करने के लिए किया जाता है। इन सिरप में एडड फ्लेवर होते हैं, जो पीने में कड़वे नहीं लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें - बच्चे को आयरन ड्रॉप पिलाते समय बिलकुल न करें ये 2 गलतियां, तभी मिलेगा पूरा फायदा

सपोसिटरी और ओरल सिरप में क्या अंतर होता है? (Difference between Suppository and Oral Syrups in Hindi)

  • सपोसिटरी सिरप बच्चों को गुदाद्वार के जरिए दी जाती है, जबकि ओरल सिरप मुंह से दिया जाता है।
  • सपोसिटरी सिरप देना बच्चों के लिए ओरल सिरप से थोड़ा ज्यादा आसान होता है।
  • ओरल सिरप सपोसिटरी के मुकाबले थोड़ा जल्दी अवशोषित होता है।
  • सपोसिटरी ज्यादातर बच्चों को दिया जाता है, जबकि ओरल सिरप व्यसकों का इस्तेमाल व्यसकों के लिए भी किया जाता है। 

Read Next

क्या जुकाम होने पर बच्चों को चावल खिला सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer