DCGI ने इन कफ सिरप पर लगाया बैन, 4 साल से कम उम्र के बच्चों के इस्तेमाल पर लगी रोक

Govt Bans Cold Flu And Cough Syrups: डीसीजीआई ने 4 साल से कम उम्र के शिशुओं के लिए 2 कफ सिरप पर इस्तेमाल बैन लगाया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
DCGI ने इन कफ सिरप पर लगाया बैन, 4 साल से कम उम्र के बच्चों के इस्तेमाल पर लगी रोक


Govt Bans Cold Flu And Cough Syrups: भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए सर्दी-जुकाम और फ्लू में इस्तेमाल होने वाले कुछ कफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अब इन दवाओं को किसी भी मेडिकल स्टोर में बेचा नहीं जा सकेगा। डीसीजीआई ने 4 साल से कम उम्र के शिशुओं के लिए इन कफ सिरप का इस्तेमाल बैन किया है। दवा निर्माता कंपनियों को चेतावनी जारी करते हुए DCGI ने कहा है कि इन सिरप के पैक पर चेतावनी के साथ लेबल भी लगाना पड़ेगा। आपको बता दें कि दुनिया के कुछ देशों में कफ सिरप के इस्तेमाल से बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। दुनियाभर में लगभग 141 बच्चों की मौत के बाद औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इन कफ सिरप के इस्तेमाल पर बैन लगाया है।

इन दो कफ सिरप के इस्तेमाल पर बैन- Govt Bans Cold Flu And Cough Syrups in Hindi

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए क्लोरफेनिरामाइन मैलेट आईपी 2एमजी + फेनिलफ्राइन एचसीएल आईपी 5एमजी ड्रॉप/एमएल के ‘फिक्स्ड ड्रग कॉम्बिनेशन’ (एफडीसी) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। बैन के बाद अब इन कफ सिरप का इस्तेमाल बच्चों के लिए नहीं किया जा सकेगा। इन सिरप के निर्माता कंपनियों को चेतावनी जारी करते हुए डीसीजीआई ने कहा है कि अब से इन प्रोडक्ट्स क पैक पर वार्निंग के साथ लेबल लगाना पड़ेगा। क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन नामक इन दवाओं का इस्तेमाल सर्दी-खांसी, जुकाम और फ्लू होने पर किया जाता था।

Govt Bans Cold Flu And Cough Syrups

इसे भी पढ़ें: एसिडिटी होने पर करते हैं डाइजीन जेल का इस्तेमाल, DGCA ने जारी किया अलर्ट, बाजार से वापस मंगाई गई दवा

डीसीजीआई ने पत्र में कहा है कि, "प्रोफेसर कोकते कमेटी द्वारा एफडीसी को लेका की गयी सिफारिश के बाद 18 महीने के नीतिगत निर्णय लिए गए थे। जिसके तहत 17 जुलाई, 2015 को इसके निर्माण और विक्रय को लेकर एनओसी जारी किया गया था।" विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा 6 जून को की गयी बैठक के बाद इन कफ सिरप के इस्तेमाल पर बैन लगाने की सिफारिश की गई थी। शिशुओं के लिए सर्दी-जुकाम और फ्लू में इस्तेमाल किये जाने वाले इस कॉम्बिनेशन के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स देखे गए थे।

141 बच्चों की मौत के बाद लिया गया फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लोरफेनिरामाइन मैलेट आईपी 2एमजी + फेनिलफ्राइन एचसीएल आईपी 5एमजी ड्रॉप/एमएल के ‘फिक्स्ड ड्रग कॉम्बिनेशन’ के इस्तेमाल से दुनियाभर में कम से कम 141 बच्चों की मौत हो गयी है। बच्चों की मौत के बाद सरकार की तरफ से इन कफ सिरप के इस्तेमाल पर बैन लेने का फैसला लिया गया। 4 साल से कम उम्र के बच्चों पर इन कफ सिरप के इस्तेमाल का दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा था।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट, राज्यों को जारी की एडवाइजरी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version