एसिडिटी होने पर करते हैं डाइजीन जेल का इस्तेमाल, DGCA ने जारी किया अलर्ट, बाजार से वापस मंगाई गई दवा

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसे लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में DCGI ने मरीजों को इसका इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एसिडिटी होने पर करते हैं डाइजीन जेल का इस्तेमाल, DGCA ने जारी किया अलर्ट, बाजार से वापस मंगाई गई दवा


पॉपुलर एंटएसिड सिरप डाइजीन जेल को आमतौर पर एसिडिटी होने पर इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसे लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में DCGI ने मरीजों को इसका इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है साथ ही हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को भी मरीजों को इसका सुझाव देने के लिए मना किया है। 

DCGI ने मरीजों को दिया सुझाव  

डीजीसीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाइजीन जेल को लेकर एडवाइजरी जारी कर इस जेल के असुरक्षित होने की बात कही है। फार्मा कंपनी अबॉट इंडिया द्वारा बनाई जाने वाले वाले इस जेल को रेगुलेटरी अथॉरिटीज और डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा रिकॉल करने के भी निर्देश दिए गए हैं। डीजडीसीए ने मरीजों को सुझाया कि इस जेल का इस्तेमाल करने के बाद अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो ऐसे में इसपर तुरंत ध्यान दें और इसके बारे में जानकारी भी दें। 

इसे भी पढ़ें- एसिडिटी के कारण हो रही है पेट और सीने में जलन? तो तुरंत इन घरेलू तरीकों का करें इस्तेमाल

acidity

यह था पूरा मामला 

दरअसल, 9 अगस्त 2023 को डाइजीन सिरप खरीदने वाले एक ग्राहक ने इस सिरप को लेकर शिकायत की थी। उसने इस सिरप के मिंट फ्लेवर की बोतल मीठी और दूसरे डाइजीन जेल के कड़वे होने की बात कही थी। ग्राहक ने दूसरी बोतल के रंग में भी बदलाव देथखे जाने की बात कही थी। जिसके बाद 11 अगस्त को एबॉट कंपनी द्वारा इस प्रोडक्ट को बाजार से वापस लिए जाने की भी बात कही गई थी। डीजीसीए द्वारा जारी किए गए एक पत्र में कहा कि चिकित्सकों के पास इस जेल को इस्तेमाल करने के बाद अगर कोई संदिग्ध मामला आता है तो ऐसे में तुरंत जानकारी दें। हालांकि, इस जेल के इस्तमाल करने के बाद अभी तक कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। 

क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

डॉक्टर्स के मुताबिक डाइजीन सिरप का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में इसे इस्तेमाल करने से पहले प्रोडक्ट के ब्रैंड के साथ ही इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में डॉक्टर से जान लें। डॉक्टरों के मुताबिक इसका ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए।

Read Next

Poshan Summit 2023- स्वस्थ शरीर प्राप्त करने के तरीकों पर एक्सपर्ट्स ने की चर्चा

Disclaimer