दुनियाभर में तेजी से कहर बरपा रहा है Mpox, केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए जारी की एडवाइजरी

Mpox Outbreak in Hindi: एमपॉक्स भारत के कुछ पड़ोसी देशों में दस्तक दे चुका है, जिसे देखते हुए सरकार ने एयरपोर्ट को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दुनियाभर में तेजी से कहर बरपा रहा है Mpox, केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए जारी की एडवाइजरी

Mpox Outbreak in Hindi: एमपॉक्स यानि मंकीपॉक्स वायरस दुनियाभर में तेजी से कहर बरपा रहा है। वैश्विक स्तर पर एमपॉक्स की बढ़ती रफ्तर लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए भी एक चिंता की बात है। हालांकि, सरकार की ओर से इससे बचने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। अब यह वायरस पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी दस्तक दे चुका है, जिसे देखते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों  पर एक टीम तैनात कर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई टीम द्वारा एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। 

यात्रियों पर रखी जाएगी नजर 

सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक एयरपोर्ट पर विदेशों से यात्रा करके आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए एमपॉक्स के लक्षण दिखाई देने वाले यात्रियों से सतर्क रहने के सलाह दी गई है। दरअसल, 12 अगस्त को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई थी, जिसके बाद इसपर चर्चा की गई थी। हालांकि, भारत में एमपॉक्स का कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है। एयरपोर्ट पर कड़ी व्यवस्था करके यात्रियों के जरिए विदेश से इस वायरस को लेकर आने को रोकने के लिए सरकार द्वारा यह पहल की गई है। 

अस्पतालों में तैयार होंगे आइसोलेशन वार्ड 

कोविड का वह दौर आज भी शायद ही कोई भूला होगा जब इसी तरह वायरस को रोकने के लिए एयरपोर्ट पर कड़ी व्यवस्था और अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे थे। ठीक इसी तरह एमपॉक्स को रोकने के लिए भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भी इस स्थिति पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं ताकि इस खतरनाक वायरस को भारत आने से रोका जा सके। 

इसे भी पढ़ें - कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स भी नहीं रहा हेल्थ इमरजेंसी, WHO ने की घोषणा

डब्ल्यूएचओ ने इमरजेंसी घोषित की 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हफ्तेभर पहले एमपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक एमपॉक्स वायरस साल 2022 से अबतक कुल 116 देशों के 99,176 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। वहीं, इस साल यह संख्या 15600 से बढ़ी है। जिसमें से 537 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Read Next

Dengue Vaccine: भारत ने बना ली डेंगू की स्वदेशी वैक्सीन, तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल हुआ शुरू

Disclaimer