गुरुग्राम में Mpox को लेकर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों से सावधान रहने की सलाह

Mpox Outbreak in Hindi: स्वास्थ्य विभाग ने एमपॉक्स को लेकर गुरुग्राम में अलर्ट जारी किया है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों से बचकर रहने की सलाह दी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गुरुग्राम में Mpox को लेकर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों से सावधान रहने की सलाह


Mpox Outbreak in Hindi: एमपॉक्स का कहर दुनियाभर में लगातार जारी है। यह वायरस अबतक कुल 100 से भी ज्यादा देशों में अपने पैर पसार चुका है। हाल ही में थाईलैंड में एमपॉक्स का एक मामला सामने आया है। एमपॉक्स के संक्रमण (Mpox Infection) की रफ्तार को देखते हुए भारत में भी इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुग्राम में एमपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी (Mpox Alert in Gugugram) किया गया है। इस वायरस के चलते अबतक सैकड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, कांगो में एमपॉक्स से संक्रमित होने के बाद करीब 600 लोगों की मौत तक हो चुकी है। 

अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों से सावधान रहने की दी सलाह 

गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग ने जिले के नागरिकों को एमपॉक्स से सावधानी (Precautions for Mpox) बरतने की सलाह दी है। जिसमें लोगों को एमपॉक्स को लेकर सभी जरूरी सावधानियां बरतनी होंगी। विभाग की ओर से लोगों को खासतौर पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों से बचकर रहने के लिए कहा है। किसी भी देश से यात्रा करके वापस भारत लौटने वाले यात्रियों के संपर्क में आने से बचने की जरूरत है। चूंकि, एमपॉक्स फैलने का खतरा विदेशी यात्रियों से अधिक रहता है। पिछले हफ्ते केंद्र सरकार द्वारा हवाई अड्डों पर यात्रियों की निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए थे। 

भारत के लिए बन रहा है खतरे का सबब 

चूंकि एमपॉक्स भारत के पड़ोसी देशों जैसे थाईलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि तक दस्तक दे चुका है। इसलिए अब सरकार और स्वास्थ्य विभाग को यह चिंता है कि कहीं यह वायरस भारत में भी न पहुंच जाए। थाईलैंड में 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के एमपॉक्स होने के बाद से यात्राओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दरअसल, यह शख्स यूरोप से यात्रा करके आया था, जिसके बाद इसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 

इसे भी पढे़ं - कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स भी नहीं रहा हेल्थ इमरजेंसी, WHO ने की घोषणा

दिल्ली में भी एमपॉक्स से निपटने की तैयारियां तेज 

गुरुग्राम के साथ ही दिल्ली में भी अब एमपॉक्स से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्ली में एमपॉक्स के कहर को देखते हुए इसपर बेहद करीब से निगरानी की जा रही है। दिल्ली के एलएनजेपी, बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल और जीटीबी हॉस्पिटल में एमपॉक्स से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। 

Read Next

Mpox Outbreak in Hindi: थाईलैंड में मिला एमपॉक्स का नया स्ट्रेन, एशिया में पहली बार सामने आया संक्रमण का मामला

Disclaimer