नवजात शिशुओं के उल्टी करने की समस्या से अक्सर मां परेशान रहती है। दूध पीते ही, या खेलते-खेलते अचानक बच्चे के मुंह से दूध बाहर आना किसी भी मां को डरा सकता है। शिशु को बार-बार उल्टी होना पेरेंट्स के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। शिशु कभी मुंह से फटा दूध तो कभी नॉर्मल दूध बाहर निकाल देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के उल्टी करने से परेशान हैं और उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बारे में विचार कर रही हैं। तो उससे पहले पीडियाट्रिशन डॉ माधवी भारद्वाज से जान लें कि, शिशु का उल्टी करना नॉर्मल है या नहीं? या उन्हें कब डॉक्टर के पास लेकर जाएं।
दूध पीते ही शिशु उल्टी क्यों करते हैं? - Why Babies Vomit After Feeding in Hindi
हमारे पेट के ऊपर अन्नप्रणाली (Esophagus) होती है, जो मुंह को पेट से जोड़ने का काम करती है। जब भी हम खाना खाते हैं, तो ये थोड़ा सा खुलता है, खाना अंदर जाने के बाद यह दोबारा बंद हो जाता है। ठीक इसी तरह ये शिशुओं में भी होता है, लेकिन बड़ों के मुकाबले शिशुओं का सिस्टम थोड़ा अलग होता है। शिशुओं में अन्नप्रणाली उनके 1 साल का होने के बाद सही तरह से काम करना शुरू करती है। शिशु के जन्म से लेकर 1 साल का होने तक ये अन्नप्रणाली हमेशा थोड़ी सी खुली रहती है, इसलिए जब भी आपका शिशु पेट भरकर दूध पीता है, लेकिन किसी भी कारण से उसका मुंह खुला रहता है, तो दूध बाहर आ जाता है। शिशु के तेज हंसने या रोने, यूरिन के लिए जोर लगाने, खेलते समय ज्यादा एक्टिव होने जैसे कारणों से पेट पर प्रेसर पड़ता है और शिशु के पेट में मौजूद दूध बाहर आ जाता है। लेकिन ध्यान रहे अगर बच्चा दूध पचा लेता है और फिर उसे उल्टी होती है, तो बच्चे के मुंह से फटा दूध बाहर आएगा और दूध पीने के तुरंत बाद अगर वो उल्टी करेगा तो नॉर्मल दूध ही बाहर आता है।
इसे भी पढ़ें: रोते-रोते अचानक सांस रोक लेता है शिशु? इस स्थिति में काम आएंगी एक्सपर्ट की बताई ये टिप्स
बच्चे के उल्टी करने पर कब जाए डॉक्टर के पास?
उल्टी करने के बाद भी अगर शिशु खुश है, खेल रहा है, रो नहीं रहा, उसे किसी तरह की समस्या नहीं हो रही है, तो ये नॉर्मल बात है और आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर बच्चा चिड़चिड़ा हो रहा है, दूध नहीं पी रहा, दूध देखते हैं रोना शुरू कर दे रहा है, उसका वजन नहीं बढ़ रहा, तेजी से वजन कम हो रहा है, तो उसे समस्या हो रही है और ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
View this post on Instagram
शिशु के मुंह से दूध बाहर निकालने को लेकर अब परेशान न हो। अगर आपका बच्चा उल्टी करने के बाद भी खेल-कूद रहा है, तो ये बिल्कुल नॉर्मल है।
Image Credit: Freepik