बच्चे बार-बार मुंह में उंगली क्यों डालते हैं? जानें इसके 5 कारण

Why Babies Put Hands in Their Mouth: कई बार न्यू पेरेंट्स को लगता है बच्चों का उंगलियों को चूसना बहुत ही आम बात है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे बार-बार मुंह में उंगली क्यों डालते हैं? जानें इसके 5 कारण


Why Babies Put Hands in Their Mouth: आपने अक्सर छोटे बच्चों को अपने मुंह में उंगलियों को डालते हुए देखा होगा। छोटे बच्चों का मुंह में बार-बार उंगलियां डालना और उन्हें चूसना बहुत ही आम बात है। जब बच्चे मुंह में उंगलियां या अंगूठा चूस रहे होते हैं और अगर आप उसका अंगूठा बाहर निकालते हैं, तो वे आपको गुस्से से देखेंगे और फिर जोर-जोर से रोने लगेंगे। कई बार न्यू पेरेंट्स को लगता है बच्चों का उंगलियों को चूसना बहुत ही आम बात है। पेरेंट्स यह भी सोचते हैं कि जब बच्चा बड़ा होगा तो खुद ब खुद उंगलियों को चूसने की आदत छोड़ देगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है छोटे बच्चे बार-बार मुंह में उंगलियां डालते ही क्यों हैं? आइए जानते हैं इसका कारण और इलाज।

बच्चों के मुंह में उंगली डालने की वजह- Why Babies Put Hands in Their Mouth

Why-Babies-Put-Hands-in-Their-Mouth-ins2

1. दांत निकलना

छोटे बच्चे ज्यादातर मुंह में तब उंगली डालते हैं, जब उनके दांत निकल रहे होते हैं। दरअसल, बच्चों के दांत निकलते समय मसूड़ों में खुजली होती है। जब बच्चा मुंह में उंगली डालता है तो उसे राहत महसूस होती है। यही वजह है कि 5 से 6 महीने के बच्चे ज्यादा मुंह में उंगली डालते हैं।

इसे भी पढ़ेंः 2024 में ट्रेंड में रहने वाले हैं लड़कों के ये यूनिक नाम, खास है इनका मतलब

2. नींद आने पर

छोटे बच्चों अक्सर नींद आने पर भी मुंह में उंगली डालने लगते हैं। अगर आपका बच्चा भी दूध पीने के बाद मुंह में उंगली डालकर उसे चूसता है तो समझ लीजिए उसे नींद आ रही है।

3. भूख लगने पर

2 महीने से 1 साल तक के बच्चे मुंह में उंगली तब डालते हैं जब उन्हें भूख लगती है। 1 से 2 घंटे खेलने के बाद अगर आपका बच्चा बार-बार मुंह में उंगली डाल रहा है तो समझ लीजिए कि वो भूखा है। ऐसे में उसे तुरंत दूध पिलाने की कोशिश करें। 

4. घबराने की स्थिति में

कई बार आसपास का माहौल बदलने, अजनबियों से मिलने और रास्ते में घूमते वक्त भी बच्चे मुंह में उंगलियों की डालने की आदत है। ऐसा बच्चे इसलिए भी करते हैं क्योंकि आंतरिक मन से घबराए हुए हैं। इस स्थिति में बच्चे को शांत करने की कोशिश करें। उसके आसपास की चीजों को बदलने की कोशिश करें। उसके आसपास लाइट म्यूजिक चलाएं, ताकि वो अच्छा फील कर सके। 

इसे भी पढ़ेंः OMH SELF TRIED: सर्दियों में घर पर बने इस खास तेल से करें बच्चों की मालिश, कम पड़ेंगे बीमार

5. खुशी जताने के लिए

छोटे बच्चे बोल तो पाते नहीं हैं ऐसे में वह अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए भी मुंह में उंगली डालते हैं। अगर आपका बच्चा किसी को देखकर हंस रहा है और फिर मुंह में उंगली डाल रहा है तो समझ लीजिए कि यह उसकी खुशी को जताने का एक तरीका है।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

सर्दि‍यों में नवजात श‍िशु के न सो पाने के पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण, जरूर करें गौर

Disclaimer