Causes Of Baby Vomits Milk From Nose And Mouth In Hindi: माता-पिता दोनों को ही शिशु के पालन की जिम्मेदारियां उठानी पड़ती है। शिशु अपनी परेशानी को माता-पिता को बोलकर नहीं बता पाता हैं। ऐसे में अभिभावकों को बच्चे के हरकत को पहचान उसकी समस्या का अंदाजा लगाना होता है। आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि शिशु मां का दूध पीने के बाद उल्टी कर देते हैं। दरअसल, यह पाचन क्रिया के कमजोर होने का संकेत होती है। इस समय शिशु की पाचन क्रिया डेवलप हो रही होती है। ऐसे में कई बार गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफ्लक्स के कारण शिशु को उल्टी आ जाती है। इस दौरान शिशु मुंह और नाक दोनों जगह से दूध निकाल सकता है। ऐसे में अभिभावकों को घबराने से ज्यादा धैर्य रखना चाहिए। इस लेख में इंस्टाग्राम में बच्चे की जानकारी प्रदान करने वाले पीडियाट्रिक्स डॉक्टर सूरज यादव से जानते हैं कि शिशु को मुंह और नाक से उल्टी क्यों होती है।
शिशु को उल्टी करते समय मुंह और नाक से दूध निकलने के क्या कारण होते हैं? - Causes Of Baby Vomits Milk From Nose And Mouth In Hindi
ओवरफीडिंग (ज्यादा दूध पिलाना)
कई बार बच्चे को उसकी आवश्यकता से अधिक दूध पिला दिया जाता है। उनका छोटा पेट इतना दूध संभाल नहीं पाता और अतिरिक्त दूध बाहर आ जाता है।
गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफ्लक्स (GERD)
यह एक सामान्य स्थिति है जिसमें बच्चे का पेट का दूध वापस आहार नली (फूड पाइप) में आ जाता है। इससे दूध नाक और मुंह दोनों से निकल सकता है।
सही स्थिति में दूध न पिलाना
दूध पिलाते समय अगर बच्चे का सिर नीचे की तरफ हो या सही तरीके से पकड़ा न जाए, तो दूध गले में अटक सकता है और नाक व मुंह से बाहर आ सकता है।
एलर्जी या मिल्क इनटॉलरेंस (Milk Allergy or Intolerance)
कुछ बच्चों को दूध के प्रोटीन से एलर्जी हो सकती है, जिससे पाचन तंत्र में समस्या होती है और दूध बाहर निकलने लगता है।
बच्चे का कमजोर पाचन तंत्र
नवजात शिशुओं का पाचन तंत्र पूरी तरह विकसित नहीं होता है। इससे भोजन या दूध का सही तरीके से पचाना कठिन हो सकता है, और वह दूध बाहर निकाल देते हैं।
शिशु को उल्टी में नाक से दूध निकलने पर क्या करें - How to prevent milk from coming out of baby's nose
- शिशु को सही स्थिति में दूध पिलाएं। बच्चे को जब भी दूध पिलाएं तो उसका सिर थोड़ा ऊंचा रखें।
- थोड़ा-थोड़ा करके दूध पिलाएं। शिशु को एक बार में ज्यादा दूध न पिलाएं।
- दूध पिलाने के बाद हर बार बच्चे को डकार जरूर दिलाएं।
- अगर स्थिति बार-बार हो रही हो या बच्चा परेशान लगे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें: क्या दूध पीते ही आपका बच्चा भी कर देता है उल्टी? डॉक्टर से जानें कारण
View this post on Instagram
Causes Of Baby Vomits Milk From Nose And Mouth In Hindi: बच्चों का नाक और मुंह से दूध निकालना अधिकतर मामलों में सामान्य होता है, लेकिन यह माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन सकता है। सही देखभाल और आवश्यक उपाय अपनाने से इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है। यदि यह बार-बार हो रहा है, तो विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।