नवजात शिशु की नाक बहती है तो कैसे करें साफ? डॉक्टर से जानें सही और सुरक्षित तरीका

How to Clean New Born Baby Nose: नवजात शिशु की नाक साफ करने के लिए क्या करना चाहिए? आइये डॉक्टर से जानते हैं शिशु की नाक साफ करने का सुरक्षित तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात शिशु की नाक बहती है तो कैसे करें साफ? डॉक्टर से जानें सही और सुरक्षित तरीका


How to Clean New Born Baby Nose: नवजात शिशुओं की माता-पिता को काफी देख-रेख करनी होती है। आमतौर पर शिशुओं की इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिसके चलते वे सर्दी-जुकाम की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। कुछ शिशुओं में अक्सर नाक बहने की समस्या देखी जाती है। जरूरत से ज्यादा नाक बहना कई बार किसी स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा भी हो सकता है। अगर आपके शिशु के साथ भी ऐसी समस्या है तो इस लेख को जरूर पढ़ें। कई बार जुकाम में शिशुओं की नाक बंद भी हो जाती है, इसलिए ऐसे में माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। आइये बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. इमरान पटेल से जानते हैं इसके बारे में। 

नवजात शिशु की नाक साफ करने का सुरक्षित तरीका 

डॉ. पटेल के मुताबिक लोग नवजात शिशु की नाक को अलग-अलग तरीकों से साफ करते हैं (How to Clean NewBorn Baby Nose)। कुछ लोग कई बार नाक साफ करते समय जोर लगा देते हैं, जिससे शिशु की नाक में इंजरी होने की भी आशंका रहती है। अगर आप शिशु की नाक साफ कर रहे हैं तो इसके लिए सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है कि प्लेन सलाइन नेजल डॉप्स का इस्तेमाल करें। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by DR IMRAN S PATEL (@drimranpatelofficial)

प्लेन सलाइन नेजल डॉप्स का इस्तेमाल कैसे करें?

इसके लिए शिशु की नाक में दो बूंद सलाइन ड्रॉप (Saline Drop) डालें, इसके बाद कॉटन को गोल करके उसे बत्ती का शेप दें। अब आपको शिशु की नाक में इस रूई को गोल-गोल घुमाकर डालना है। इसके बाद रूई को बाहर निकाल लें। ऐसा करने से शिशु की नाक में जमा गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। नेजल ड्रॉप डालकर नाक साफ करने से शिशु की सेहत को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है और न ही कोई इंजरी होती है। 

इसे भी पढ़ें - नाक बहने और जुकाम से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें लौंग के तेल का इस्तेमाल

नवजात शिशुओं की नाक बंद होने के कारण 

  • डॉक्टर के मुताबिक नवजात शिशुओं की नाक बंद होना एक सामान्य स्थिति है। 
  • कई बार एलर्जी और प्रदूषण के कारण भी नवजात शिशुओं की नाक जाम या बंद हो जाती है। 
  • गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज के कारण भी कई बार यह स्थिति हो सकती है। 
  • कुछ मामलों में शिशु को गर्भ से ही आने वाले फ्लूड से भी नाक बंद हो सकती है। 

Read Next

बच्चों को बिलकुल न दें चुंबक वाले खिलौने, सेहत को पहुंचाते हैं नुकसान

Disclaimer