
Clove oil benefits for Runny Nose: लौंग का इस्तेमाल आमतौर पर मसाले के रूप में किया जाता है। लेकिन इसमें मौजूद औषधीय गुण सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। लौंग में मौजूद औषधीय गुण कई गंभीर समस्याओं में उपयोगी होते हैं। लौंग में एंटी फंगल और एंटी ऑक्सीडेंट समेत एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। लौंग में मौजूद गुणों के कारण इसका इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में भी किया जाता है। सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या में भी लौंग का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से आपको इन्फेक्शन, सर्दी-खांसी समेत ई गंभीर समस्याओं में बहुत फायदा मिलता है। नाक बहने (Runny Nose) की समस्या में भी लौंग के तेल का इस्तेमाल बहुत उपयोगी माना जाता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं लौंग के तेल के फायदे और इस्तेमाल का तरीका।
नाक बहने की समस्या में लौंग के तेल के फायदे- Clove Oil For Runny Nose in Hindi
लौंग के तेल में मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण शरीर की कई समस्याओं में उपयोगी होते हैं। इसमें मौजूद यूजेनॉल और फ्लेवोनोइड कई गंभीर परेशानियों से छुटकारा दिलाने में उपयोगी माने जाते हैं। सर्दी-खांसी और जुकाम की समस्या में भी लौंग के तेल का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है। लौंग के तेल को गर्म करके मालिश करने से कई गंभीर परेशानियों से निजात पाने में फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: दांतों के दर्द में इन 5 तरह से इस्तेमाल करें लौंग, मिलेगी जल्द राहत
नाक बहने की समस्या में लौंग के तेल का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है। अगर आप भी लंबे समय से सर्दी-जुकाम या किसी अन्य परेशानी के कारण नाक बहने की समस्या से परेशान हैं, तो लौंग का तेल आपके लिए बहुत उपयोगी है। लौंग में मौजूद गुण इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाने के साथ ही सांस से जुड़ी परेशानियों में भी बहुत फायदेमंद होते हैं। लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से आप सांस से जुड़ी गंभीर समस्या जैसे अस्थमा आदि से भी छुटकारा पा सकते हैं।
नाक बहने पर लौंग के तेल का इस्तेमाल कैसे करें?
नाक बहने की समस्या में लौंग के तेल का औषधीय इस्तेमाल पुराने समय से किया जा रहा है। लौंग के तेल में कई ऐसे गुण होते हैं, जो इन्फेक्शन समेत सांस से जुड़ी परेशानियों में बहुत उपयोगी माने जाते हैं। नाक बहने या सर्दी-जुकाम की समस्या में लौंग के तेल को हल्का गुनगुना करके नाक में 2-2 बूंद दिन में दो से तीन बार डालना बहुत फायदेमंद होता है। नियमित रूप से कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों के लिए लौंग के तेल के फायदे: पुरुषों की इन 6 समस्याओं को दूर करे लौंग का तेल, जानें प्रयोग का तरीका
किसी भी परेशानी या समस्या में लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर या आयुर्वेदिक एक्सपर्ट की सलाह के इसका इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए नाक बहने की समस्या में भी लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक्सपर्ट से इसकी डोज और समय के बारे में जानकारी जरूर लेनी चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)