Expert

बालों की ग्रोथ बढ़ा सकता है इन 2 मसालों से बना ये तेल, मिलते हैं कुछ खास फायदे

Ajwain long ka tel ke fayde: अजवाइन और लौंग का तेल, स्कैल्प की कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ कई अन्य प्रकार के फायदेमंद है। जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की ग्रोथ बढ़ा सकता है इन 2 मसालों से बना ये तेल, मिलते हैं कुछ खास फायदे


Ajwain long ka tel ke fayde: आजकल लोग बालों से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान रहते हैं। डाइट की कमी या हेयर केयर रूटीन से जुड़ी कमियां बालों की सेहत को प्रभावित करती हैं और इनके टैक्सचर का नुकसान करती हैं। ऐसी स्थिति में अजवाइन और लौंग का तेल बालों की बनावट को बेहतर बनाने के साथ स्कैल्प की कई दिक्कतों को कम करने में मदद कर सकता है। लौंग जहां एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है वहीं, अजवाइन के एंटीऑक्सीडेंट बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा भी अजवाइन और लौंग का तेल बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है, जानते हैं इस बारे में आचार्य अमित सिंह, नेचुरोपैथ, आयुर्वेद एवं योग गुरु, योग साधना, दिल्ली से।

बालों के लिए अजवाइन और लौंग के तेल के फायदे

बालों के लिए अजवाइन और लौंग का तेल स्कैल्प की कई प्रकार से काम करते हैं। ये एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं स्कैल्प को हेल्दी रखने और बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। आचार्य अमित सिंह, बताते हैं कि अजवाइन और लौंग का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा होता है।

इसे भी पढ़ें: दही में अजवाइन और काला नमक मिलाकर खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

बालों की जड़ों को मजबूती देने में मददगार

अजवाइन का तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों का झड़ना कम करता है। अजवाइन और लौंग का तेल कुछ खास एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो कि बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करते हैं। इसके अलावा लौंग का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के साथ बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करता है जिससे बाल जड़ से मजबूत बनते हैं और फिर हेयर फॉल की समस्या में कमी आती है।

ajwai_long_oil

स्कैल्प की सूजन को कम करने में मददगार

यह तेल सिर की सूजन और खुजली भी दूर करता है। दरअसल, अजवाइन हो या फिर लौंग दोनों ही एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हैं जो कि स्कैल्प में सूजन को कम करते हैं और बालों का झड़ना रोकते हैं। इसके अलावा लौंग और अजवाइन का तेल बालों की जड़ों को साफ और स्वस्थ रखता है, जिससे डैंड्रफ कम होता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं। दोनों तेल मिलने से बाल घने, मजबूत और चमकदार बनते हैं।

इसे भी पढ़ें: ज्यादा अजवाइन के सेवन से शरीर को हो सकते हैं ये 5 नुकसान, जानें आयुर्वेदाचार्य से

बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करें अजवाइन और लौंग का तेल?

आप यह कर सकते हैं अजवाइन के बीजों और लौंग को सरसों या नारियल तेल में मिलाकर पका लें और फिर इस तेल को छानकर एक डिब्बे में रख लें। आचार्य अमित सिंह बताते हैं कि इन्हें हल्का गरम करके सिर पर लगाएं और हल्की मसाज करें।

ध्यान रखें, तेल लगाने के बाद सीधे तेज धूप में न जाएं और ज्यादा गरम पानी से भी बचें। नियमित इस्तेमाल से बाल स्वस्थ और सुंदर होते हैं। तो अगर आपने कभी अपने बालों के लिए अजवाइन और लौंग का तेल इस्तेमाल नहीं किया है तो इस तेल को बनाएं और फिर बालों में लगाएं।

Read Next

बालों के लिए रोजमेरी और घी के फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer

TAGS