
How To Use Clove For Tooth Pain In Hindi : आपके किचन में मौजूद लौंग स्वाद को बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होती है। लौंग में एंटी माइक्रोबियल, एंटी वायरल, एंटी ऑक्सीडेंट, मिनरल्स, एनाल्जेसिक विटामिन और अन्य कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये सभी तत्व आपको बीमारियों से दूर रखने में सहायक होते हैं। लौंग का उपयोग सेहत और त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही दांत दर्द में लौंग का उपयोग किया जाता है। सालों से दांत दर्द के लिए लौंग को घरेलू उपायों में शामिल किया जा रहा है। जब आप लौंग को मुंह में रखते हैं तो इससे मुंह की कई समस्याएं दूर होती हैं और दांत दर्द में आराम आने लगता है।
लौंग में यूजेनॉल नाम का तत्व पाया जाता है, जो एक एनेस्थेटिक होता है। ये संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में एक एंटीसेप्टिक की तरह कार्य करता है। इस वजह से लौंग दांतों के दर्द को कम करने में महत्वपूर्ण होती है। लौंग के इसी गुण की वजह से इसको लगभग सभी टूथपेस्ट में इस्तेमाल किया जाता है। इसी वजह से लौंग का उपयोग विभिन्न समस्याओं जैसे दांत दर्द, अपच, मुंह के छाले, मसूड़ों में दर्द, खांसी और अस्थमा को ठीक करने के लिए किया जाता है। इस लेख में आपको दांतों के दर्द में लौंग के इस्तेमाल के कुछ तरीके बताए जा रहे हैं।
दांतों के दर्द में लौंग का इस्तेमाल किस तरह करें - How To Use Clove For Toothache In Hindi
दांत दर्द में लौंग के पानी का इस्तेमाल करें
दांत का दर्द होने पर आप लौंग के पानी से कुल्ला कर सकते हैं। लौंग के एंटी फंगल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण मसूडों की सूजन में आराम पहुंचाने और मसूड़ों के टिश्यू की समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं। दांत के दर्द को दूर करने के लिए आप दो से तीन लौंग को करीब दो गिलास पानी में उबालें, जब पानी आधा रह जाए तो इसे गैस से उतार लें। ठंडा होने के बाद कुछ घंटों के अंतराल में इस पानी से कुल्ला करें। आपको दांत दर्द में आराम मिलेगा।
इसे भी पढ़े : मसूड़ों और दांतों की कई समस्याओं में फायदेमंद है लौंग, जानें इस्तेमाल का तरीका
लौंग का सीधे मुंह में रखें
आपको दांत में दर्द महसूस होने या खाने में परेशानी होने पर एक लौंग को मुंह में रख लेनी चाहिए। ध्यान दें कि इस लौंग को उसी दांत के पास रखकर चबाएं, जिसमें दर्द हो रहा हो। हालांकि आपको इसे चबाने में परेशानी तो होगी ही, लेकिन इस उपयोग से आपको दांतों के दर्द में आराम भी मिलेगा। लौंग का रस दांत के आसपास से इंफेक्शन को दूर करने में सहायक होता है। जिससे दांत का दर्द तेजी से कम होने लगता है।
लौंग और सरसों का तेल का इस्तेमाल
सरसों के तेल को उबालें और उसमें दो लौंग को कूटकर मिला लें। कुछ देर के लिए तेल को गैस पर गर्म होने दें। इसके बाद गैस से उतार लें। जब तेल गुनगुना हो तो इससे दर्द वाले दांत पर लगाएं। साथ ही उसके मसूड़ों पर भी इस तेल से मसाज करें। इस उपाय से आपका दांत दर्द कम होने लगेगा।
लौंग का तेल
लौंग का तेल बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है। इस तेल को आप दांत दर्द में उपयोग कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप तेल की कुछ बूंदों को रूई में डालें और इसे दांत से दबा लें।
इसे भी पढ़ें : दांत दर्द से हैं परेशान तो इस्तेमाल करें लौंग पाउडर और नारियल तेल, मिलेगा फायदा
लौंग की चाय से दांत दर्द में मिलेगा आराम
लौंग की चाय बनाने के लिए आप पानी के गैस में उबालें। इसमें थोड़ी से ग्रीन टी और एक चौथाई चम्मच लौंग का पाउडर मिलाकर उबाल लें। जब ये उबल जाए तो आप इसे गैस से उतार लें। इसके बाद इसे छानकर, चाय की तरह पिएं। आपको दांत दर्द में आराम मिलेगा और मसूड़ों की समस्या भी कम होगी।
दांतों के दर्द को दूर करने के लिए लौंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन यदि आपको दांत का दर्द कुछ दिनों से लगातार हो रहा है तो ऐसे में घरेलू उपायो के साथ ही डेंटिस्ट से भी संपर्क करें।