शिशुओं के आंख, नाक और कान की सफाई का ये है सही तरीका

बच्चे के आंख, नाक और कानों की सफाई आपको काफी ध्यानपूर्वक करनी चाहिए ताकि उनके अंदरूनी अंगों को कोई नुकसान न हो। 
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशुओं के आंख, नाक और कान की सफाई का ये है सही तरीका

छोटे बच्चों के नाजुक अंगों की सफाई करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। बच्चे की स्किन बहुत नाजुक और मुलायम होती है। इसलिए पेरेंट्स को उनके कोमल अंगों जैसे आंख, नाक और कानों को साफ करते हुए काफी सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही आपको बच्चे को किसी नहलाते या स्किन पर तेल लगाते समय भी इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें किसी भी तरह से नुकसान न हो और साथ ही एक रूटीन के मुताबिक आप उनकी त्वचा को साफ करें। इससे बच्चे की स्किन पपड़ीदार और बेजान नजर नहीं आती है। साथ ही नाजुक हिस्सों की सफाई से छोटे बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। वरना तेल या क्रीम लगाने से उनके शरीर और अंगों पर धूल या प्रदूषण चिपक जाने की अधिक संभावना रहती है और कई बार ये अधिक बड़ी समस्या बन सकती है। जो बच्चे के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। 

बच्चे के आंख साफ करने के टिप्स 

1. अगर सुबह सोकर उठने के बाद बच्चे की आंखें चिपक जाती है, तो इसके लिए आप कॉटन बॉल्स को पानी में भिगोकर धीरे-धीरे उनकी आंखों को साफ करें। इससे उन्हें आराम भी मिलता है। 

2. रूटीन सफाई करने के लिए भी आप शिशु की दोनों आंखों के लिए फ्रेश कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें। इससे आंखों में अगर कुछ धूल या कण भी चले गए होंगे, तो वे आसानी से निकल सकते हैं। 

3. कई बार हम बच्चे की आंखें साफ करते समय कोने को अच्छे से साफ नहीं करते हैं, जिससे परेशानी हो सकती है। 

baby-care-tips

बच्चे के कान साफ करने के टिप्स 

1. शिशु के दोनों कानों के पीछे और कान के बाहरी हिस्से को अच्छे से साफ करें। कई बार बच्चे के कान में खुजली इसी वजह से होती है क्योंकि उनके कानों की सफाई अच्छे से नहीं की जाती है। 

2. छोटे बच्चे के कानों में कुछ भी न डालें। किसी भी तरह की दवाई डालने से पहले भी डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

3. बाहरी कान से ईयर वैक्स को साफ करने के लिए भी डॉक्टर के परामर्श का सहारा लें क्योंकि खुद से अगर आप ईयर वैक्स साफ करते हैं, तो हो सकता है इससे बच्चे के कान के परदे या अन्य हिस्सों पर असर पड़ सकता है। 

4. बच्चे के कान साफ करने के लिए कभी ईयरबड्स का इस्तेमाल न करें। 

इसे भी पढे़ं- अच्छी सेहत के लिए अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये 6 आदतें, जीवनभर मिलेगा फायदा

बच्चे के नाक साफ करने के टिप्स 

1. बच्चे की स्किन साबुन या फेसवॉश को लेकर काफी संवेदनशील हो सकती है इसलिए बच्चे की नाक को हमेशा सादे पानी से साफ करने की कोशिश करें। 

2. शिशु को अगर सर्दी-जुकाम है, तो नाक की गंदगी साफ करने के लिए वॉशक्लॉथ के कोने से पोंछकर साफ करें। 

3. छोटे बच्चे के नाक में किसी भी तरह की चीज बिना डॉक्टरी सलाह के न डालें। इससे उनके अंदरूनी हिस्सों को नुकसान हो सकता है। 

4. अगर बच्चा नाक साफ करते समय परेशान हो रहा हो, तो उनसे बात करें या कोई गाना सुनाने की कोशिश करें। 

5. इसके अलावा उनके साथ कभी जबरदस्ती करने की कोशिश न करें। इससे चोट लग सकती है। 

baby-care-tips

बच्चों को नहलाने के टिप्स 

1. बच्चे को गर्मी के मौसम में एक या दो बार ही नहलाने की कोशिश करें ताकि उन्हें अच्छे से नींद आ सके। 

2. नहलाते समय कभी बच्चे को अकेला छोड़कर कोई दूसरा काम न करें। इससे बच्चे को चोट लग सकती है। 

3. बच्चे के पानी को गुनगुना रखने की कोशिश करें ताकि उन्हें आराम मिले। 

4. नहाने के दौरान बच्चे की अच्छे से सफाई करें ताकि किसी तरह की कोई समस्या न हो। 

5. शिशु को स्नान करवाने के दौरान बिजली से चलने वाले किसी तरह के उपकरण का इस्तेमाल न करें। 

6. अधिक तबीयत खराब होने पर आप कॉटन वाइप्स या कपड़े से केवल उनके शरीर को पोंछ दें।

(All Image Credit- Freepik.com)

Read Next

गर्मी में बच्चे के चेहरे पर रैशेज होने पर आजमाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम

Disclaimer