Doctor Verified

अगर आपके बच्चे की नाक में कुछ चीज चली जाए तो क्या करें, डॉक्टर से जानें

छोटे बच्चे हर चीज के लिए उत्सुक रहते हैं, वह चीजों को जानने के लिए उन्हें उठाकर मुंह में डालने या उनके साथ खेलने का प्रयास करते हैं। लेकिन, कई बार वह अनजानें में कुछ चीजों को नाक में डाल देते हैं। आगे जानते हैं इस समस्या में अभिभावकों क्या करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
अगर आपके बच्चे की नाक में कुछ चीज चली जाए तो क्या करें, डॉक्टर से जानें


What To Do If Your Baby Puts Something In Nose: शिशु और बच्चे हमेशा से ही जागरूक होते हैं। उनको हर चीज को जानने के मन करता है। ऐसे में वह चीजों को उठाकर देखने, उनके साथ खेलने या मुंह में डालने का प्रयास करता है। यह आदतें बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। वहीं, ऐसे में अभिभावकों को भी हर समय बच्चों पर नजर रखनी पड़ती है। जब छोटे बच्चे किसी मोती या सख्त चीज को मुंह या नाक में डाल लेते हैं, यह माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन जाती हैं। यदि, सही समय पर इससे सही तरीके से न निपटा जाए तो ऐसे में बच्चे के सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में अभिभावक घबरा जाते हैं और बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास लेकर भागते हैं। लेकिन, इस स्थिति के लिए पहले से ही तैयार होने से अभिभावक बच्चे की समस्या को घर पर ही दूर कर सकते हैं। इस लेख में इंस्टाग्राम में बच्चों की सेहत से जुड़ी जानकारियां प्रदान करने वाले पीडियाट्रिक्स डॉक्टर संतोष यादव से जानते हैं कि बच्चों के नाक में कुछ चीज जानें से कैसे बचा जा सकता है।  

बच्चों की नाक में कुछ चीज जाने पर क्या करें? - What To Do If Your Child Puts Something Up Their Nose in Hindi 

बच्चों की नाक में कुछ चीज चले जानें पर आपको सही तरीके से डील करना आना चाहिए। इस स्थिति में बच्चों असहजता के चलते चिल्लाने या रोने लगता है। ऐसे में सबसे पहले माता-पिता घबरा जाते हैं। डॉक्टर संतोष से जानते हैं कि इस स्थिति में अभिभावकों को क्या करना चाहिए। 

माता-पिता को शांत रहना चाहिए

बच्चा यदि कोई चीज नाक में डाल ले, तो ऐसे में माता-पिता को घबराना (घबराहट) चाहिए और बच्चे को मुंह से सांस लेने के लिए कहना चाहिए। इससे बच्चे को ऑक्सीजन मिलती रहेगी। साथ ही, स्थिति को समझने का सही समय मिल सकेगा। 

what-to-do-if-your-baby-puts-somethings-in-nose-i

हाथ या किसी अन्य वस्तु से फंसी चीज निकालने का प्रयास न करें

कई बार अभिभावक बच्चे की नाक की वस्तु को खुद से निकालने का प्रयास करते हैं। ऐसे में नाक में गया ऑब्जेक्ट अंदर की तरफ जा सकता है, जिससे बच्चे को परेशानी बड़ सकती है। 

नाक के एक छेद को बंद करें 

इस स्थिति में बच्चे की नाक के एक छेद को बंद करके उसे तेजी से सांस को बाहर छोड़ने के लिए कहें। इससे नाक में गई वस्तु आसानी से बाहर आ जाएगी। 

माउथ टू माउथ ब्रीद 

अगर बच्चा खुद से सांस तेजी से बाहर नहीं छोड़ पा रहा हो, तो ऐसे में माता-पिता को बच्चे की जिस नाक में वस्तु न गई हो, तो बंद करके उसके मुंह में अपने मुंह से हवा भरनी चाहिए। ऐसे में नाक में गई वस्तु के बाहर आने की संभावना बढ़ जाती है। 

इसे भी पढ़ें : बहती नाक से परेशान है बच्चा? इन 5 घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Santosh Yadav (@parentingtips_surat)

What To Do If Toddler Puts Something Up Nose: डॉक्टर के अनुसार अभिभावकों को बच्चे की नाक में कोई चीज जानें पर घबराना नहीं चाहिए। साथ ही, यदि बच्चा ज्यादा रो रहा तो ऐसे में अपने नजदीक डॉक्टर के पास जाएं। डॉक्टर बच्चे के नाक में फंसी वस्तु को आसानी से बाहन निकाल लेंगे।  


Read Next

बच्चों में होने वाला ब्लड डिसऑर्डर है हाइपरविस्कोसिटी सिंड्रोम, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version