
Things To Do If Food Gets Stuck In Someone's Throat: कुछ खाने या पीने के दौरान हंसने या बोलने या अन्य कारणों से खाना हमारे गले में अटक जाता है। कई बार थोड़ी देर में हम खांसकर या पानी पीकर खुद को नॉर्मल कर लेते हैं। लेकिन अक्सर ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि हम या जिस व्यक्ति के गले में खाना अटका है, वो खुद को नॉर्मल नहीं कर पाता है, और गले में खाना फंसे होने के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। जब हमारे आस-पास कुछ ऐसा होता है, तो हम समझ नहीं पाते कि आखिर करें क्या? लेकिन आपके सही समय पर सही कदम न उठाने के कारण व्यक्ति की जान पर भी बन आ सकती है। आर्थोपेडिक सर्जन डॉ मनन वोरा ने इस स्थिति से निपटने के तरीके के बारे में बताया है।
क्या होती है फूड चॉकिंग? - What is Food Choking in Hindi?
खाना खाने या कुछ पीने के दौरान जब वो हमारे गले में फंस जाता है, जिससे वायुमार्ग अवरुद्ध हो जाए, तो व्यक्ति को बोलने, सांस लेने में काफी समस्या हो सकती है। लंबे समय तक गले में किसी चीज के फंसे रहने के कारण या समय पर गला साफ न होने पर व्यक्ति बेहोश हो सकता है या उसकी जान भी जा सकती है। डॉक्टर के अनुसार, “जब हम कुछ खाते हैं तो कभी-कभी खाना हमारे गले में फंस सकता है, और यह जितना आप सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा सामान्य है। कभी-कभी, पानी पीने या पीठ थपथपाने से काम गले में फंसा खाना निकल जाता है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है। कई मामलों में यह जीवन और मृत्यु का मामला हो सकता है!”
खाना गले में फंस जाए तो ऐसे करें मदद - What To Do if Food Gets Stuck in Someone's Throat in Hindi?
- स्टेप-1- जिस व्यक्ति का दम घुट रहा हो सबसे पहले उसके पीछे जाकर सीधे खड़े हो जाएं। इस बात को सुनिश्चित करें कि आप उसकी मदद करने के लिए बिल्कुल पास हैं।
- स्टेप-2- अब हाथ से मुट्ठी बनाए और व्यक्ति की नाभि से थोड़ा ऊपर और पसलियों के ठीक नीचे रखें। व्यक्ति की चोकिंग की समस्या दूर करने के लिए यह सबसे बेहतर जगह है।
- स्टेप-3- इसके बाद अपने दूसरे हाथ से, अपनी मुट्ठी को मजबूती से पकड़ें, और पीड़ित व्यक्ति के पेट पर दबाव डालने के लिए तैयार रहें।
- स्टेप-4- अब पीड़ित के पेट में तेजी से ऊपर की ओर जोर लगाएं। प्रत्येक धक्के के साथ व्यक्ति को थोड़ा ऊपर उठाने की कोशिश करने की कल्पना करें।
- स्टेप-5- व्यक्ति के पेट पर 5 बार इस धक्के को दोहराएं। अगर फिर भी चोकिंग की समस्या दूर नहीं होती है, तो दोबारा 5 बार जोर लगाने की प्रक्रिया को दोहराएं।
तो अब कभी आपके सामने कोई गले में खाना फंसने के कारण सांस लेने में असमर्थ हो, तो उनकी मदद के लिए आप इस तरीके को अपना सकते हैं।
Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version