Doctor Verified

दवा खिलाने के बाद बच्चा उल्टी कर दे, तो उसे दोबारा दवा कब और कैसे दें? जानें डॉक्टर से

कई बार बच्चे दवाई लेने के तुरंत बाद या थोड़ा देर बाद उल्टी कर देते हैं। ऐसे में पेरेंट्स कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें दोबारा दवाई कब देनी चाहिए तो आइए जानते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
दवा खिलाने के बाद बच्चा उल्टी कर दे, तो उसे दोबारा दवा कब और कैसे दें? जानें डॉक्टर से


When To Give The Medicine Again To The Child After Vomiting in Hindi: बच्चों को दवाई खिलाना या पिलाना पेरेंट्स के लिए एक बड़ा टास्क है। बच्चों की हल्की तबियत खराब हो या फिर ज्यादा उन्हें दवाई देना काफी मुश्किल होता है। कई बार बच्चे दवाई पीने या खाने के बाद तुरंत उल्टी कर देते हैं, जबकि कुछ बच्चों को कभी-कभी दवाई खाने के कुछ समय बाद उल्टी होती है। लेकिन बच्चे की तबीयत ठीक करने के लिए बच्चे को दवाई की सही खुराक देना जरूरी है। इसलिए, जब बच्चा दवाई लेने के बाद उल्टी कर देता है, तो पेरेंट्स की टेंशन बढ़ जाती है, कि उनके जल्दी ठीक होने के लिए उल्टी के बाद दोबारा दवाई (Is it okay to take medicine again after vomiting) दें या नहीं। ऐसे में दवाई लेने के बाद बच्चा उल्टी कर दे तो उसे दोबारा दवा कब खिलानी चाहिए, आइए नोएडा के मदरहुड अस्पताल के सीनियर नियोनेटोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिशियन डॉ. अमित गुप्ता से जानते हैं-

बच्चे को दवा खाने के बाद उल्टी होने पर दोबारा दवा कब दें? - When Should You Repeat Medication After Vomiting To The Child in Hindi?

डॉ. अमित गुप्ता के अनुसार, अगर बच्चा दवा लेने के बाद उल्टी करता है, तो उसे दोबारा दवा देनी चाहिए या नहीं, यह उनके उल्टी करने के समय और कारण पर निर्भर करता है। अगर आपका बच्चा दवा लेने के 15 मिनट के अंदर उल्टी (baby vomiting after taking medicine) करता है, तो दवा के उनके शरीर में एब्जॉर्ब होने की संभावना कम या न के बराबर होती है। ऐसी स्थिति में आप अपने डॉक्टर की सलाह पर उन्हें दोबारा दवाई की खुराक दे सकते हैं। लेकिन, अगर बच्चा दवा लेने के आधे घंटा या 40 मिनट में उल्टी करता है, तो संभावना है कि दवाई बच्चे के शरीर में पहुंच चुकी है। इस स्थिति में आप बच्चे को दोबारा दवा देना सही नहीं है, क्योंकि ओवरडोज के कारण बच्चे के सेहत पर उल्टा असर हो सकता है, और तबीयत खराब हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: बुखार के साथ उल्टी होने पर क्या करना चाह‍िए? डॉक्‍टर से जानें

When To Give Medicine Again After Vomiting

बच्चे को ज्यादा दवा देने से क्या होता है? - What Happens if You Give Child Medicine Overdose in Hindi?

उल्टी के कारण बच्चे को दोबारा दवाई देने पर कई बार पेरेंट्स बिना डॉक्टर से कंसल्ट किए उन्हें दोबारा दवाई दे देते हैं, लेकिन इससे ओवरडोज का जोखिम बढ़ सकता है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। दवाओं और एंटीबायोटिक के ज्यादा सेवन के कारण आपके किडनी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है और बहुत ज्यादा सेवन किडनी फेल होने का कारण बन सकता है। इसलिए, दवाई देने के बाद बच्चे को उल्टी होने पर आप बच्चे को दोबारा दवा देने से पहले अपने डॉक्टर से हमेशा कंसल्ट करें। इससे ओवरडोज या गलत खुराक के जोखिम को रोकने में मदद मिल सकती है। कुछ दवाएं आपके ब्लड फ्लो में जल्दी एब्जॉर्ब हो सकती हैं, जबकि कुछ दवाएं ज्यादा समय ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: शिशु को उल्टी करते समय मुंह और नाक से क्यों निकलता है दूध, डॉक्टर से जानें

निष्कर्ष

बच्चों को उल्टी होने के बाद दोबारा दवा देने से पहले दवाई देने और उल्टी के समय के बीच के अंतर पर ध्यान देना जरूरी है। इतना ही नहीं, बच्चे में दवाई के ओवरडोज से बचाव के लिए जरूरी है कि आप बच्चे को दवाई देने के बाद उल्टी करने पर दोबारा दवाई देने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें, ताकि दवा के ओवरडोज के साइड इफेक्ट्स को रोका जा सके।
Image Credit: Freepik

Read Next

शिशु के दिमाग के विकास के लिए शुरुआती कुछ साल क्यों महत्वपूर्ण होते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer