Doctor Verified

नवजात शिशु की त्वचा पर दाने क्यों हो जाते हैं? समस्या को ठीक करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

Neonatal Acne Care Tips for newborn : न्यूनेटल एक्ने में नवजात शिशु के चेहरे, गाल, ठोडी और माथे पर छोटे-छोटे सफेद या लाल दाने नजर आते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात शिशु की त्वचा पर दाने क्यों हो जाते हैं? समस्या को ठीक करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स


नवजात शिशु की त्वचा बहुत कोमल और सेंसेटिव होती है। कई बार देखा जाता है कि जन्म के कुछ समय के बाद शिशु के चेहरे पर छोटे-छोटे लाल दाने हो जाते हैं। मेडिकल की भाषा में इन लाल दानों को न्यूनेटल एक्ने कहा जाता है। शिशु के चेहरे पर इन दानों को देखकर पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं और समझ नहीं पाते हैं कि आखिरकार उन्हें क्या करना चाहिए।

अगर आपके घर में भी कोई शिशु है, जिसके चेहरे पर लाल दाने हो रहे हैं, तो आज इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इस विषय पर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।

Neonatal-Acne-inside

न्यूनेटल एक्ने क्या है?- What is Neonatal Acne

डॉ. तरुण आनंद के अनुसार, न्यूनेटल एक्ने (Neonatal Acne) एक त्वचा से जुड़ी सामान्य समस्या है। इस समस्या में नवजात शिशु के चेहरे, गाल, ठोडी और माथे पर छोटे-छोटे सफेद या लाल दाने नजर आते हैं। कभी-कभी इन दानों पर सूजन और हल्दी खुजली भी हो सकती है।

न्यूनेटल एक्ने की समस्या आमतौर पर कुछ दिनों या 2 से 3 सप्ताह के भीतर खुद से ही ठीक हो जाते हैं। लेकिन कुछ गंभीर मामलों में इस समस्या को ठीक होने के लिए 6 महीनों तक का वक्त भी लग सकता है।

नवजात शिशु की त्वचा पर दाने क्यों होते हैं?- Neonatal Acne Causes in Hindi

न्यूनेटल एक्ने के होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में

1. मां के हार्मोन का असर : प्रेग्नेंसी के दौरान मां के हार्मोन शिशु के शरीर में पहुंच जाते हैं। ये हार्मोन शिशु की त्वचा में तेल (सीबम) ग्रंथियों को ज्यादा बढ़ा देते हैं, जिसकी वजह से लाल या सफेद दाने शिशु की त्वचा पर हो सकते हैं।

2. तेल ग्रंथियों का विकास न होना : नवजात शिशु की त्वचा की तेल ग्रंथियां पूरी तरह से विकसित नहीं होतीं। कई मामलों में तेल ग्रंथियों में सही विकास न होने के कारण भी इस तरह के दाने त्वचा पर नजर आते हैं।

3. एलर्जी और संक्रमण का कारण :कभी-कभी एलर्जी या हल्का संक्रमण के कारण भी शिशु की त्वचा पर दाने निकलने की समस्या देखी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Tarun Anand (Pediatrician) Lucknow (@drtarunanandpedia)

नवजात शिशु की त्वचा पर दाने को ठीक करने के लिए 5 आसान टिप्स- 5 Easy Tips to Cure Newborn Baby Skin Rashes

डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि अगर नवजात शिशुओं की त्वचा पर लाल या सफेद दाने हो जाते हैं, तो उन्हें ठीक करने के लिए आप नीचे बताए गए उपायों को अपना सकते हैं।

1. शिशु की त्वचा को साफ-सुथरा रखें: दाने निकलने की समस्या होने पर शिशु के चेहरे और त्वचा को हल्के गुनगुने पानी से रोजाना साफ करें। शिशु की त्वचा को सूखाने के लिए मुलायम कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें।

2. माइल्ड बेबी साबुन का इस्तेमाल करें :बेबी की त्वचा को साफ करने के लिए माइल्ड बेबी साबुन का इस्तेमाल करें। शिशु की त्वचा पर कठोर उत्पादों से बचें, क्योंकि यह त्वचा की परेशानियों को बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान

3. मॉइस्चराइजर लगाएं : दाने की समस्या से बचाव के लिए शिशु की त्वचा पर हल्का बेबी मॉइस्चराइजर लगाएं, जिससे त्वचा की नमी बनी रहेगी। मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा की सूजन कम होती है और दाने ठीक हो जाते हैं।

4. चेहरे को छूने से बचें : शिशु के चेहरे को बार-बार छूने से बचें, क्योंकि इससे बैक्टीरिया त्वचा पर फैल सकते हैं। साथ ही, शिशु के नाखून छोटे रखें ताकि वे दानों को खरोंच न सकें।

5. तेल का इस्तेमाल न करें :शिशु की त्वचा पर दाने होने की समस्या में किसी भी प्रकार के तेल जैसे की सरसों के तेल और अन्य वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

कब करें डॉक्टर से संपर्क

आमतौर पर न्यूनेटल एक्ने आमतौर पर खुद ही ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ स्थितियों में इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी जरूरी है।

- अगर दाने बढ़ने लगें या गंभीर लगें।

- शिशु को त्वचा में खुजली या जलन हो।

- दाने में पस या मवाद बनने लगें।

इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा 

 इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह

निष्कर्ष

नवजात शिशु की त्वचा पर दाने (न्यूनेटल एक्ने) एक सामान्य स्थिति है। यह कुछ सप्ताह में स्वयं ही ठीक हो जाती है। इसलिए पेरेंट्स को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।

Read Next

बच्चों के लिए क्यों जरूरी है आंखों की नियमित जांच? पैरेंट्स जरूर जानें ये 4 बातें

Disclaimer