नवजात शिशु का शरीर बहुत नाजुक होता है और उसकी इम्यूनिटी भी पूरी तरह से विकसित नहीं होती। ऐसे में बुखार एक गंभीर चिंता का कारण बन सकता है, और इसे सही तरीके से हैंडल करना बहुत जरूरी है। बुखार एक सामान्य संकेत है कि शिशु का शरीर किसी इंफेक्शन से जूझ रहा है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से न संभाला जाए, तो यह और भी ज्यादा गंभीर समस्या बन सकती है। नवजात शिशु को बुखार होने पर कुछ गलतियां अक्सर हो जाती हैं, जो उनकी सेहत को और बिगाड़ सकती हैं। आइए जानें, बुखार के दौरान नवजात शिशु की सेहत से जुड़ी किन गलतियों से माता-पिता को बचना चाहिए। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के डफरिन हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सलमान खान से बात की।
1. बुखार को सामान्य समझना- Underestimating Newborn's Fever
बुखार की शुरुआत में माता-पिता यह सोच सकते हैं कि यह सामान्य है और कुछ समय बाद ठीक हो जाएगा। लेकिन नवजात शिशु में बुखार को नजरअंदाज करना बेहद खतरनाक हो सकता है। अगर शिशु का तापमान 100.4°F (38°C) से ऊपर है, तो इसे तुरंत गंभीरता से लें। नवजात शिशु के शरीर की स्थिति बहुत नाजुक होती है और बुखार कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है जैसे कि मेनिनजाइटिस या सेप्सिस। इसलिए, बुखार होने पर इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें- बच्चे को बुखार होने पर क्या करें और क्या नहीं? डॉक्टर से जानें
2. घरेलू इलाज पर निर्भर रहना- Relying on Home Remedies
घरेलू इलाज पर निर्भर रहना कभी-कभी खतरनाक हो सकता है, खासकर जब नवजात शिशु का बुखार हो। कई बार, घर में किए जाने वाले घरेलू उपचार हर बार प्रभावी नहीं होते और समस्या को और बढ़ा सकते हैं। नवजात शिशु की सेहत बेहद नाजुक होती है, और उसे बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी घरेलू उपाय से राहत नहीं मिल सकती। बुखार के मामले में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, ताकि सही इलाज दिया जा सके और नवजात शिशु की सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े।
3. बिना डॉक्टर की सलाह के दवा देना- Taking Medicine Without Doctor's Advice
बुखार के इलाज (Fever Treatment) के लिए अक्सर माता-पिता अपनी मर्जी से शिशु को दवाएं देने की कोशिश करते हैं। यह एक बड़ी गलती हो सकती है। नवजात शिशु के लिए सही दवाओं का चयन केवल डॉक्टर को करना चाहिए। कई दर्द निवारक दवाइयां या बुखार को उतारने वाली दवाएं नवजात शिशुओं के लिए खतरनाक हो सकती हैं। डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही शिशु को बुखार का इलाज दें।
4. शिशु को ज्यादा कपड़े पहनाना- Dressing Baby With Excessive Clothes
यह आम धारणा है कि बुखार में शिशु को गरम रखने के लिए उसे ज्यादा कपड़े पहनाने चाहिए। हालांकि, यह तरीका गलत हो सकता है। बुखार के दौरान, शिशु का शरीर ज्यादा गर्म हो सकता है और अगर उसे ज्यादा कपड़े पहनाए जाएं, तो उसका शरीर और भी ज्यादा गर्म हो सकता है, जिससे स्थिति बिगड़ सकती है। शिशु को हल्के, आरामदायक कपड़े पहनाने चाहिए और उसे कमरे के सामान्य तापमान में रखना चाहिए।
5. शिशु को स्तनपान न कराना- Not Breastfeeding Newborn
जब शिशु को बुखार होता है, तो वह सामान्य से कम दूध पी सकते हैं। इस दौरान, कई माता-पिता उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं। यह गलत है, क्योंकि बुखार के दौरान शिशु को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। अगर शिशु पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं पी रहा है, तो डॉक्टर से सलाह लें और उसे उचित मात्रा में तरल पदार्थ दें।
नवजात शिशु का बुखार किसी भी स्थिति में हल्के में नहीं लेना चाहिए। उसे सही देखभाल और इलाज की जरूरत होती है। बुखार होने पर इन 5 गलतियों से बचना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये शिशु की सेहत को और बिगाड़ सकती हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।