नवजात शिशु इतने प्यारे लगते हैं कि हर किसी का मन करता है उन्हें गोद लेने का या चूमने का। आपको बता दें कि इस वजह से शिशु को इंफेक्शन हो सकता है। माता-पिता, दादा-दादी या अन्य रिश्तेदार या कोई भी व्यक्ति जब नवजात शिशु को चूमता है, तो उसे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है जो शिशु की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। नवजात शिशु का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, इसलिए जन्म के पहले कुछ महीनों में वे इंफेक्शन के प्रति बहुत सेंसिटिव होते हैं। ऐसे इंफेक्शन जो वयस्कों के लिए मामूली होते हैं, नवजात शिशुओं के लिए गंभीर या खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि नवजात शिशु को चूमने के क्या नुकसान हो सकते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Dr. N. Varsha Monica Reddy, Consultant Pediatric Neurologist at Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।
शिशु को चूमने से वायरल इंफेक्शन हो सकता है- Kissing A Baby Cause Viral Infection
Dr. N. Varsha Monica Reddy ने बताया कि जब शिशु के चेहरे, होंठ या हाथों को कोई चूमा जाता है, तो वे बैक्टीरिया और वायरस के संपर्क में आ सकते हैं, जिनसे उनका शरीर लड़ने के लिए तैयार नहीं होता। उदाहरण के लिए, हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस (HSV), जो वयस्कों के लिए मामूली समस्या है, लेकिन नवजात में यह इंफेक्शन सीप्सिस, श्वसन संबंधी समस्याएं और दिमाग की सूजन जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है। इसके अलावा, नजदीकी संपर्क के जरिए इन्फ्लुएंजा या रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) जैसे अन्य वायरल इंफेक्शन भी फैल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- शिशुओं को अक्सर हो जाता है बैक्टीरियल इंफेक्शन, राहत के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
शिशु को चूमने से बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है- Kissing A Baby Cause Bacterial Infection
शिशु को चूमने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है। स्ट्रेप्टोकोकल बैक्टीरिया, जो त्वचा के इंफेक्शन, गले में दर्द या शरीर में गंभीर बीमारियाँ पैदा कर सकते हैं, स्वस्थ लोगों के मुंह में भी पाए जा सकते हैं। कमजोर इम्यूनिटी वाले नवजात शिशु के लिए, यह मामूली बुखार या हल्की त्वचा पर दाने भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या में बदल सकते हैं।
शिशु को चूमने या ज्यादा छूने से इंफेक्शन का खतरा- Avoid Touching, Kissing Or Getting Close To Baby
माता-पिता और मेहमानों को लार के जरिए इंफेक्शन के फैलने का भी ध्यान रखना चाहिए। जब कोई शिशु के हाथ या गाल को चूमता है, तो माइक्रोब आसानी से उनके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं क्योंकि बच्चे अक्सर अपने हाथ मुंह में डालते हैं। इसलिए बालरोग विशेषज्ञ नवजात को चूमने से मना करते हैं और शिशु को छूने से पहले हाथ धोने या सैनिटाइज करने की सलाह देते हैं।
शिशु के करीब जाने से पहले बरतें ये सावधानियां- Precautions Before Getting Close To Baby
Dr. N. Varsha Monica Reddy ने बताया कि परिवार और मेहमान कभी भी नवजात को न चूमें, खासकर अगर उन्हें सर्दी या फ्लू के लक्षण हों, तो शिशु से दूर रहें और शिशु को छूने से पहले हमेशा हाथ धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। जो लोग शिशु के करीब ज्यादा समय बिताते हैं, उन्हें अपने वैक्सीनेशन का भी ख्याल रखना चहािए, खासतौर पर काली खांसी और फ्लू के टीके।
निष्कर्ष:
हालांकि बच्चे को चूमना प्यार जताने का स्वाभाविक तरीका लगता है, माता-पिता को याद रखना चाहिए कि शिशु को सुरक्षित वातावरण देना ही असली प्यार और सुरक्षा है। शुरुआती हफ्तों में सावधानी बरतकर ही स्वस्थ शुरुआत सुनिश्चित की जा सकती है और अस्पताल जाने की जरूरत को टाला जा सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 17, 2025 15:52 IST
Published By : यशस्वी माथुर