Doctor Verified

Summer Baby Care: गर्मियों में शिशु को बुखार होने पर इस तरह करें उसकी देखभाल, जल्दी मिलेगी राहत

वातावरण में तापमान बढ़ने से शिशुओं को बुखार हो जाता है। जानें गर्मियों में बच्चे को बुखार होने पर उसकी देखभाल कैसे की जाए।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Summer Baby Care: गर्मियों में शिशु को बुखार होने पर इस तरह करें उसकी देखभाल, जल्दी मिलेगी राहत


How To Reduce Fever In Baby: शिशुओं की इम्यूनिटी पॉवर कम होती है। इसलिए मौसम बदलते ही शिशु बीमार होने लगते हैं। एक साल की उम्र से लेकर तीन साल की उम्र तक शिशु ठीक से खाना भी नहीं सीखते हैं। इस दौरान शिशु का शरीर बढ़ रहा होता है, इसलिए कोई भी बदलाव आते ही शिशु के शरीर पर पहले असर पड़ता है। गर्मियों का मौसम शिशुओं के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। अचानक वातावरण का तापमान बढ़ने-घटने और डाइट बदलने से शिशुओं को बुखार हो जाता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि गर्मियों में बुखार के दौरान बच्चों की देखभाल कैसे करनी है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पीयूष मिश्रा से। आइए इस लेख के माध्यम से जानें गर्मियों में शिशुओं की देखभाल कैसे की जाए। 

baby

गर्मी में शिशु को बुखार होने पर क्या करना चाहिए- How to take care of baby in fever 

बच्चों को हाइड्रेटेड रखें- Keep them hydrated

गर्मियों में बुखार चढ़ने का कारण डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। शिशु को हम कम पानी और फॉर्मूला मिल्क देते हैं। ऐसे में शिशु को बुखार चढ़ सकता है। इसलिए गर्मियों के दौरान शिशु को हाइड्रेट रखें। उन्हें बीच-बीच में पानी देते रहें। साथ ही, फॉर्मूला मिल्क और ब्रेस्ट मिल्क भी दें। 

हल्के कपड़े पहनाएं- Dress them lightly

शिशु को बुखार चढ़ने पर लोग उन्हें ज्यादा भारी कपड़े पहनाने लगते हैं। जबकि इससे शिशु का बुखार बढ़ सकता है। क्योंकि बॉडी से हीट न निकलने के कारण शरीर का तापमान बढ़ सकता है। इसलिए बुखार होने पर शिशु को हल्के कपड़े पहनाएं। बच्चे को इस तरह कपड़े पहनाएं कि शरीर से हवा पास हो सके और शिशु कंफर्ट रहे। 

इसे भी पढ़ें- बच्चे को बुखार होने पर क्या करें और क्या नहीं? डॉक्टर से जानें

गर्म तापमान से दूर रखें- Keep them cool

शिशु को बुखार होने पर हम उन्हें कम तापमान में रखते हैं। लेकिन इससे शिशु के शरीर का तापमान बढ़ सकता है। इसलिए बच्चे को ठंडे तापमान में रखें। कमरे में पंखा, कूलर या एसी चलाकर रखें, जिससे कमरे का तापमान न बढ़े। शरीर का तापमान कम करने के लिए आप बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाएं। साथ ही, शिशु के माथे पर ठंडे पानी की पट्टी रखें, इससे शिशु को जल्दी राहत मिलेगी। 

बुखार मापते रहें- Monitor Their Temperature

शिशु को बुखार होने पर घरेलू इलाज करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। कुछ घंटों के अंतराल में शिशु का बुखार मापते रहें। इससे आपको शिशु की देखभाल करने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें- बच्चों को बुखार आए तो क्या करें और क्या न करें? जानें 5 जरूरी बातें

डाइट का विशेष ध्यान रखें- Focus on Diet

बच्चे को कोई भी ठंडी या बहुत गर्म तासीर वाली चीज खाने के लिए न दें। अपने डॉक्टर की सलाह पर ही बच्चे का डाइट रखें। इस दौरान डाइट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। 

बच्चे के साथ कोई भी लापरवाही न बरतें। कोई भी पुराना नुस्खा अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर करें। शिशु को बहुत ज्यादा न खिलाएं अन्यथा इससे बच्चे की तबीयत खराब हो सकती है। 

 

Read Next

बच्चों को बचपन से सिखाएं ये 5 हेल्दी आदतें, बीमारियां रहेंगी दूर

Disclaimer