Doctor Verified

नवजात की देखभाल के दौरान पेरेंट्स न करें ये 5 गलतियां, पड़ सकती हैं भारी

Things To Avoid With Newborn in Hindi: नवजात शिशुओं की देखभाल हर न्यू पेरेंट्स के लिए काफी मुश्किल होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने शिशु की देखभाल करते समय इन गलतियों को करने से बचें।
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात की देखभाल के दौरान पेरेंट्स न करें ये 5 गलतियां, पड़ सकती हैं भारी

Things To Avoid With Newborn in Hindi: शिशु का जन्म माता-पिता और उनके आसपास के लोगों के लिए भी खुशियों से भरा पल होता है। बच्चा होना जितनी खुशी और सुकून की बात होती है, उतनी ही जिम्मेदारियों से भरपूर होती है। शिशु काफी नाजुक होते हैं और उनकी देखभाल बहुत ध्यान (baby care tips at home) से करनी जरूरी होती है। लेकिन, अक्सर शिशु की देखभाल में पेरेंट्स कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जो उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है, ये उनके लिए खतरनाक होता है। ऐसे में आइए दिल्ली के द्वारका में स्थित मेक्स हेल्थकेयर के सीनियर कंसल्टेंट- पीडियाट्रिशियन, न्यूबोर्न और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अमित वलभानी से जानते हैं कि नवजात शिशु की देखभाल के लिए क्या टिप्स हैं या किन गलतियों को करने से बचना चाहिए? (What to avoid in a new newborn baby)

नवजात की देखभाल करते समय क्या गलतियां न करें? - What Are The Don'ts Of A Newborn in Hindi?

न्यूबोर्न और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अमित वलभानी के अनुसार नवजात शिशु बहुत सेंसिटिव होते हैं, इसलिए, उन्हें ज्यादा केयर की जरूरत होती है। हालांकि, पेरेंट्स की कुछ लापरवाही के कारण बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है। जैसे-

1. सीधी लाइट न डालें

नवजात शिशु की आंखें बहुत सेंसिटिव होती है और उन्हें तेज रोशनी के कारण के कारण परेशानी हो सकती है। सीधी सूरज की रोशनी, बल्ब या फोन के टॉर्च को बच्चों की आंखों के सामने या पास रखने से उनकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए, शिशु को ऐसे स्थान पर रखें जहां पर्याप्त मात्रा में हल्की रोशनी हो, लेकिन सीधे उजाले से बचें। इसके अलावा, रात के समय कमरे में तेज लाइट करने से भी बचें, ताकि शिशु को सोने में कोई परेशानी न हो।

इसे भी पढ़ें: नवजात शिशुओं में पीलिया के लिए फोटोथेरेपी किस तरह काम करती है? समझें डॉक्टर से

2. शिशु के पास तेज शोर या म्यूजिक न बजाएं

नवजात शिशु को बहुत ज्यादा शोर या म्यूजिक के पास ले जाने से बचना चाहिए। तेज आवाज से शिशु को घबराहट और असुविधा हो सकती है। दरअसल, शिशुओं के कान के परदे काफी नाजुक होते हैं, जिससे तेज आवाज या म्यूजिक उनके कानों के लिए सही नहीं है। ऐसे में बहुत ज्यादा शोर से उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन, अगर आप म्यूजिक बजाना चाहते हैं तो हल्के और कम शोर वाले बजा सकते हैं।

3. एसी या पंखे की सीधी हवा में न रखें

नवजात शिशु को बहुत ठंडी लगने या गर्म हवा से बचाना चाहिए। ऐसे में अगर आप एसी या पंखा चला रहे हैं, तो ध्यान रखें कि शिशु पर सीधे ठंडी हवा न पड़े। ठंडी हवा से शिशु को सर्दी या खांसी की समस्या आसानी से हो सकती है। इसके अलावा, बहुत गर्म वातावरण बी शिशु के लिए अच्छा नहीं होता है, इसलिए कमरे का तापमान हमेशा नॉर्मल और आरामदायक रखने की कोशिश करें।

Mistakes To avoid with newborn

4. शिशु के चेहरे पर किस करने से बचें

नवजात शिशु दिखने में काफी क्यूट लगते हैं। ऐसे में न सिर्फ माता-पिता बल्कि उनसे मिलने आने वाले लोग भी उन्हें देखकर कभी माथे पर तो कभी उनके गालों पर किस (What are the side effects of kissing a newborn) कर देते है। लेकिन, यह शिशु के लिए खतरनाक हो सकता है। नवजात शिशु की स्किन और इम्यून सिस्टम बहुत सेंसिटिव होते हैं, जिस कारण इंफेक्शन के संपर्क में आसानी से आ सकते हैं। इसलिए, आप किसी को भी अपने शिशु को किस करने से रोके।

इसे भी पढ़ें: आपके न्यूबॉर्न बेबी की है ये पहली दिवाली? इस तरह करें उसकी केयर

5. शिशु को छोटे बच्चों के साथ अकेला न छोड़ें

नवजात शिशु को कभी भी छोटे बच्चों के साथ अकेला न छोड़ें। छोटे बच्चे ज्यादा समझदार नहीं होते हैं और वे शिशु के साथ खेलते हुए उन्हें अनजाने में चोट पहुंचा सकते हैं। छोटे बच्चों का स्वभाव ज्यादा जिज्ञासु और नटखट होता है, जो नवजात शिशु के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए, अपने नवजात शिशु को कभी भी छोटे बच्चे के साथ अकेला न छोड़ें।

निष्कर्ष 

नवजात शिशु की देखभाल के लिए यह जरूरी है कि आप उनके आसपास एक अच्छा, सुरक्षित और आरामदायक माहौल बनाकर रखें। हर पेरेंट्स के लिए उनके बच्चे की सुरक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिकता होती है। इसलिए, आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, जो आपके शिशु के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जरूरी है।

Image Credit: Freepik

Read Next

1 महीने के बच्चे को कितना दूध पिलाना चाहिए? जानें डॉक्टर से

Disclaimer