बुखार न होने पर भी शिशु का सिर रहता है गर्म, तो बचाव के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

कुछ बच्चों को बुखार का अक्सर गर्म रहता है। आगे जानते हैं इस समस्या के कुछ कारण और इससे बचाव का तरीका।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बुखार न होने पर भी शिशु का सिर रहता है गर्म, तो बचाव के लिए अपनाएं ये 5 उपाय


छोटे बच्चे अपनी समस्या को बता पाने में असर्मथ होते हैं। ऐसे में माता-पिता को खुद बच्चे की मौजूदा स्थिति को समझना आवश्यक होता है। कई बार कुछ शिशुओं का सिर अक्सर गर्म रहता है। बच्चों के सिर गर्म होने पर अभिभावक घबरा जाते हैं। ऐसे में अभिभावकों को शिशु के सिर गर्म होने के कारण का पता लगाना चाहिए। इस लेख में आपको शिशु का सिर गर्म होने के कारण और उससे बचने के कुछ उपायों को बताया गया है।

शिशु और बच्चों का सिर गर्म होने के कारण - Why Is Your Baby’s Head Hot Without A Fever?

कमरे का तापमान अधिक होना

कई बार कमरे का तापमान अधिक होने की वजह से शिशु के शरीर का तापमान बढ़ सकता है। इस वजह से बच्चे का सिर गर्म हो सकता है। इस तरह की समस्या अधिकतर गर्मी के मौसम में होती है।

सिर की स्थिति

अगर, शिशु काफी लंबे समय तक सिर को पीछे लटकाकर सोता है, तो इससे शिशु का सिर दर्द और सिर गर्म हो सकता है। ऐसे में बुखार के बिना भी बच्चे का सिर गर्म हो सकता है।

स्ट्रेस और चिंता

स्ट्रेस और रोने की वजह से शिशु के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर का तापमान बढ़ सकता है। इस कारण सिर गर्म हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : कुछ बच्चों के जन्म से ही दांत क्यों होते हैं? क्या ये नॉर्मल है? जानें डॉक्टर से

baby warm forehead

दांत निकलाना

बच्चों के दांत निकलते समय शरीर का तापमान बढ़ सकता है। इस समस्या में उनके सिर भी गर्म हो सकता है। ऐसे में अभिभावकों को उनके दांत निकलने के लक्षणों पर गौर करना चाहिए।

दवाओं का असर

कुछ दवाओं के कारण शिशु और बच्चों के सिर का तापमान बढ़ सकता है। इसके साथ ही उनके सिर में दर्द भी महसूस हो सकता है।

बिना बुखार के शिशु का सिर गर्म होने पर अपनाएं ये उपाय | Prevention Tips For Warm Forehead In Infants In Hindi

कमरे का तापमान नॉर्मल रखें

शिशु के शरीर और सिर को गर्म होने से बचाने के लिए उसके कमरे का तापमान नॉर्मल बनाना बेहद जरूरी होता है। गर्मियों के मौसम में कूलर या एसी और सर्दियों के मौसम में रूम हीटर से कमरे का तापमान सामान्य बनाएं।

इसे भी पढ़ें : बच्चों को उल्टी और दस्त होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

शिशु को ढीले कपड़े पहनाएं

गर्मियों में शिशु को मोटे कपड़े पहनाने से उसके शरीर का तापमान बढ़ सकता है। ऐसे में आप बच्चे के कॉटन के कपड़े पहना सकते हैं। इससे शिशु को पसीना कम आता है और पसीना सुखाने में भी मदद मिलती है।

स्तनपान कराएं

गर्मियों के मौसम में पानी की कमी के कारण भी बच्चों के सिर गर्म हो सकता है। ऐसे में माता को बच्चे को थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में स्तनपान कराते रहना चाहिए। इससे बच्चे को डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी।

स्ट्रेस को करें दूर

अगर बच्चा स्ट्रेस के कारण बार-बार रो रहा है, तो ऐसे में माता-पिता उसे चुप कराने के लिए या उसे शांत करने के लिए उसकी पसंद के खिलौने दे सकते हैं। साथ ही उसे बाहर खुले वातावरण में ले जाएं।

तेज धूप में बच्चे को बाहर न ले जाएं

शिशु के शरीर के तापमान को नॉर्मल बनाए रखने के लिए उसे तेज धूप में बाहर न ले जाएं। बच्चे को सुबह व शाम बाहर ले जा सकते हैं। उसे पार्क में अन्य बच्चों के साथ खेलने दें। जिससे उनके सिर का तापमान सामान्य बनें।

छोटे बच्चों की समस्या को समझकर माता-पिता उसे दूर करने का प्रयास करें। यदि शिशु को सिर लंबे समय तक गर्म बना रहे, तो ऐसे में तुंरत उसे डॉक्टर के पास ले जाएं।

Read Next

बच्चों को जरूर सिखाएं शाम की ये 5 आदतें, हमेशा रहेंगे फिट और हेल्दी

Disclaimer