Why is Babys Head Warmer Than Body: छोटे बच्चों की मांओं को अक्सर इस बात की शिकायत रहती है कि उनके बच्चे का सिर शरीर से ज्यादा गर्म रहता है। मांओं को लगता है कि बच्चे का सिर शरीर से ज्यादा गर्म होना बुखार होने का संकेत है। लेकिन जब थर्मामीटर से जांच की जाती है, तो बुखार नहीं होता है। इस सिचुएशन में नई मांए घबरा जाती हैं और समझ नहीं पाती है कि आखिरकार क्या किया जाए। अगर आपके बच्चे के साथ भी ऐसा ही होता है तो आपको घबराने की नहीं बल्कि समझदारी से काम लेने की जरूरत है। बच्चे का अक्सर सिर गर्म रहना बहुत ही आम समस्या है। इसे घर पर ही ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे।
क्यों गर्म रहता है बच्चे का सिर?
यशोदा हॉस्पीटल की पीडियाट्रिशियन डॉक्टर पूजनप्रीत का कहना है कि बच्चे के सिर का गर्म रहना बहुत ही सामान्य बात है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे के शरीर का सरफेर, सिर की तुलना कम होता है। आसान भाषा में कहें तो बच्चे के शरीर की गर्मी सिर के जरिए बाहर निकल रही है। ऐसें में घबराने की जरूरत नहीं हैं। डॉक्टर ने यह भी बताया कि छोटे बच्चों का शरीर विकसित अवस्था में होता है। उनके शरीर के टेंपरेचर को बदलने की क्षमता पूरी तरह से विकसित ही नहीं हुई होती है इसलिए अगर आसपास बहुत ठंड है, तो बच्चे का शरीर बहुत जल्दी ठंडा हो जाता है। ठीक इसी तरह जब आसपास बहुत गर्मी होती है तो बच्चे का शरीर गर्म हो जाता है।
टॉप स्टोरीज़
View this post on Instagram
क्या बच्चे के सिर गर्म होने पर घबराने की जरूरत है?
डॉक्टर पूजनप्रीत का कहना है कि अगर बच्चे का शारीरिक विकास सही तरीके से हो रहा है। बच्चा नियमित तौर पर दूध पी रहा है। अपना सॉलिड फूड ले रहा है और उसके मल त्याग ठीक है तो बच्चे के सिर गर्म रहने को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। ़
बच्चे के सिर को गर्म होने से कैसे रोकें?
- मौसम के आधार पर बच्चे के लिए कपड़े का चयन करें। सर्दी के मौसम में बच्चे पर कपड़ों की ज्यादा मोटी लेयर चढ़ाने से बचें। जहां तक संभव हो बच्चे को पहनाने के लिए सूती कपड़ों का इस्तेमाल करें।
- बच्चे को जिस कमरे में सुलाएं उसका तापमान भी सामान्य रखें। कमरे का तापमान ज्यादा या कम होने पर बच्चे को परेशानी हो सकती है और सिर गर्म होने की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है।
- स्तनपान करवाते समय मांओं को शिशु को पूरी तरह से नहीं ढकना चाहिए। कई बार इस वजह से भी बच्चे का सिर गर्म रहता है।
- कई बार शरीर में पानी की कमी की वजह से भी बच्चों का सिर गर्म रहता है। इसलिए उन्हें हाइड्रेट रखने की कोशिश करें।
Image Credit: Freepik.com