Do’s And Don'ts For Kids Who Have Fever- बच्चों की इम्यूनिटी सिस्टम काफी कमजोर होती है, जिस कारण वे बार-बार बीमार हो जाते हैं। बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण बुखार, खांसी, जुकाम और सर्दी जैसे वायरल इंफेक्शन की चपेट में आसानी से आ जाते हैं। बच्चों को बार-बार बुखार होना उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में पेरेंट्स बच्चों के बुखार को ठीक करने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय करते हैं। लेकिन कई बार आपकी ज्यादा केयर भी उनके बुखार के बढ़ने का कारण बन सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं हैदराबाद रेनबो चिल्ड्रेन अस्पताल डॉ. अमूल्य मैसूर से बच्चों को बुखार होने पर सही केयर के लिए क्या करें और क्या न करें?
बच्चे को बुखार होने पर क्या न करें? - What Not To Do When A Child Has Fever in Hindi?
- बच्चे को बुखार होने पर बहुत ज्यादा कपड़े में लपेटने या कंबल में लपेटने से बचें क्योंकि इससे गर्मी उनके शरीर में फंस सकती है और बच्चे के शरीर का तापमान ज्यादा बढ़ सकता है।
- बच्चे के शरीर का तापमान कम करने के लिए बर्फ के ठंडे पानी से स्पंजिंग करने से बचें क्योंकि इससे बच्चे को ज्यादा ठंड लग सकती है, जो बुखार को बढ़ा सकता है।
- बुखार होने के कारण मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है, ऐसे में अदर आपके बच्चे को खाने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो उसे जबरदस्ती खाना खिलाने से बचें, क्योंकि इससे उन्हें उलटी और स्वास्थ्य से जुड़ी असुविधा हो सकती है।
- डॉक्टर से सलाह लिए बिना ही कई पेरेंट्स बच्चों का बुखार उतारने के लिए उन्हें एंटीबायोटिक्स दवाइयां देने लगते हैं, जो आगे चलकर उनके स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- व्यस्त और थकान भरे दिन के बाद महसूस होते हैं बुखार के लक्षण? डॉक्टर से समझें इसका कारण
बच्चे को बुखार होने पर क्या करें? - What To Do When A Child Has A Fever in Hindi?
- बुखार होने पर बच्चों को हल्के, सांस लेने योग्य और कंफर्टेबल कपड़े पहनाएं ताकि उनके शरीर के तापमान को प्रभावी ढंग से कंट्रोल करने में मदद मिल सके।
- बच्चे का बुखार धीरे-धीरे उतारने के लिए उन्हें हल्के गुनगुने पानी या नॉर्मल पाने से स्पंज बाथ दें और ठंडे पानी का उपयोग न करें।
- बुखार आने पर बच्चों के शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिससे बचाव के लिए उन्हें हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें। बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं। इसके साथ ही जूस, हेल्दी स्मूदी और सब्जियों के सूप उनकी डाइट में शामिल करें।
- बुखार को बढ़ने से रोकने और बच्चों को जल्दी ठीक करने के लिए उन्हें कोई भी दवाइ देने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।
View this post on Instagram
बच्चों को बुखार होने पर उनकी सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। इसलिए पेरेंट्स उनके बुखार पर निगरानी बनाए रखें, हेल्दी और कंफर्टेबल फूड्स खाने के लिए दें और उन्हें हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें।
Image Credit- Freepik