Can Over Dressing Causes Fever in Babies: इन दिनों पूरे देश में मौसम करवट ले रहा है। लोगों को सुबह ठंड महसूस हो रही है, दोपहर में गर्मी और रात में एक बार फिर हवा में नमी के कारण ठंड लग रही है। मौसम में बदलाव के साथ ही घर-घर में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बदलते हुए मौसम में बीमारी का आना एक आम बात है, लेकिन नवजात शिशु को बार-बार बुखार आना परेशानी का कारण बन सकता है। नवजात शिशु को बुखार होने पर न सिर्फ वह खुद परेशान होता है, बल्कि पेरेंट्स को भी चिंतित हो जाते हैं। नवजात शिशु को बुखार आने पर पेरेंट्स, उसे लेकर तुरंत डॉक्टर के पास भागते हैं।
कुछ वक्त पहले मेरी एक दोस्त भी अपने 28 दिन के शिशु को बार-बार बुखार से परेशान थी। उसे हर 2 से 4 दिन के गैप के बीच बच्चे को लेकर डॉक्टर से पास जाना पड़ रहा था और वह इस बात से काफी परेशान हो गई थी। मेरी दोस्त का बच्चा काफी छोटा इसलिए डॉक्टर उसे ज्यादा दवाएं देने से इनकार कर दिया और फिर बच्चे के बुखार क्यों हो रहा हैं, इसकी मूल वजह को जाना। यकीन मानिए मेरी दोस्त खुद हैरान थी कि उसका बच्चा एक छोटी सी गलती के कारण बार-बार बुखार से परेशान हो रहा था। मेरी दोस्त की तरह ही हर नए माता-पिता बच्चे के साथ यह गलती करते हैं। आज इस लेख के माध्यम में हम आपको इसी गलती के बारे में बताने जा रहे हैं। इस विषय पर बच्चों के डॉक्टर डॉ.संतोष यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसे भी पढ़ेंः जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से
नवजात शिशु को क्यों आता है बार-बार बुखार- Why Does My Newborn keep Getting Fevers?
डॉ. संतोष यादव के अनुसार, नवजात शिशु को बार-बार बुखार आने का मुख्य कारण है उन्हें शरीर की जरूरत के हिसाब से ज्यादा कपड़े पहनना। डॉक्टर ने कहा, 'नए पेरेंट्स अक्सर बच्चों को जरूरत से ज्यादा कपड़े पहनाते हैं, कंबल में लपेटकर रखते हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर का तापमान ज्यादा गर्म हो जाता है, जिसकी वजह से नवजात शिशु को बुखार आता है।' दरअसल, जब नवजात शिशु को ज्यादा कपड़े पहनाकर या कंबल में लपेटकर रखा जाता है, तो उनका शरीर हीट लॉस नहीं कर पाता है, जिसकी वजह से उन्हें बुखार आ जाता है।
इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
View this post on Instagram
कैसे पता चलेगा ओवर ड्रेसिंग के कारण हो रहा है बुखार?
डॉ. संतोष का कहना है कि नवजात शिशु को ज्यादा कपड़े पहनाने के कारण बुखार आ रहा है या नहीं यह जानने का आसान तरीका है, बच्चे की गर्दन और पीठ पर हाथ रखकर चेक करना। पेरेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर कपड़े पहनाने के बाद बच्चे को ज्यादा पसीना आ रहा है, उसकी पीठ गर्म है और बच्चे का सिर भी गर्म हो रहा है, तो ओवरड्रेसिंग के कारण होने वाली समस्या है। इससे बचाने के लिए बच्चों को कपड़ों की उतनी ही लेयर पहनाएं, जितनी की उसको जरूरत है।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
डॉक्टर का कहना है कि नवजात शिशु को हमेशा कॉटन के मुलायम कपड़े पहनाने चाहिए। इसके अलावा बच्चों को कपड़े का चुनाव करते समय यह ध्यान दें कि वह पसीने को सोखने वाला हो। एक्सपर्ट की मानें तो इन बातों को अपनाकर नवजात शिशु को बार-बार होने वाले बुखार से बचाया जा सकता है।
Image Credit: Freepik.com