Doctor Verified

कान में ईयर ड्रॉप्‍स डालने का सही तरीका क्‍या है? जानें डॉक्‍टर के बताए ट‍िप्‍स

कान में इन्‍फेक्‍शन होने पर या कान को साफ करने के ल‍िए ईयर ड्रॉप्‍स डालते हैं। इसे इस्‍तेमाल करने का सही तरीका आपको इस लेख में बताएंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
कान में ईयर ड्रॉप्‍स डालने का सही तरीका क्‍या है? जानें डॉक्‍टर के बताए ट‍िप्‍स


How To Use Ear Drops Correctly: कान की सेहत के ल‍िए ईयर ड्रॉप्‍स खास भूम‍िका न‍िभाता है। कान में होने वाले इन्‍फेक्‍शन और कानों से संबंध‍ित बीमारी को ठीक करने के ल‍िए डॉक्‍टर ईयर ड्रॉप्‍स की मदद लेते हैं। लेक‍िन कई बार ईयर ड्रॉप्‍स को डालने के बाद कान ठीक होने के बजाय इन्‍फेक्‍शन बढ़ जाता है। ऐसा ईयर ड्रॉप्‍स को गलत ढंग से इस्तेमाल करने के कारण होता है। अगर आप ईयर ड्रॉप्‍स का गलत ढंग से प्रयोग करेंगे, तो कान में पस जमना, सूजन होना या कान में दर्द होने जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। इसल‍िए इस लेख में हम आपको बताएंगे ईयर ड्रॉप्‍स को इस्‍तेमाल करने के सही तरीके के बारे में। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

how to use ear drops correctly

ईयर ड्रॉप्‍स को इस्‍तेमाल करने का सही तरीका- How To Use Ear Drops Correctly

  • ईयर ड्रॉप्‍स का प्रयोग करने के ल‍िए आपको ईयर ड्रॉप्‍स पर ल‍िखा लेबल पहले ठीक ढंग से पड़ना चाह‍िए।
  • ईयर ड्रॉप्‍स का इस्‍तेमाल ठीक से करने के ल‍िए हाथों को अच्‍छी तरह से साफ करें। 
  • ईयर ड्रॉप्‍स की बोतल को हाथों में लेकर रोल करें और कुछ म‍िनट बाद ईयर ड्रॉप्‍स को कान में डाल लें।
  • चेहरे को ऊपर की ओर रखते हुए, कान में ईयर ड्रॉप्‍स डाल लें। इससे ईयर ड्रॉप्‍स कान में अंदर तक चली जाएगी।
  • ईयर लोब को पीछे और आगे की ओर पुश करें। इससे ईयर कैनाल सीधा हो जाएगा और ईयर ड्रॉप्‍स कान में आसानी से चली जाएंगी।  

ईयर ड्रॉप्‍स को इस्‍तेमाल करने के ट‍िप्‍स- Tips to Use Ear Drops Correctly 

  • ईयर ड्रॉपर का इस्‍तेमाल करने के बाद कॉटन स्‍वैब, उंगली या अन्‍य क‍िसी ओबजेक्‍ट को इंसर्ट करने से बचें। ऐसा करने से कान में इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। 
  • कान में ईयर ड्रॉप डालने के बाद उसी पोज‍िशन में कुछ देर रहें, इससे ईयर ड्रॉप्‍स ठीक से कान में जाएंगी और कान हेल्‍दी रहेंगे। 
  • ईयर कैनाल या ईयर लोब को ड्रॉपर से टच होने से बचाएं। इस तरह आप ईयर ड्रॉपर को संक्रम‍ित होने से बचाएंंगे और ड्रॉपर से कान में इन्‍फेक्‍शन नहीं होगा।
  • ज‍ितना डोसेज डॉक्‍टर बताएं, उतनी ही ड्रॉप्‍स को कान में डालें। ज्‍यादा ड्रॉप्‍स का इस्‍तेमाल करना कान के ल‍िए हान‍िकारक साब‍ित हो सकता है। 
  • ईयर ड्रॉप्‍स को इस्‍तेमाल करने के बाद अगर कान में इन्‍फेक्‍शन या दर्द महसूस हो, तो डॉक्‍टर से सलाह लेना न भूलें।  

इसे भी पढ़ें- कान में इंफेक्‍शन होने पर न करें ये 5 गलतियां, वरना बढ़ सकती है दिक्कत

ईयर ड्राॅप्‍स को स्‍टोर करने का सही तरीका- How to Store Ear Drops    

ईयर ड्रॉप्‍स को ठीक ढंग से स्‍टोर करना भी जरूरी है। आपको बता दें क‍ि खुली हुई ईयर ड्राॅप्‍स के कारण भी इन्‍फेक्‍शन फैल सकता है। ईयर ड्रॉप्‍स के खुल जाने के बाद, उसे जल्‍दी खत्‍म कर लें। ऐसा न करने से इन्‍फेक्‍शन फैल सकता है। ईयर ड्रॉप्‍स का इस्‍तेमाल करने के बाद उसे क‍िसी सनलाइट से बचाएं और क‍िसी ड्राई एर‍िया में स्‍टोर करें।

ऊपर बताए ट‍िप्‍स की मदद से कान का इन्‍फेक्‍शन या कान की बीमारी को दूर करने में मदद म‍िलती है। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

कान में इंफेक्‍शन होने पर रखें इन 6 बातों का ख्‍याल, वरना बढ़ सकता है संक्रमण

Disclaimer