Glowing Skin Remedy: ओनमीमायहेल्थ की स्किन केयर स्पेशल सीरीज को लिखते हुए यह बात समझ आई कि स्किन केयर एक व्यक्तिगत काम है। जरूरी नहीं है कि जो स्किन उत्पाद या उपाय किसी एक व्यक्ति की स्किन के लिए अच्छा हो, वही दूसरे की स्किन को भी बेहतर बनाए। इसलिए हमारा मकसद आपको घरेलू उपाय बेचना बिल्कुल भी नहीं है। इस सीरीज को शुरू करने का मकसद था दादी-नानी की उन कहानियों को बाहर लाना जो हर घर में छुपी होती हैं। तो बस अब यह नई कहानी है मेरी दोस्त एशवर्या की क्लॉसमेट परी टिक्कू की। परी वाकई किसी परी की तरह खूबसूरत है। लखनऊ की रहने वाली परी की पढ़ाई शहर के नामी कॉन्वेंट स्कूल लोरेटो से हुई। पढ़ाई के बाद परी ने खुद का क्लोथिंग ब्रैंड शुरू किया। वह मॉडलिंग का भी शौक रखती हैं और उन्हें रील्स बनाने में भी दिलचस्पी है। परी कई स्किन केयर उपायों को भी ट्राई करती रहती हैं जिनमें से एक हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।
परी ने हमारे साथ अपनी ग्लोइंग स्किन का राज शेयर किया है। उनका कहना है कि वह स्किन का ख्याल रखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करतीं। केवल हेल्दी डाइट लेना, पानी का सेवन करना, कम से कम मेकअप करना और स्किन के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना। परी ने हमारे साथ अपनी नानी का नुस्खा शेयर किया जिसमें स्किन के लिए केसर से बने फेस सीरम के फायदों का जिक्र है। पहले तो आपको बता दूं कि केसर हमारी स्किन के लिए एक फायदेमंद इंग्रीडिएंट है। कई स्किन प्रोडक्ट्स में इसका प्रयोग किया जाता है। वैसे तो केसर का पानी स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन आजकल फेस सीरम का ट्रेंड चल रहा है, तो हम आपको बताएंगे स्किन के लिए केसर सीरम के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका जिसे हमारे साथ परी टिक्कू ने शेयर किया है।
केसर से फेस सीरम कैसे बनाएं?- How to Make Kesar Face Serum At Home
सामग्री:
- केसर- 5 से 6 ग्राम
- गुलाब जल- 2 चम्मच
- एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
- विटामिन ई ऑयल- 2 चम्मच
- ग्लिसरीन- 1 चम्मच
विधि:
- सबसे पहले केसर को गुलाब जल में भिगो दें ताकि यह अच्छे से पिघल जाए।
- अब एक कटोरे में गुलाब जल, भिगोए हुए केसर, एलोवेरा जेल, विटामिन-ई तेल और ग्लिसरीन को अच्छे से मिला लें।
- अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें।
- इसे रोजा रात को त्वचा पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें- इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है नया स्किन केयर ट्रेंड 'जेलो स्किन', जानें इसके बारे में
स्किन के लिए केसर सीरम के फायदे- Kesar Face Serum Skin Benefits
- केसर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को निखारते हैं और उसे ग्लोइंग बनाते हैं।
- केसर में विटामिन-सी और अन्य एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभाव से बचाते हैं।
- केसर सीरम का नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा के धब्बे और झाइयों को कम करने में मदद मिलती है।
- केसर सीरम त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है जिससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।