ग्लोइंग स्किन पाना हर महिला की चाह होती है। त्वचा पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे स्किन केयर उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इनके उपयोग के बाद कुछ समय के लिए ही चेहरे पर ग्लो आ सकता है। हालांकि आपको अगर त्वचा पर नेचुरल ग्लो पाना है, तो आप केसर से बने सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीरम आपकी स्किन के लिए एक अच्छे मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे से जुड़ी कई समस्याओं को दूर या कम किया जा सकता है और चेहरे का निखार बढ़ाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए केसर सीरम बनाने की विधि और इसके फायदों के बारे में।
केसर सीरम बनाने की विधि- How To Make Kesar Serum Recipe in Hindi?
सामग्री-
- केसर- 4-5 रेशे
- बादाम का तेल- 4 चम्मच
- विटामिन ई कैप्सूल - 1 कैप्सूल
- गुलाब जल- 4 चम्मच
कैसे बनाए केसर सीरम-
- केसर का सीरम बनाने के लिए सबसे पहले केसर के रेशों को थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल में रात भर भिगो कर रख दें।
- अब एक साफ कंटेनर में केसर युक्त गुलाब जल डालें।
- इस कंटेनर में गुलाब जल की मात्रा के बराबर बादाम का तेल डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं।
- अब एक विटामिन ई कैप्सूल में छेदें करके गुलाब जल और केसर के मिश्रण में डालकर मिला लें।
सीरम का उपयोग कैसे करें-
- सीरम का इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और थपथपा कर सुखा लें।
- अब अपनी उंगलियों पर सीरम की कुछ बूंदें लें।
- सीरम को अपने चेहरे और गर्दन पर सर्कुलेशन मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें।
- सीरम को कुछ मिनटों के लिए अपनी त्वचा पर ऑब्जर्व होने दें।
- अब इसके बाद अपनी स्किन पर नियमित मॉइस्चराइजर या सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
ग्लोइंग स्किन के लिए केसर सीरम के फायदे - Benefits Of Kesar Serum For Glowing Skin in Hindi
त्वचा की बढ़ाए चमक
केसर में क्रोसिन और क्रोसेटिन जैसे कैरोटीनॉयड होते हैं, जो स्किन की टोन में सुधार करने में मदद करते हैं और त्वचा का ग्लो बढ़ाते हैं। केसर सीरम का उपयोग थकी हुई त्वचा को चमकदार दिखाने में मदद कर सकता है।
एंटीऑक्सीडेंट गुण
केसर एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, जो मुक्त कणों को बेअसर करने और त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां और महीन रेखाओ को आने से रोका जा सकता है। ॉ
इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में केसर खाने से जुड़े हैं कई मिथक, डॉक्टर से जानें इनकी सच्चाई
त्वचा का रंग गोरा करना
केसर में त्वचा का रंग गोरा करने वाले गुण होते हैं, जो चेहरे के काले धब्बे, पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं। यह मेलेनिन के उत्पादन को रोकता है, जिसके परिणामस्वरूप त्वचा का रंग एकसमान और चमकदार हो जाता है।
सूजन-रोधी गुण
केसर में सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो खुजली वाली स्किन को शांत कर सकते हैं, रेडनेस को कम कर सकते हैं और सूजन को शांत करने में फायदेमंद हैं।
मॉइस्चराइजिंग गुण
केसर सीरम में मौजूद गुलाब जल त्वचा को मॉइस्चराइज करने और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं।
स्किन को करें एक्सफोलिएट
केसर में प्राकृतिक एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने, पोर्स को खोलने और सेल टर्नओवर को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं।
केसर सीरम आपके चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ाने में मदद कर सकता है। लेकिन ध्यान रहे पूरे चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit- Freepik