Azelaic Acid Benefits For Skin: स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए लोग तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्टस का इसेमाल करते हैं। आज के समय में स्किन के लिए कई तरह एसिड भी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। आपने भी सोशल मीडिया और इंटरनेट पर स्किन के लिए फायदेमंद कई तरह के एसिड के बारे में जरूर पढ़ा होगा। हाइलूरोनिक एसिड, कोजिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड और एजेलिक एसिड आदि के इस्तेमाल की सलाह एक्स्पर्ट्स भी देते हैं। हाइपरपिगमेंटेशन दूर करने से स्किन को ग्लोइंग बनाने तक इन एसिड का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, स्किन के लिए एजेलिक एसिड के फायदे और इस्तेमाल का तरीका।
स्किन के लिए एजेलिक एसिड के फायदे- Azelaic Acid Benefits For Skin in Hindi
स्किन पर एसिड के इस्तेमाल को लेकर अक्सरलोग कन्फ्यूज रहते हैं। दरअसल, हर तरह की स्किन के लिए हर तरह के एसिड का इस्तेमाल फायदेमंद नहीं होता है। ऐसे में सवाल उठता है, कि किस तरह की स्किन पर एसिड का इस्तेमाल करना चाहिए। एससीपीएम हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सुमन कहती हैं, "स्किन केयर एसिड मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं- एक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और दूसरा बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड। एजेलिक एसिड भी इसी तरह का एसिड है, जो प्राकृतिक रूप से डाइकारबॉक्सिलिक एसिड का ही कंपाउंड होता है। जौ, गेंहू, राई जैसे अनाज में यह एसिड पाया जाता है। इस एसिड का इस्तेमाल स्किन को गहराई से साफ करने और दाग-धब्बे आदि को हटाने में मददगार होता है।"
इसे भी पढ़ें: स्किन केयर में पॉपुलर हो रहे हैं कई एसिड, जानें अपनी स्किन के लिए सही एसिड का चुनाव कैसे करें?
स्किन के लिए एजेलिक एसिड के फायदे इस तरह से हैं-
1. एजेलिक एसिड का इस्तेमाल करने से स्किन को अच्छी तरह से साफ करने में मदद मिलती है। यह एसिड एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है और स्किन को साफ करके हेल्दी रखने में मदद करता है।
2. स्किन पर एजेलिक एसिड का इस्तेमाल करने से मेलास्मा और रोजेसिया जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदा मिलता है। इसके अलावा डॉक्टर की सलाह लेकर इसका इस्तेमाल करने से हिड्रेडेनाइटिस सपुराटिवा, एलोपेसिया, केराटोसिस पिलारिस और सोरायसिस वल्गारिस जैसी परेशानियों में फायदा मिलता है।
3. एजेलिक एसिड में एंटी-इंफलेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को सूजन से बचाने में मदद करते हैं। स्किन की लालिमा काम करने और सूजन से बचाने के लिए एजेलिक एसिड का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें: स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है मोंक फ्रूट, डाइटिशियन से जानें फायदे
4. स्किन के रंग को साफ करने के लिए एजेलिक एसिड का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण टायरोसिनेस नामक एंजाइम को रोकने और हाइपरपिगमेंटेशन और काले धब्बे को कम करने में मदद करते हैं।
5. स्किन को इन्फेक्शन से बचाने के लिए एजेलिक एसिड का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण बैक्टीरिया को काम करने में और इन्फेक्शन को रोकने में मदद करते हैं।
6. एक्ने, मुंहासे और दानों को कम करने और स्किन को हेल्दी रखने के लिए भी एजेलिक एसिड का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
स्किन पर कैसे करें एजेलिक एसिड का इस्तेमाल?- How To Apply Azelaic Acid on Skin in Hindi
स्किन पर एजेलिक एसिड का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। स्किन को साफ करने के बाद दिन में दो बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। सुबह के समय और रात में सोने से पहले स्किन पर एजेलिक एसिड का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है। इसे लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह से जरूर साफ करें। इसके बाद एसिड की कुछ बूंदें समान मात्रा में चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। ध्यान रहे, पहली बार एजेलिक एसिड का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
(Image Courtesy: freepik.com)