स्किन केयर में पॉपुलर हो रहे हैं कई एसिड, जानें अपनी स्किन के लिए सही एसिड का चुनाव कैसे करें?

आजकल स्किन को एक्‍सफोलिएट और ब्राइट बनाने के लिए कई तरह के एसिड पॉपुलर हो रहे हैं। जानें कौन सा एसिड किस स्किन टाइप के लिए फायदेमंद हो सकता है। 

Monika Agarwal
Written by: Monika AgarwalUpdated at: Apr 19, 2023 10:00 IST
स्किन केयर में पॉपुलर हो रहे हैं कई एसिड, जानें अपनी स्किन के लिए सही एसिड का चुनाव कैसे करें?

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

इन दिनों स्किन केयर में कई तरह के एसिड्स पॉपुलर हो रहे हैं। आपने भी इंटरनेट या टीवी एड्स में इनके नाम सुने होंगे, जैसे- हाइलूरोनिक एसिड, कोजिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड आदि। स्किन को ब्राइट बनाने के लिए इन स्किन केयर एसिड्स का प्रयोग फायदेमंद है लेकिन अभी एसिड को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं। कई लोगों का मानना है कि इन एसिड के प्रयोग से स्किन खराब हो सकती है और ये स्किन के लिए सही नहीं हैं। लेकिन आजकल डर्मेटोलॉजिस्ट भी हाइपरपिग्‍मेंटेशन को दूर करने या स्किन को चमकदार बनाने के लिए इन एसिड्स का काफी उपयोग कर रहे हैं। यही नहीं, अब तो कई ब्रांड्स ने इन इंग्रीडिएंट्स को अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी डालना शुरू कर दिया है। यदि आप कंफ्यूज हैं कि आपकी स्किन के प्रकार और समस्‍याओं के‍ अनुसार कौन सा एसिड आपके लिए सही होगा, तो हम ये कंफ्यूजन दूर कर देते हैं। चलिए जानते हैं स्किन केयर रूटीन के लिए किस एसिड का चुनाव किया जा सकता है। 

स्किन केयर एसिड के प्रकार

स्किन केयर एसिड मुख्‍यतः दो प्रकार के होते हैं- अल्‍फा हाइड्रॉक्‍सी एसिड और बीटा हाइड्रॉक्‍सी एसिड। दोनों ही एसिड एक्‍सफो‍लिएटर के रूप में कार्य करते हैं। ये स्किन को गहराई से साफ करते हैं और स्किन को हेल्‍दी बना सकते हैं। ज्‍यादातर स्‍किन प्रोडक्‍ट में ग्‍लाइकोलिक और सैलिसिलिक एसिड होते हैं, जो स्किन को ब्राइट बनाने का काम करते हैं। 

skin care acids

ग्‍लाइकोलिक एसिड (Glycolic Acid)

ग्लाइकोलिक एसिड स्किन की देखभाल करने वाला सबसे आम अल्‍फा हाइड्रॉक्‍सी एसिड है। ये आमतौर पर गन्‍ने से प्राप्‍त होता है। ये स्किन को एक्‍सफोलिएट करके फाइन लाइंस, झुर्रियों और काले धब्‍बों को कम करने में मदद करता है। ये बढ़ती उम्र के लोगों के लिए अधिक फायदेमंद होता है। 

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid)

सैलिसिलिक एसिड एक बीटा हाइड्रॉक्‍सी एसिड है। इसमें कॉमेडोलिटिक (ब्लैकहेड्स हटाने) गुण होते हैं, जो पोर्स की गहराई तक सफाई करता है। साथ ही ये स्किन के डेड सेल्‍स को हटाने का काम भी बखूबी करता है। इसलिए इसका इस्‍तेमाल मुहांसे और ब्लैकहेड्स के इलाज में बहुत प्रभावी होता है। ऑयली और एक्‍ने स्किन के लिए ये सूटेबल हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें- स्किन के लिए फायदेमंद हैं ये 5 एसिड्स

एजेलिक एसिड (Azelaic Acid)

एजेलिक एसिड एक सेचुरेटेड डाइकारबॉक्सिलिक एसिड है, जो स्‍वाभावि‍क रूप से आपकी स्किन में होता है। ये गेंहू, राई और जौ में भी पाया जाता है और स्किन को एक्‍सफोलिएट करने में मदद करता है। ये पिगमेंटिड स्किन के लिए उपयुक्त हो सकता है। 

मैंडेलिक एसिड (Mandelic Acid)

मैंडेलिक एसिड एक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड है, जो मुहांसों, मेलाज्मा, झुर्रियों और हाइपरपिग्‍मेंटेशन के इलाज में काम आता है। इसके प्रयोग से स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है। ये स्किन में प्रवेश करने में समय लेता है लेकिन सेंसिटिव स्किन के लिए वरदार है। ये स्किन के सीबम के उत्‍पादन को बढ़ाकर इसे मॉइस्‍चराइज रखता है। 

लैक्टिक एसिड (Lactic Acid)

लैक्टिक एसिड भी एक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड है और लाइट एक्‍सफोलिएटर है। ये एसिड आमतौर पर दूध में पाया जाता है। इसलिए प्राचीन समय में लोग मिल्‍की बाथ लेना पसंद करते थे। स्किन पर इसका प्रयोग करने से स्किन चिकनी और चमकदार बन सकती है। ये ड्राई स्किन के लिए ठीक है, साथ ही फाइन लाइंस और झुर्रियों को रोकता है। 

इसे भी पढ़ें- 40 की उम्र में 20 सा दिखना है तो जानें Glycolic Acid का कमाल, इन 4 तरीकों से स्किनकेयर में करें इसका इस्तेमाल

कोजिक एसिड (Kojic Acid)

कोजिक एसिड विभिन्‍न प्रकार की फंगस और एस्‍परगिलस ओरेजा द्वारा निर्मित होता है। कोजिक एसिड का इस्‍तेमाल स्किन की देखभाल और चमक लाने के लिए किया जाता है। ये सनबर्न, एजिंग, धब्‍बे और बुढ़ापे को रो‍कता है। ये एसिड हर किसी की स्किन को सूट नहीं करता इसलिए इसका प्रयोग सावधानी से करना चाहिए।

किसी भी एसिड प्रयोग से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है। अगर आप अपनी मर्जी से किसी एसिड को चुनकर इस्तेमाल करना शुरू करते हैं, तो इसके परिणाम बुरे भी हो सकते हैं।

Disclaimer