स्किन के लिए फायदेमंद हैं ये 5 एसिड्स

स्‍क‍िन के ल‍िए कुछ एस‍िड्स फायदेमंद होते हैं, ये एस‍िड्स स्‍क‍िन प्रोडक्‍ट्स में भी पाए जाते हैं चल‍िए जानते हैं इनके नाम और फायदे 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन के लिए फायदेमंद हैं ये 5 एसिड्स


कुछ एस‍िड्स हमारी स्‍क‍िन के लि‍ए फायदेमंद होते हैं। सीरम और क्रीम्‍स में ये एस‍िड्स पाए जाते हैं जैसे हाइल्‍यूरोन‍िक एस‍िड, रेटि‍नॉल, हाइड्रोक्‍यूनोन आद‍ि। अगर आपको एज‍िंग या एक्‍ने, ड्राय स्‍क‍िन जैसी समस्‍या है तो आप इन एसिड्स को डॉक्‍टर से सलाह लेकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। एस‍िड्स की मदद से स्‍क‍िन से जुड़ी समस्‍याओं को दूर क‍िया जाता है जैसे डार्क स्‍पॉट्स, ड‍िहाइड्रेशन आद‍ि। एस‍िड्स के इस्‍तेमाल से स्‍क‍िन के डेड सैल्‍स न‍िकल जाते हैं इसल‍िए आपको क्रीम लगाने से पहले और बाद में फर्क महसूस होता है। इस व‍िषय पर ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की। 

skin acids

स्‍क‍िन एस‍िड्स क्‍या होते हैं? (What are Skin Acids)

एस‍िड्स स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स में मौजूद इंग्रीड‍िएंट्स के तौर पर पाए जाते हैं। आप इन्‍हें अलग से भी खरीदकर अपनी क्रीम या स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट के साथ म‍िक्‍स कर सकते हैं। स्‍क‍िन केयर में एस‍िड्स के दो ग्रुप होते हैं पहला एल्‍फा-हाइड्रोक्‍सी एस‍िड और बीटा हाइड्रोक्‍सी एस‍िड। ये एस‍िड स्‍क‍िन सैल्‍स को बाइंड या जोड़ने का काम करते हैं और डेड सैल्‍स को स्‍क‍िन के बाहर फेंकते हैं ज‍िससे स्‍क‍िन का रंग ठीक होता है, त्‍वचा टाइट होती है और ऊपरी लेयर में मौजूद स्‍कि‍न समस्‍याओं से छुटकारा म‍िलता है। 

1. एज‍िंग साइंस म‍िटाता है हाइल्‍यूरोन‍िक एस‍िड (Hyaluronic acid)

कई स्‍कि‍न केयर प्रोडक्‍ट्स में हाइल्‍यूरोन‍िक एस‍िड पाया जाता है। ज‍िन प्रोडक्‍ट्स में ये एस‍िड मौजूद होता है उनमें अध‍िकतर व‍िटाम‍िन सी भी पाया जाता है। हाइल्‍यूरोन‍िक एस‍िड का इस्‍तेमाल एज‍िंग के साइंस कम करने के ल‍िए क‍िया जाता है। ये एस‍िड हमारी स्किन में नैचुरली भी पाया जाता है पर उम्र बढ़ने के साथ इसकी मात्रा कम हो जाती है इसल‍िए इसे क्रीम या सीरम के रूप में लगाया जाता है। इससे आपकी स्‍क‍िन में रिंकल्‍स और ड‍िहाइड्रेशन की समस्‍या दूर होती है।

2. डार्क स्‍पॉट्स हैं तो लगाएं हाइड्रोक्‍यूनोन एस‍िड (Hydroquinone)

skin acid benefits

ज्‍यादातर ब्‍लीच‍िंग क्रीम में हाइड्रोक्‍यूनोन एस‍िड पाया जाता है। इससे एज‍िंग स्‍पॉट्स और डार्क स्‍पॉट्स की समस्‍या दूर होती है। हाइपर प‍िगमेंटेशन की समस्‍या दूर करने के ल‍िए ये एस‍िड सनस्‍क्रीन में भी पाया जाता है। कुछ लोगों को इस एस‍िड से एलर्जी होती है इसल‍िए इसके इस्‍तेमाल से पहले आप पैच टेस्‍ट जरूर करें। आप हाइड्रोक्‍यूनेन की जगह कोजि‍क एस‍िड (Kojic acid) भी यूज कर सकते हैं। कोजि‍क एस‍िड से भी एज स्‍पॉट्स की समस्‍या दूर होती है।

इसे भी पढ़ें- क्यों होता है पिगमेंटेशन (मेलाज्मा)? Pooja Makhija से जानें 5 आम कारण और बचाव के टिप्स

3. एक्‍ने, र‍िंकल्‍स दूर करे रेट‍िनॉल (Retinol)

रेट‍िनॉल एस‍िड व‍िटाम‍िन ए में पाया जाता है। रेट‍िनॉल एस‍िड से एक्‍ने, प‍िगमेंटेशन, र‍िंकल्‍स की समस्‍या दूर होती है और स्‍क‍िन का रंग और टेक्‍चर बेहतर होता है। र‍ेट‍िनॉल आपको एंटी-एज‍िंग स्‍क‍िन प्रोडक्‍ट्स में भी म‍िलेगा। रेट‍िनॉल स्‍क‍िन को हाइड्रेट करने का काम भी करता है। 

4. कॉपर पेप्‍टाइड से स्‍क‍िन टिशू र‍िपेयर होते हैं (Copper peptide)

कॉपर पेप्‍टाइड आपकी स्‍क‍िन को एंटीऑक्‍सीडेंट्स देने का काम करता है। डॉ देवेश ने बताया क‍ि इस एस‍िड के इस्‍तेमाल से स्‍क‍िन सॉफ्ट होती है, डैमेज कोलॉजन स्‍क‍िन से न‍िकलता है और टि‍शू र‍िपेयर होते हैं। कॉपर पेप्‍टाइड के इस्‍तेमाल से स्‍क‍िन का रंग भी साफ होता है। ये एस‍िड बालों के ल‍िए भी फायदेमंद माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें- डेड स्किन सेल्स निकालने के लिए ट्राई करें 'ड्राई ब्रशिंग', जानें तरीका और फायदे

5. एल-एस्‍कॉर्बिक एस‍िड म‍िटाए र‍िंकल्‍स (L-ascorbic acid)

धूप से स्‍क‍िन को बचाने के ल‍िए या र‍िंकल्‍स से छुटकारा पाने के ल‍िए आप एल-एस्‍कॉर्बि‍क एस‍िड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस एस‍िड को अलग से खरीदने की जरूरत आपको नहीं होगी ये उन सभी क्रीम या लोशन में आपको म‍िलेगा ज‍िसमें व‍िटाम‍िन सी मौजूद होता है। अगर आपको इस एस‍िड से एलर्जी है तो आपकी स्‍क‍िन पर रेडनेस नजर आएगी, ऐसा होने पर इस्‍तेमाल तुरंत बंद कर दें। 

कुछ लोगों की स्‍क‍िन पर एस‍िड्स सूट नहीं करते इसल‍िए इनके इस्‍तेमाल से पहले अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें और स्‍क‍िन में प्रोडक्‍ट का पैच टेस्‍ट करके जरूर देखें। 

Read more on Skin Care in Hindi 

Read Next

घमौरियों की समस्या में इस्तेमाल करें ओटमील और चंदन का पाउडर, मिलेगा फायदा

Disclaimer