Facial For Tight Skin: प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण त्वचा समय के साथ ढीली महसूस होने लगती है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है त्वचा में कोलाजन की मात्रा कम हो जाती है और त्वचा मुरझाई और लूज महसूस होती है। स्किन को टाइट करने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं। हाल में एक नया प्रोडक्ट मार्केट में लांच हुआ है जिसे इनविसिबल फेस मास्क के नाम से जाना जाता है। यह एक कोरियाई प्रोडक्ट है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए केमिकल्स का प्रयोग आपको छोटे समय के लिए तो बेहतर परिणाम देगा पर लंबे समय तक इनका इस्तेमाल त्वचा को डैमेज करता है। इसलिए इस लेख में हम आपको बताएंगे चेहरे को टाइट करने के लिए 5 स्टेप फेशियल जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं टाइट स्किन के लिए 5 स्टेप फेशियल करने का तरीका।
स्टेप 1 चेहरे को कच्चे दूध से साफ करें- Clean Your Skin With Raw Milk
- स्किन को टाइट बनाना है, तो आपको कच्चा दूध और कॉटन की जरूरत पड़ेगी।
- कच्चे दूध की मदद से स्किन की गंदगी साफ होती है और स्किन टाइट होती है।
- कॉटन बॉल की मदद से कच्चे दूध को स्किन पर लगाएं और दूध के स्किन पर सूखने का इंतजार करें।
- इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
इसे भी पढ़ें- निखार पाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिट जाएंगे दाग-धब्बे
स्टेप 2 चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करें- Scrub Your Skin
- एक बड़े बाउल में चीनी, नारियल का तेल और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिलाएं।
- इस स्क्रब को उपयोग करने के लिए अपने चेहरे पर मसाज करना है।
- इसे धीरे-धीरे घुमाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- इसके बाद, आपकी त्वचा चमकदार और टाइट महसूस होगी।
- इस स्क्रब को हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्टेप 3 अंडे का सफेद मास्क लगाएं- Apply Egg White Face Mask
- टाइट स्किन चाहिए, तो एग व्हाइट फेस मास्क अप्लाई करें।
- अंडे के सफेद भाग में भरपूर प्रोटीन होता है जो त्वचा को टाइट रखने में मदद करता है।
- अंडे के सफेद भाग को अंडे के पीले भाग से अलग करें और इसे अपने चेहरे पर बराबर रूप से लगाएं।
- मिश्रण को करीब 15-20 मिनट तक रहने दें जब तक यह सूख नहीं जाता, फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।
- आप अधिक लाभ के लिए कुछ बूंद नींबू का रस या शहद भी डाल सकते हैं।
स्टेप 4 कोकोनट ऑयल से बनाएं स्किन सीरम- Serum For Tight Skin
- फेशियल का अगला स्टेप है सीरम अप्लाई करना।
- एक बड़े बाउल में विटामिन-ई ऑयल, एलोवेरा जेल, जोजोबा ऑयल और गुलाब जल को अच्छी तरह से मिलाएं।
- आपका सीरम तैयार है। इसे स्टोर और इस्तेमाल करने के लिए एक साफ कंटेनर में रखें।
- इस सीरम को अपनी त्वचा पर लगाने के लिए चेहरे की मालिश करें।
स्टेप 5 घर बैठे बनाएं मॉइश्चराइजर- Apply Moisturizer For Tight Skin
- एक बड़े बाउल में नारियल तेल, वैक्स और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं।
- अब हल्दी पाउडर और शहद डालें और फिर से अच्छे से मिलाएं।
- टाइट स्किन के लिए मॉइश्चराइजर तैयार है।
- इस मॉइश्चराइजर को अपनी त्वचा पर लगाने के लिए 4 से 5 ड्रॉप्स की मात्रा में लेकर त्वचा पर मालिश करना है।
- इन 5 आसान स्टेप्स की मदद से आप आसानी से घर बैठे टाइट स्किन के लिए फेशियल कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।