फेश‍ियल वैक्‍स करवाने से पहले और बाद में जरूर फॉलो करें ये ट‍िप्‍स, नहीं होगी जलन और रैशेज की समस्‍या

Facial Wax: फेस की त्‍वचा नाजुक होती है। फेश‍ियल वैक्‍स के ल‍िए कुछ जरूरी ट‍िप्‍स हैं ज‍िनकी मदद से इसे सुरक्ष‍ित बना सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
फेश‍ियल वैक्‍स करवाने से पहले और बाद में जरूर फॉलो करें ये ट‍िप्‍स, नहीं होगी जलन और रैशेज की समस्‍या


Tips For Facial Wax: फेश‍ियल वैक्‍स एक कॉस्‍मेट‍िक उपचार है ज‍िसमें चेहरे के अनचाहे बाल हटा द‍िए जाते हैं। फेश‍ियल वैक्‍स के ल‍िए गर्म या ठंडे वैक्‍स का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। फेश‍ियल वैक्‍स के अलावा ट्व‍िजर या रेजर की मदद से भी अनचाहे बालों को हटाया जाता है। अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के ल‍िए फेश‍ियल वैक्‍स एक आसान तरीका है इसल‍िए ज्‍यादातर लोग इसी का इस्‍तेमाल करते हैं। लेक‍िन अनचाहे बाल हटाने की प्रक्र‍िया स्‍क‍िन फ्रेंडली नहीं होती। इसमें स्‍क‍िन इंफेक्‍शन का खतरा रहता है इसल‍िए फेश‍ियल वैक्‍स करवाने से पहले और बाद में कई जरूरी बातों का ख्‍याल रखना पड़ता है। ऐसे ही कुछ ट‍िप्‍स हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो फेश‍ियल वैक्‍स के दौरान आपके काम आएंगे।

tips for facial wax

फेश‍ियल वैक्‍स से पहले इन ट‍िप्‍स को फॉलो करें- Tips to Follow Before Facial Wax 

  • वैक्‍स करने से पहले त्‍वचा को अच्‍छी तरह से साफ कर लें। इससे इंफेक्‍शन का खतरा कम होगा और वैक्‍स‍िंग के पर‍िणाम बेहतर होंगे। 
  • रूखी त्‍वचा पर वैक्‍स न करवाएं। इससे त्‍वचा में रैशेज हो सकते हैं। वैक्‍स‍िंग के दुष्‍प्रभाव से बचने के ल‍िए त्‍वचा पर पहले एलोवेरा जेल लगाएं और त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखें। 
  • फेश‍ियल वैक्‍स करने से पहले त्‍वचा को एक्‍सफोल‍िएट करें। इससे डेड स्‍क‍िन सेल्‍स न‍िकल जो हैं और इनग्रोन हेयर्स की समस्‍या नहीं होती।  
  • अगर हेयर ग्रोथ बहुत ज्‍यादा है, तो पहले बालों को ट्र‍िम कर लें। अगर अनचाहे बाल की ग्रोथ बहुत कम होगी, तो भी वैक्‍स‍िंग में परेशानी आएगी और अगर ज्‍यादा होगी, तो भी वैक्‍स‍िंग में परेशानी आ सकती है। 
  • वैक्‍स‍िंग से पहले यूवी रेज से बचें। यूवी रेज के कारण त्‍वचा में टैन‍िंग हो जाती है और रैशेज व जलन की समस्‍या भी हो सकती है।। वैक्‍स‍िंग से ठीक पहले या बाद में सन एक्‍सपोजर से बचना चाह‍िए।  

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर क्यों नहीं करवाना चाहिए वैक्स, एक्सपर्ट से जानें इसके 3 कारण और त्वचा को होने वाले नुकसान

फेश‍ियल वैक्‍स के बाद इन ट‍िप्‍स को फॉलो करें- Tips to Follow After Facial Wax

  • फेश‍ियल वैक्‍स करने के बाद चेहरे पर आइस पैक लगाएं। इससे त्‍वचा को आराम म‍िलता है। 
  • वैक्‍स के बाद चेहरे के उस ह‍िस्‍से को छूने से बचें जहां वैक्‍स क‍िया गया हो। इससे इंफेक्‍शन का डर रहता है। 
  • फेश‍ियल वैक्‍स के बाद चेहरे पर तुरंत मेकअप या कोई अन्‍य केम‍िकल युक्‍त उत्‍पाद न लगाएं। इससे त्‍वचा में जलन हो सकती है। 
  • फेश‍ियल वैक्‍स के बाद, चेहरे पर गर्म पानी डालने से बचें। गर्म शॉवर भी नहीं लेना चाह‍िए। 
  • फेश‍ियल वैक्‍स के बाद पसीना आने की समस्‍या से बचना चाह‍िए। पसीना आने से स्‍क‍िन में इंफेक्‍शन की समस्‍या बढ़ सकती है। 
  • वैक्‍स‍िंग के तुरंत बाद, शेव करने से बचें। इससे जलन या सूजन की समस्‍या हो सकती है।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

अंडरआर्म्स में रैशेज और खुजली की समस्‍या को दूर करती है यह होममेड क्रीम, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer