Doctor Verified

शिशु की रूखी त्वचा को दूर करने के ल‍िए सर्दि‍यों में अपनाएं ये 5 ट‍िप्‍स

Dry Skin in Babies: सर्दि‍यों में बड़ों की तरह बच्‍चों की त्‍वचा भी रूखी हो जाती है। रूखी त्‍वचा का इलाज करने के 5 ट‍िप्‍स जान लें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु की रूखी त्वचा को दूर करने के ल‍िए सर्दि‍यों में अपनाएं ये 5 ट‍िप्‍स


Dry Skin in Babies: श‍िशुओं की त्‍वचा भी बड़ों की तरह जल्‍दी ड्राई हो जाती है। खासकर सर्दि‍यों के दि‍नों में यह समस्‍या कॉमन होती है। श‍िशुओं की सेहत के साथ-साथ उनकी त्‍वचा का ख्‍याल जन्‍म के साथ ही रखना होता है। जैसे-जैसे श‍िशुओं की उम्र बढ़ती है, वह अपने आसपास के वातावरण के संपर्क में आते हैं और इसका असर उनकी त्‍वचा पर भी पड़ता है। श‍िशुओं की नाजुक त्‍वचा भी कभी-कभी ड्राई लगती है। त्‍वचा के ड्राई होने के पीछे कारण है आपकी लापरवाही। श‍िशु की स्‍क‍िन पर गौर न करने के कारण रूखी त्‍वचा, खुजली, दर्द और रैशेज का घर बन जाती है। श‍िशु की रूखी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान ट‍िप्‍स ज‍िनकी मदद से आप श‍िशुओं में ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या से न‍िपट सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने डफर‍िन अस्‍पताल के वर‍िष्‍ठ बाल रोग व‍िशेषज्ञ डॉ सलमान खान से बात की।   

dry skin in babies

1. माइल्‍ड क्‍लींजर का प्रयोग करें- Use Mild Cleanser For Babies 

श‍िशु की स्‍क‍िन को रूखेपन से बचाने के ल‍िए त्‍वचा पर माइल्‍ड क्‍लींजर का प्रयोग करें। श‍िशु की स्‍क‍िन कोमल होती है। अगर आप त्‍वचा पर ज्‍यादा केम‍िकल्‍स वाले साबुन या क्‍लींजर का प्रयोग करेंगे, तो त्‍वचा रूखी हो जाएगी।

2. ज्‍यादा गर्म पानी से न नहलाएं- Avoid Hot Water For Babies 

श‍िशु को नहलाने के ल‍िए गुनगुने पानी का प्रयोग करें। सर्दि‍यों के द‍िनों में श‍िशु को ज्‍यादा गर्म पानी से नहलाने के कारण त्‍वचा रूखी हो सकती है। अगर आपको श‍िशु को नहलाना है, तो पानी का तापमान चेक करें। सर्द‍ियों में ज्‍यादा गर्म पानी, श‍िशु की त्‍वचा को रूखा बनाने का काम करता है।     

3. श‍िशु के ल‍िए भी जरूरी है मॉइश्चराइजर- Moisturizer is Important For Babies

अगर आपको लगता है क‍ि मॉइश्चराइजर केवल बड़ों के प्रयोग के ल‍िए है, तो ऐसा नहीं है। छोटे बच्‍चों को भी हम बड़ों की तरह सही मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। मॉइश्चराइजर का प्रयोग न करने के कारण उनकी त्‍वचा ड्राई हो सकती है। इसल‍िए डॉक्‍टर की सलाह पर श‍िशु की त्‍वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें।   

4. ऊनी कपड़ों को त्‍वचा के सीधे संपर्क से बचाएंं- Avoid Baby's Skin From Woolen Clothes  

श‍िशु को त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए ऊनी कपड़ों को त्‍वचा के सीधे संपर्क से बचाना चाह‍िए। ऊनी कपड़ों के फैब्र‍िक से श‍िशु की त्‍वचा में रूखापन, खुजली और रैशेज की समस्‍या हो सकती है। श‍िशु को इनरव‍ियर में हमेशा कॉटन के कपड़े पहनाने चाह‍िए। उसके ऊपर आप वूलन कपड़े पहना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सर्दि‍यों में नवजात श‍िशु के न सो पाने के पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण, जरूर करें गौर

5. श‍िशु को हीटर या ब्‍लोअर से दूर रखें- Keep Baby Away From Heater or Blower 

सर्दि‍यों में श‍िशु की त्‍वचा को गर्म रखने के ल‍िए माता-प‍िता हीटर या ब्‍लाेअर का प्रयोग करते हैं। लेक‍िन गर्म हवा से ज्‍यादा संपर्क में आने के कारण श‍िशु की त्‍वचा रूखी हो जाती है। गर्म हवा में ज्‍यादा देर रहने से, त्‍वचा की नमी कम हो जाती है और यही कारण है क‍ि सर्दि‍यों में बच्‍चे की त्‍वचा आपको रूखी लग सकती है इसल‍िए उसे गर्म हवा से दूर रखें।         

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

क्या नाम पुकारने पर बच्चे का रिएक्ट न करना ऑटिज्म का संकेत हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer