How to Keep Oily Skin Moisturised: जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें अक्सर यह भ्रम होता है कि उन्हें चेहरे पर कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। मॉइश्चराइजर की मदद से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है। लोगों को लगता है कि अगर त्वचा से ऑयल निकल रहा है, तो उससे ही त्वचा हाइड्रेट रहेगी। लेकिन ऐसा नहीं है। स्किन हाइड्रेशन और स्किन ऑयल में फर्क होता है। स्किन ऑयल एक तरह का वैक्स सब्सटेंस है जिससे सीबम कहा जाता है। जबकि स्किन हाइड्रेशन एक प्रोसेस है जिसमें स्किन की लेयर्स, पानी को एब्सॉर्ब करती हैं। अगर आपकी स्किन से ऑयल निकल रहा है, तो इसका यह मतलब नहीं है कि आपकी स्किन में नमी मौजूद है। ऑयली स्किन वाले लोगों को भी त्वचा को मॉइश्चराइज्ड रखना चाहिए। इस लेख में जानेंगे ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज करने का सही तरीका।
1. नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें- Use Non-Comedogenic Moisturizer
ऑयली स्किन है, तो आपको ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना है, जो नॉन-कॉमेडोजेनिक हो यानी जिससे स्किन पोर्स ब्लॉक न हों और जो ऑयल-फ्री रहे। जो क्रीम हैवी होती हैं, उन्हें यह सोचकर नहीं बनाया जाता कि वे ऑयली स्किन पर काम करेंगी या नहीं। इसलिए ऑयली स्किन वाले लोगों को अपने लिए लाइट वेट मॉइश्चराइजर ही चुनना चाहिए।
2. ऑयली स्किन के लिए ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें- Moisturizer For Oily Skin
ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर चुनना चाहते हैं, तो उसका टेक्सचर लाइट वेट होना चाहिए। ज्यादा भारी मॉइश्चराइजर अप्लाई करने से स्किन के पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। इसके अलावा ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड और बेंज़ोयल पेरोक्साइड जैसे केमिकल्स मौजूद हों।
3. त्वचा को साफ करके मॉइश्चराइजर अप्लाई करें- Clean Skin Before Applying Moisturizer
ऑयली स्किन है, तो मॉइश्चराइजर लगाने से पहले, त्वचा को साफ करें। माइल्ड क्लींजर की मदद से त्वचा को साफ करने के बाद, स्किन को सुखा लें। इसके बाद मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। मॉइश्चराइजर अप्लाई करने से पहले, चेहरे को साफ कर लेने से अतिरिक्त ऑयल, चेहरे पर जमा नहीं होता।
4. मॉइश्चराइजर अप्लाई करने का तरीका- How to Apply Moisturizer
हाथों की मदद से मॉइश्चराइजर को पूरे चेहरे पर बराबर मात्रा में अप्लाई करें। सबसे पहले गाल पर स्ट्रोक बनाते हुए मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें। इसके बाद आंखों के नीच, माथे पर और नाक पर सर्कुलर मोशन में मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। जब भी चेहरे को साफ करें, मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आपकी स्किन भी है ऑयली तो ऐसे इस्तेमाल करें टमाटर, चेहरे पर ऑयल के कारण होने वाली कई समस्याएं हो जाएंगी दूर
5. मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन को मिक्स करके अप्लाई करें- Mix Moisturizer and Sunscreen
स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो मॉइश्चराइजर के साथ-साथ सनस्क्रीन भी अप्लाई करें। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें एक्ने की समस्या भी होती है। सन एक्सपोजर के कारण एक्ने की समस्या बढ़ सकती है। एक्ने से बचने के लिए मॉइश्चराइजर अप्लाई करें और उसमें सनस्क्रीन को मिक्स कर दें। इस तरह आप स्किन को हाइड्रेट और हेल्दी रख सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।