सी बकथॉर्न ऑयल (Sea Buckthorn Oil) क्या है?: सी बकथॉर्न ऑयल, बकथॉर्न नाम के पौधे के फलों और बीजों से निकाला जाता है। सी बकथॉर्न ऑयल में उच्च मात्रा में फैटी एसिड, विटामिन-सी, ई, एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं।सी बकथॉर्न ऑयल त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। सी बकथॉर्न का फल नारंगी रंग का होता है और यह अपने उच्च पोषण गुणों के लिए जाना जाता है। वैसे तो, यह पौधा आमतौर पर यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है। लेकिन इससे निकलने वाला तेल आजकल मार्केट में उपलब्ध है। इस लेख में हम जानेंगे त्वचा और बालों के लिए सी बकथॉर्न ऑयल के फायदे और नुकसान।
त्वचा के लिए सी बकथॉर्न ऑयल के फायदे- Benefits of Sea Buckthorn Oil For Skin
- सी बकथॉर्न ऑयल त्वचा में गहराई तक जाता है और उसे अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करता है। यह ड्राई और सेंसिटिव त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, त्वचा के एजिंग साइन्स को कम करने में मदद करते हैं, जैसे कि झुर्रियां और फाइन लाइन्स।
- यह ऑयल त्वचा के कटने, जलने और अन्य चोटों को जल्दी ठीक करने में मदद करता है। यह सूजन को कम करने और घाव भरने की प्रक्रिया को तेज करता है।
- सी बकथॉर्न ऑयल में प्राकृतिक एसपीएफ गुण होते हैं, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करते हैं।
- इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्ने और मुंहासों को कम करने में मदद कर सकते हैं। यह त्वचा की गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने में भी फायदेमंद होता है।
- सी बकथॉर्न ऑयल का नियमित इस्तेमाल त्वचा को ग्लोइंग बनाता है और इससे त्वचा स्वस्थ नजर आती है।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, हेल्दी रहेगी त्वचा
बालों के लिए सी बकथॉर्न ऑयल के फायदे- Benefits of Sea Buckthorn Oil For Hair
- सी बकथॉर्न ऑयल में जरूरी फैटी एसिड होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
- यह तेल बालों को प्राकृतिक चमक देता है और उसे नरम और मखमली बनाता है।
- इसके एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प में खुजली और डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं।
- सी बकथॉर्न ऑयल का नियमित उपयोग बालों की मजबूती में सुधार करता है।
- सी बकथॉर्न ऑयल की मदद से ड्राई, बेजान और डैमेज बालों की मरम्मत में मदद करता है।
सी बकथॉर्न ऑयल के नुकसान- Sea Buckthorn Oil Side Effects
हालांकि सी बकथॉर्न ऑयल के कई फायदे हैं, इसके कुछ संभावित नुकसान भी हो सकते हैं-
- कुछ लोगों को सी बकथॉर्न ऑयल से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, इसलिए इसे पहले अपने हाथ पर थोड़ा सा लगाकर चेक करें।
- इसके ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल से त्वचा ऑयली नजर आने लगती है, जो कई बार पिंपल्स का कारण बन सकता है।
- गर्भवती महिलाओं को इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
- जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है, उन्हें इसे सावधानी के साथ लगाना चाहिए, क्योंकि यह जलन और खुजली का कारण बन सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।