Sea Buckthorn Benefits For Kids in Hindi: बढ़ते बच्चों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स जरूरी होता है। विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर खाद्य पदार्थ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देता है। बच्चों को संतुलित आहार देने के साथ उनकी डाइट में कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ भी शामिल करने चाहिए, जो उनके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो। इस फूड्स में सी बकथॉर्न भी शामिल है। इसे हिमालय का पवित्र फल के रूप में भी जाना जाता है, जो एक चमकीले नारंगी बेरी होते हैं। इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा-3, -6, -7, और -9 फैटी एसिड और कई मिनरल्स जैसे पोषक तत्व शामिल होते हैं। ऐसे में आइए डाइटिशियन गीतांजलि सिंह (M.sc Food and Nutrition) से जानते हैं कि बच्चों के लिए सी बकथॉर्न के क्या फायदे हैं? (What are the health benefits of sea buckthorn)
बच्चों के लिए सी बकथॉर्न के फायदे - Benefits Of Sea Buckthorn For Kids in Hindi
इम्यूनिटी बढ़ाएं
सी बकथॉर्न विटामिन सी से भरपूर होता है, जो बच्चों की इम्यूनिटी पावर को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है। यह बच्चों को होने वाले इंफेक्शन, सर्दी और फ्लू से लड़ने में मदद करता है। नियमित रूप से इसका सेवन बच्चों को कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए स्ट्रॉबेरी मिल्क: एक सेहतमंद विकल्प या सिर्फ एक मीठा ड्रिंक है? एक्सपर्ट से जानें
स्किन को हेल्दी रखें
सी बकथॉर्न में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड आपके बच्चे की स्किन को चमकदार और हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। इसका सेवन बच्चों में ड्राई स्किन, एक्जिमा और अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं को कंट्रोल करने में मदद करता है, जो सेंसिटिव स्किन वाले बच्चों के लिए फायदेमंद होता है।
पाचन को बढ़ावा दें
सी बकथॉर्न फाइबर से भरपूर होता है, जो आपके पाचन को बेहतर रखता है और मल त्याग को आसान बनाता है। यह इन बच्चों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिन्हें अक्सर कब्ज और पाचन से जुड़ी समस्या होती है।
आंखों को हेल्दी बनाए
सी बकथॉर्न बीट-कैरोटीन से भरपूर होता है, जो आपके बच्चों की आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। इसका सेवन आंखों में होने वाले सूखेपन और थकान जैसी समस्याओं को रोकने और आंखों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या सिरप में मौजूद चीनी बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है? डॉक्टर से जानें
बच्चों को सी बकथॉर्न कैसे दें?
बच्चों को आप सी बकथॉर्न कई तरीके से खिला सकते हैं जैसे-
- सी बकथॉर्न जूस: सी बकथॉर्न जूस को आप पानी, नारियल पानी या सेब और संतरे के जूस में मिलाकर अपने बच्चे को पिला सकते हैं।
- स्मूदी:सी बकथॉर्न के पल्प या जूस को आप केले, आम या बेरी जैसे फलों के साथ स्मूदी में मिलाकर दे सकते हैं। इसे दही या दूध के साथ मिलाकर पीने से इसका तीखापन कम होता है और पोषक तत्व भी बढ़ता है।
इन बातों का रखें ध्यान
- किसी भी तरह की एलर्जी, जैसे कि चकत्ते, रैशेज, पेट खराब होने या सांस लेने में समस्या से बचने के लिए आप बच्चे को ये कम मात्रा में देना शुरू करें।
- अगर आपके बच्चे को एलर्जी या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्याएं हैं तो सी बकथॉर्न देने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।
- इसके पोषक तत्वों के फायदे को जानते हुए बच्चों को इसे ज्यादा मात्रा में देने से बचें, ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से बचाया जा सके।
निष्कर्ष
सी बकथॉर्न एक सुपरफूड है, जो बच्चों के सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके सेवन से बच्चों की इम्यूनिटी बूस्ट होती है और स्किन से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिल सकता है। लेकिन, बच्चों को इसे सीमित मात्रा में देने की कोशिश करें और हमेशा उनकी डाइट में कोई नया फूड शामिल करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।
Image Credit: Freepik