Doctor Verified

क्या सिरप में मौजूद चीनी बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है? डॉक्टर से जानें

बच्चे अक्सर दवाई खाने में अनाकानी करते हैं। ऐसे में बच्चों की दवाओं में मिठास के लिए शुगर का इस्तेमाल किया जाता है। आगे जानते हैं कि क्या सिरप में मौजूद शुगर बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सिरप में मौजूद चीनी बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है? डॉक्टर से जानें

आपने इस बात नोटिस किया होगा कि बच्चे अक्सर दवा खाने के लिए आनाकानी करते हैं। दरअसल, बच्चे दवा से ज्यादा उसके टेस्ट को नापंसद करते है। दवाओं और सिरप का कसैला और कड़ावा स्वाद बच्चों को पंसद नहीं होता है। जिसकी वजह से बच्चों को जब दवा या सिरप दी जाती है तो वह उल्टी कर देते हैं या पीने की इच्छा जाहिर नहीं करते हैं। बच्चों की इस आदत के चलते ही उनको दिए जाने वाले सिरप में शुगर का उपयोग किया जाता है। ऐसे में लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि एक्सपर्ट्स जब बच्चे को शुगर न देने की सलाह देते हैं, तो वह सिरप में शुगर को क्यों मिलाया जाता है? इस प्रश्न का जवाब पीडियाट्रिक्स एमडी डॉ रोहित भारद्वाज से जानते हैं कि क्या बच्चों के सिरप में मौजूद शुगर फ्लेवर हानिकारक हो सकता है? 

दवाओं में शुगर क्यों मिक्स की जाती है? - Why sugar mixed in medicines?

बच्चों के सिपर में फ्लेवर शुगर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसीलिए किया जाता है क्योंकि इसका टेस्ट बेहतर किया जाता है। डॉ. रोहित भारद्वाज ने अपने सोशल अकाउंट पर बताया है कि बच्चों के सिरप में फ्लेवर शुगर क्यों मिक्स की जाती है और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं? इस पर उन्होंने बताया कि बच्चे अक्सर कड़वी या बेस्वाद दवाएं लेने से कतराते हैं। दरअसल, कुछ एंटीबायोटिक्स बेहद कड़वे होते है, इसलिए उनमें शुक्रॉस मिक्स किये जाते हैं जिससे वे आसानी से इन दवाओं और सिरप को ले सकें। इसके अलावा, कुछ शुगर सोरबिटोल और ओसमोटिक प्रभाव बनाते हैं, जिससे दवाओं का अवशोषण बेहतर होता है। इसके अलावा, हाई शुगर होने की वजह से दवाओं में बैक्टीरिया उत्पन्न होने का खतरा कम होता है। जिससे दवाओं और सिरप की  सेल्फ लाइफ बढ़ती है। इससके साथ ही,  शुगर शरीर को एनर्जी प्रदान करती है, जिससे बीमार बच्चों को कुछ हद तक लाभ मिल सकता है।

sugar-given-in-medicine-harmful-for-children-in

क्या दवाओं और सिरप में मौजूद शुगर बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है? - Is The Sugar Given In Medicines Harmful For Children In Hindi

डॉक्टर बतात हैं कि पीडियाट्रिक्स के द्वारा बच्चों की दी जाने वाली दवाओं और सिपर से किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है। लेकिन, बच्चों को इन दवाओं की आदत नहीं लगानी चाहिए। यदि, बच्चा कुछ सिपर को पीने की जिद करता है तो ऐसे में अभिभावक को कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। 

  • बच्चों को दवा देने का बाद कुल्ला अवश्य कराएं। 
  • कुछ बच्चों को मीठी दवाओं से दांतों में कैविटी की समस्या भी हो सकती है। 
  • इसके साथ ही, कुछ बच्चों में पाचन संबंधी समस्या भी देखने को मिल सकती है। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों में ग्रोथ हार्मोन की कमी में दिखाई देते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानें इसके कारण

यदि, दवा देने के बाद बच्चों में किसी तरह की कोई समस्या दिखाई देती है तो ऐसे में आप तुरंत दवा बंद कर, डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही, खुद से बच्चे के किसी भी तरह की दवा न दें। वहीं, अगर आपका बच्चा स्वस्थ होने पर भी किसी दवा को खाने की जिद करें तो उसे वह दवा न दें  और उस दवा को बच्चे की पहुंच से दूर रखें। दवाओं में मौजूद फ्लेवर शुगर बच्चों के लिए किसी तरह से हानिकारक नहीं होती है। अगर, बच्चे को जन्म से ही डायबिटीज की समस्या है तो इस स्थिति को डॉकटर के साथ अवश्य साझां करें।

Read Next

बच्चों में दौरे पड़ने की वजह हो सकता है हेमोरेजिक स्ट्रोक, जानें इसके कारण

Disclaimer