Doctor Verified

दांतों की कैविटी को लंबे समय तक न करें नजरअंदाज, वरना हो सकती हैं ये 5 समस्‍याएं

दांतों में सड़न होने या दांत खराब होने को ही हम डेंटल कैव‍िटी कहते हैं। यह समस्‍या कई अन्‍य शारीर‍िक समस्‍याओं की जड़ बन जाती है। जानें इसके नुकसान। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दांतों की कैविटी को लंबे समय तक न करें नजरअंदाज, वरना हो सकती हैं ये 5 समस्‍याएं


Side Effects of Untreated Oral Cavity: अगर आपका दांत खराब हो गया है या उसमें कैव‍िटी है, तो गर्म-ठंडा खाने या कुछ भी चबाते समय दांत में दर्द महसूस होगा। कैव‍िटी होने पर कुछ भी खाने में असहज महसूस होता है। कैविटी के क्षेत्र में सूजन या गर्मी की अनुभूति भी हो सकती है। डेंटल कैविटी के कारण दांतों की ऊपरी परत कमजोर होने लगती है और दांतों के भीतर दरारें बनने लगती हैं। जो लोग ज्‍यादा तेल या चीनी युक्‍त पदार्थों का सेवन करते हैं, उनके दांतों में कैव‍िटी जल्‍दी हो जाती है। दांतों की देखभाल न करना, दांत को ठीक से साफ न करना और डेंटल चेकअप न करवाने के कारण भी डेंटल कैव‍िटी हो सकती है। डेंटल कैव‍िटी के कारण अन्‍य शारीर‍िक समस्‍याएं भी शुरू हो जाती हैं। अगर आप लंबे समय पर दांत की सड़न का इलाज नहीं करवाएंगे, तो शरीर में अन्‍य बीमार‍ियां जन्‍म लेने लगेंगी। ऐसी ही 5 समस्‍याओं के बारे में आगे बात करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के इन्‍द‍िरा नगर में स्‍थ‍ित शेखर डेंटल क्‍लीन‍िक के डॉ अनुभव श्रीवास्‍तव से बात की।

side effects of untreated oral cavity

1. डाइजेशन खराब हो सकता है- Oral Cavity Cause Bad Digestion 

अगर आप ओरल कैव‍िटी का इलाज नहीं करवाएंगे, तो खाने को ठीक से चबाए ब‍िना ही वह पेट में चला जाएगा। इस वजह से पेट में बदहजमी या अपच की समस्‍या हो सकती है। ओरल कैव‍िटी के कारण खाना ठीक से चबाया नहीं जाता और खाने के न्‍यूट्र‍िएंट्स शरीर को नहीं म‍िल पाते हैं। 

2. रेस्पिरेटरी इन्‍फेक्‍शन हो सकता है- Oral Cavity Cause Respiratory Infection

ओरल कैव‍िटी का इलाज न करवाने से रेस्पिरेटरी इन्‍फेक्‍शन जैसे क‍ि न‍िमोन‍िया हो सकता है। ज‍िन लोगों को सांस की समस्‍या होती है या ज‍िनकी इम्‍यून‍िटी कमजोर होती है, उनके ल‍िए ओरल कैव‍िटी एक बड़ी मुसीबत बन सकती है।  

इसे भी पढ़ें- अक्‍ल दाढ़ न‍िकलवाने के बाद दांतों को साफ कैसे रखें? डॉक्‍टर से जानें

3. कार्डियोवैस्कुलर ड‍िजीज हो सकते हैं- Oral Cavity Cause Cardiovascular Disease

ओरल कैव‍िटी के कारण कार्डियोवैस्कुलर ड‍िजीज का खतरा बढ़ जाता है। कैव‍िटी के कारण मसूड़ों की समस्‍या होती है और इससे कार्डियोवैस्कुलर ड‍िजीज जैसे हार्ट अटैक या स्‍ट्रोक हो सकता है। मुंह के जर‍िए बैक्‍टीर‍िया ब्‍लडस्‍ट्रीम में प्रवेश कर सकता है और बीमार‍ियों का कारण बनता है।       

4. ओरल कैव‍िटी के कारण दांत टूट सकता है- Oral Cavity Cause Tooth Loss

दांत में कैव‍िटी जब बढ़ने लगती है, तो दांत टूट सकता है। दांत टूटने के कारण बोलने और खाना चबाने में समस्‍या हो सकती है। दांत में कैव‍िटी के कारण दर्द होता है। ओरल कैव‍िटी के कारण मसूड़े की बीमार‍ियां जैसे जिंजिवाइटिस या पेरियोडोंटाइटिस भी हो सकती हैं। 

5. प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं- Oral Cavity Cause Pregnancy Related Problems 

डेंटल कैव‍िटी के कारण प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं। नेशनल इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ हेल्‍थ के मुताब‍िक, अगर आप गर्भवती हैं और ओरल कैव‍िटी का इलाज नहीं करवाया है, तो प्रीटर्म ड‍िलीवरी, लो बर्थ वेट और प्रीएक्लेम्पसिया जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। हार्मोनल बदलाव के कारण मसूड़ों में जल्‍दी इन्‍फेक्‍शन हो जाता है और ये सभी समस्‍याएं हो सकती हैं।    

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

दिल की बीमारी Aortic Aneurysm के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं रजनीकांत, जानें इस बीमारी के बारे में

Disclaimer