Doctor Verified

दांतों में दरार भरने के लिए कंपोजिट फिलिंग कराना चाहते हैं, तो जान लें इसके फायदे और नुकसान

Teeth Composite Fillings Benefits And Side Effects in Hindi: दांतों में सड़न होने या कीड़े लगने के कारण दांत खोखले हो जाते हैं, जिसे भरने के लिए कंपोजिट फिलिंग कराया जाता है, आइए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान 
  • SHARE
  • FOLLOW
दांतों में दरार भरने के लिए कंपोजिट फिलिंग कराना चाहते हैं, तो जान लें इसके फायदे और नुकसान


Teeth Composite Fillings Benefits And Side Effects in Hindi: दांतों को स्वस्थ रखने के लिए सही डेंटल केयर बहुत जरूरी होता है। दांतों की सही देखभाल की मदद से दांतों में होने वाली सड़न, दर्द और अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। लेकिन, आज के समय में खराब डाइट और बहुत ज्यादा मीठा खाने के कारण दांतों में कीड़े लगने, सड़न होने या अन्य समस्याएं बढ़ जाती है, जिससे बचाव के लिए दांतों की देखभाल जरूरी है। लेकिन, अगर किसी भी कारण आपके दांतों में सड़न या दरार आती है तो आप कंपोजिट फिलिंग की मदद से आपने दांतों को दोबारा भर सकते हैं और दांतों से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। लेकिन कंपोजिट फिलिंग के क्या फायदे और नुकसान हैं (what are the benefits and side effects of composite filling) और यह कितने समय तक रहती है, आइए गुरुग्राम के पारस हेल्थ के डेंटिस्ट एचओडी डॉ. सगीर अजाज (Dr. Saghir Ajaz, HOD Dentistry, Paras Health, Gurugram) से जानते हैं-

कंपोजिट फिलिंग के क्या फायदे हैं? - What Are The Benefits of Composite Fillings in Hindi?

डॉ. सगीर अजाज के अनुसार, कंपोजिट फिलिंग कई तरीकों से आपके दांतों के लिए फायदेमंद होती है। यह ट्रीटमेंट दांतों के स्ट्रेक्चर को ठीक करने में मदद करती है, जिससे दांत ज्यादा मजबूत बनते हैं। अमलगम फिलिंग के विपरीत, कम्पोजिट फिलिंग में हेल्दी दांतों की चीजों को कम से कम हटाने की जरूरत पड़ती है, जिससे आपके नेचुरल दांत को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा, कंपोजिट फिलिंग टिकाऊ होती हैं और इन्हें छोटे और बड़े दोनों तरह के कैविटी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही, कंपोजिट फिलिंग दांतों में सड़न और दरार जैसी समस्याओं को ठीक करने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: Tooth Filling: दांतों में फिलिंग करवाने के बाद हो रहा है दर्द, तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Composite Fillings Benefits And Side Effects

कंपोजिट फिलिंग के साइड इफेक्ट्स क्या हैं? - What Are The Side Effects of Composite Filling in Hindi?

डॉ. सगीर अजाज का कहना है कि, कंपोजिट फिलिंग आम तौर पर सुरक्षित होती है, लेकिन कुछ लोगों में इसके साइड इफेक्ट्स भी नजर आ सकते हैं। कंपोजित फिलिंग कराने के बाद कुछ मरीजों में अस्थायी तौर पर गर्म या ठंडे तापमान से सेंसिटिवीटी की समस्या हो सकती है। कुछ मामलों में कंपोजित फिलिंग ट्रीटमेंट के बाद आसपास के मसूड़ों को टिशू में एलर्जी या जलन की समस्या (side effects of composite filling) भी हो सकती है. लेकिन ये बहुत कम लोगों में देखा जाता है। इसके अलावा, ट्रीटमेंट के दौरान कंपोजित सामग्री थोड़ी सिकुड़ भी सकती है, जिससे फिलिंग और दांत के बीच थोड़ी-थोड़ी दूरी आ सकती है। हालांकि ये सभी साइड इफेक्ट्स असामान्य है और सही डेंटल केयर की मदद से इन्हें कम किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: दांतों में फिलिंग करवाने के हो सकते हैं ये 4 नुकसान, जरूर बरतें सावधानी

कम्पोजिट फिलिंग कितने समय तक चलती है? - How Long Do Composite Fillings Last in Hindi?

कम्पोजिट फिलिंग की उम्र आम तौर पर 5 से 10 साल तक होती है। इसके अलावा, कम्पोजित फिलिंग कितने समय तक चलेगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि, फिलिंग का आकार, मुंह में जगह और मरीज का ओरल हेल्थ कैसा है। ज्यादा दबाव वाले क्षेत्रों, जैसे कि दाढ़, में फिलिंग चबाने के प्रेशर के कारण ज्यादा तेजी से घिस सकती है। लेकिन, रेगुलर डेंटल चेकअप, सही ब्रशिंग औऱ फ्लॉसिंग की मदद से कम्पोजित फिलिंग का सही से ध्यान रखा जा सकता है।

निष्कर्ष

कंपोजिट फिलिंग दांतों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है, जिससे दांत ज्यादा मजबूत होता है। लेकिन, कुछ लोगों कों कंपोजिट फिलिंग के बाद कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सही डेंटल केयर की मदद से उन समस्याओं से बचाव संभव है।
Image Credit: Freepik

Read Next

सांस लेने में आती है अजीब सी बदबू? डॉक्टर से जानें वजह और बचाव के उपाय

Disclaimer